Skip to main content

भाजपा किसान मोर्चा मध्यप्रदेश की बैठक संपन्न

भाजपा किसान मोर्चा मध्यप्रदेश की बैठक संपन्न

खुली शिकायत न्यूज़ 

प्राकृतिक खेती को लेकर होगा सेमिनार

16 दिसंबर को करेंगे प्रधानमंत्री कार्यक्रम को संबोधित

मंडल स्तर तक किसान मोर्चा के पदाधिकारी किसानों के साथ सुनेगे कार्यक्रम को : 

प्राकृतिक खेती को लेकर तीन दिवसीय कृषि सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है जो कि 14 15 16 दिसंबर को आनंद गुजरात आयोजित में होगा । कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक कृषि अर्थशास्त्री एवं उन्नतशील किसानों के साथ भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे । कार्यक्रम को देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा मध्यप्रदेश की वर्चुअल मीटिंग संपन्न हुई ।  जिसमें भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने मीटिंग में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 16 दिसंबर को माननीय प्रधानमंत्री जी किसानों को संबोधित करेंगे। जिसे मंडल स्तर तक किसानों के साथ कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम को सुनते हुए प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन प्राप्त करना है । जिसके लिए विधिवत योजना बनाई गई । इस अवसर पर मध्य प्रदेश के किसान मोर्चा के प्रभारी शरदेंदु तिवारी , भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री एवं मध्य प्रदेश के प्रभारी अनिल सुखदेव राव बोंडे का दर्शन प्राप्त हुआ। बैठक में किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंसी लाल जी गुर्जर राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य दयाराम धाकड़ सहित किसान मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्षों की उपस्थिति रही । आभार अवनेन्द्र पटेरिया जी ने किया।

Comments

  1. Ye hamari mehnat se ugaya huaa anaaj 2 rupe kilo bechna band kar do.. hame majdoor nai milte... Dena hi hai to bol do hafte me 2 din kisaan ke yaha kaam karke aao fir milega .free ka anaaj...


    Kisaan ki kahi koi value nai bachi hai.

    ReplyDelete
  2. Samarthan mulya par dhaan kharidi kendra 35.40km door kyu jab pas me 10km par uparjan kendra he.mahoday kisano ki iss samasya ko sanjyan me le.

    ReplyDelete
    Replies
    1. जनकारी पूरी प्रेषित करे व्हाटसअप 7000735678 पर

      Delete
    2. जनकारी पूरी प्रेषित करे व्हाटसअप 7000735678 पर

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

भोपाल / सरकार ने आईएएस अफसरों से मांगी प्रॉपर्टी की जानकारी

भोपाल /  सरकार ने आईएएस अफसरों से मांगी प्रॉपर्टी की जानकारी भोपाल।  राज्य सरकार ने आईएएस अफसरों से 31 जनवरी 2020 तक प्रॉपर्टी की जानकारी मांगी है। केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने आईएएस अफसरों के लिए प्रॉपर्टी की जानकारी देने के लिए राज्य सरकारों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है। इसी तारतम्य में राज्य सरकार ने यह निर्देश जारी किए हैं। केंद्र के पत्र के अनुसार अखिल भारतीय सेवा के अफसरों को 2019 की अचल संपत्ति का ब्योरा 1 जनवरी 2020 से 31 जनवरी 2020 के बीच देना होगा। कार्मिक प्रशिक्षण मंत्रालय के पत्र में कहा है कि प्राय: अखिल भारतीय सेवा के अफसरों द्वारा अचल संपत्ति के दिए जाने वाले विवरण में कमियां देखी गई हैं। इनमें अधिकारियों ने अचल संपत्ति के विवरण में संवर्ग और आवंटित वर्ष की जानकारी नहीं दी। संपत्ति का पूरा पता नहीं दिया। ग्राम तहसील एवं जिले की जानकारी नहीं दी। यह है नियम अखिल भारतीय सेवा (आचरण) नियम, 1968 के नियम 16(2) के तहत अखिल भारतीय सेवा के अफसरों को अचल संपत्तियों यानी जमीन-जायदाद, मकान आदि के बारे में जानकारी देना होता है, जिसे इमोवेबल प्रॉपर्टी रिटर्न कहते ...

मध्यप्रदेश MP BOARD- त्रैमासिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी

खुली शिकायत न्यूज़ मध्य प्रदेश भोपाल । जैसा कि अक्सर होता है, शिक्षा विभाग के आदेशों में कोई ना कोई गड़बड़ी निकल ही आती है। परीक्षा एक गंभीर विषय है और टाइम टेबल सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जारी किया जाता है परंतु लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त अभय वर्मा ने त्रैमासिक परीक्षा को शायद गंभीरता से नहीं लिया। नतीजा, टाइम टेबल में संशोधन जारी किया गया है। दिनांक 14 सितंबर 2021 की तारीख में क्रमांक 2526 के माध्यम से संशोधन की सूचना जारी करते हुए अभय वर्मा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश शासन ने बताया है कि शिक्षा सत्र 2021-22 की हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी त्रैमासिक परीक्षा की समय सारणी जारी की गई थी। कोविड-19 गाइडलाइन के संदर्भ में परीक्षा कक्ष में विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था हेतु कतिपय जिलों द्वारा कक्षा 9 एवं कक्षा 10 की परीक्षा अलग-अलग पाली में कराने का अनुरोध किया गया है। उपरोक्त के प्रकाश में कक्षा 9 एवं कक्षा 11 की परीक्षा का समय प्रातः 10:30 से दोपहर 1:00 बजे तक तथा कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की परीक्षा का समय दोपहर 1:30 बजे से 4:00 बजे रखा गया है।

सुहाग का पर्व हरतालिका तीज कल…. जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

#खुली शिकायत न्यूज़ सुहाग का पर्व हरतालिका तीज कल…. जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि हरतालिका तीज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है. हरतालिका तीज को तीजा के नाम से भी जाना जाता है. इस बार हरतालिका तीज 9 सितंबर को पड़ रहा है यानी कल. इसे सुहाग का पर्व भी कहते हैं. पति की लंबी उम्र स्वास्थ्य के लिए सुहागिन निर्जल निराहार रहकर इस पर्व को करती है. इस दिन भगवान शिव माता पार्वती की पूजा की जाती है. 24 घंटे सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत करती हैं. कहा जाता है कि हरतालिका तीज के दिन भगवान शिव माता पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था. माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तप किया था. इस तप को देखकर भगवान शिव ने उन्हें दर्शन दिए माता पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया. तभी से मनचाहे पति की इच्छा लंबी आयु के लिए हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. हरतालिका तीज में महिलाएं दिन भर उपवास रखती हुई शाम को प्रदोष काल में पूजा करती हैं. भगवान शिव, मां पार्वती भगवान गणेश की बालू या फिर मिट्टी की प्रतिमा बनाया जाता है. पूजा के जगह पर चौक पूरा कर उसे फूलों से सजाए एक चौ...