रायसेन// खुली शिकायत न्यूज़ ,,गैरतगंज अनुविभागिय कार्यालय में SDM एवं उनके दो सहयोगी OSD एवं आपरेटर को कल साम को लोक आयुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकडा
गैरतगंज अनुविभागिय कार्यालय में SDM एवं उनके दो सहयोगी OSD एवं आपरेटर को कल साम को लोक आयुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकडा
ग्राम गुंदरही के निवासी तनवीर पटेल के द्वारा ग्राम अगरिया कलां में गिटटी क्रेशर लगाने के लिए आबेदन किया था लेकिन उपरोक्तों के द्वारा एक लाख रुपये की मांग की थी लेकिन पचास हजार में मामला सैट करके काम किया जा रहा था ।
लोक आयुक्त टीम के अधिकारी प्रेसवार्ता करते हुए।
खुली शिकायत न्यूज़ गेरतगंज रायसेन

Comments
Post a Comment