थाना कोतवाली🚔की अहम भूमिका वाहन चोरों के लिए
*थाना कोतवाली पुलिस ने शातिर वाहन चोर व जिला बदर बदमाश को रंगे हाथो वाहन चोरी करते हुए धर दबोचा, 2 वाहन बरामद*
• पल्सर-150 व यूनीकार्न कीमती करीबन 115000 रुपये का मशरूका व 01 खटकेदार छुरी वरामद किया गया ।
• आरोपी दानिश उर्फ अजहरउद्दीन व मोह.यूसुफ खांन के विरूद्द कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है ।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे थाना कोतवाली भोपाल मे थाना कोतवाली भोपाल का निगरानी बदमाश दानिश उर्फ अजहरउद्दीन पूर्व से जिला बदर था जिसे वाहन चोरी करते हुये मय खटकेदार छुरी के रंगे हाथो पकडा गया है।
*घटना का विवरण -* दिनांक 08.12.2021 को मुखबिर सूचना पर थाना क्षेत्र का जिला बदर का आरोपी दानिश उर्फ अजहरउद्दीन को इमामीगेट भोपाल से वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन पर जिला बदर के आदेश का उल्लंघन करने से पकङा गया । आऱोपी की तालाशी मे आरोपी के कब्जे से एक खटकेदार छुरी जप्त की गयी तथा आरोपी द्वारा पूंछताछ पर 02 मोटरसाईकिल चोरी करना स्वीकार किया गया ।
बदमाश दानिश उर्फ अजहउद्दीन के विरूद्द अप.क्र.337/21 धारा-14,15 म.प्र.राज्य सुरक्षा अधि. एव 25 आर्म्स एक्ट का कायम किया गया बाद आरोपी के मेमो के आधार पर आरोपी के साथी आरोपी युसूफ खान के घर से चोरी की 02 मोटर साईकिल कीमती करीबन 1,15,000/- रूपये की धारा-41(1-4) जाफो, 379 भादवि जप्त की जाकर प्रकरण पंजीबध्द विवेचना मे लिया गया है, तथा जप्तशुदा मोटरसाईकिल को संबंधित थाना को वैधानिक कार्यवाही करने हेतु सूचना दी गयी ।
*नाम आरोपीगण:-*
01. दानिश उर्फ अजहरउद्दीन पिता स्व.वसीम फारूखी उम्र 27 साल निवासी म.न.42 पठार वाली गली गली न 01 जीपीओ के पीछे इमामीगेट भोपाल 02. युसूफ खान पिता मो. हबीब खान उम्र 20 साल निवासी म.न.29 बीडीए कालोनी कोहेफिजा भोपाल
*सराहनीय भूमिका-* का.निरी.कर्ण सिंह, का.उनि जितेन्द्र केवट, उनि सुनील कुमार, प्रआर राजेश पाल, आर.-665 शरद यादव, आर.-2973 आजाद सिंह के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया ।
आरोपी दानिस उर्फ अजहरउद्दीन का
आपराधिक रिकार्ड
क्रं. अप.क्र. धारा थाना
1 25/09 294,323,506 ,324 ,452,34,325 ipc कोतवाली
2 20/10 457,380 ipc कोतवाली
3 260/10 392,34 ipc कोतवाली
4 16/12 379 ipc शाहजानाबाद
5 178/14 379 ipc तलैया
6 219/14 379 ipc शाहजानाबाद
7 289/14 379 ipc जहांगीराबाद
8 343/14 379 ipc कोतवाली सीहोर
9 342/14 379 ipc कोतवाली सीहोर
10 192/14 379 ipc कोतवाली
11 355/14 25 आर्म्स एक्ट तलैया
12 04/17 379 ipc कोतवाली
13 16-Apr 41(1-4) /379 भादवि शाहपुरा
14 302/17 379 ipc शाहजानाबाद
15 312/17 379 ipc शाहजानाबाद
16 314/17 379 ipc शाहजानाबाद
17 17-Apr 41(1-4) /379 भादवि शाहजानाबाद
18 180/17 294,427,323,506,34 ipc कोतवाली
19 13/14 457,380 भादवि तलैया
20 146/14 25 आम्स एक्ट तलैया
21 177/14 379, 34 भादवि तलैया
22 38/15 380 भादवि तलैया
23 143/15 379भादवि तलैया
24 228/15 8,20 एनडीपीसी तलैया
25 440/15 25 आम्स एक्ट तलैया
26 285/16 379 भादवि तलैया
27 290/16 25 आम्स एक्ट तलैया
28 252/17 379 भादवि तलैया
29 567/19 25 आम्स एक्ट हनुमानगंज
30 435/2020 294,323,327,506,34 भादवि कोतवाली
31 05/21 41(1/4) जाफौ./379 भादवि. क्राईम ब्रान्च
32 337/21 14,15 म.प्र.राज्य सुरक्षा अधि.25 आर्म्स एक्ट कोतवाली
33 02/21 41(1-4),379 भादवि कोतवाली

Comments
Post a Comment