खुली शिकायत न्यूज़ , यातायात पुलिस, भोपाल🚔
*मेट्रो बस के बेहतर संचालन व यातायात प्रबंधन के मद्देनजर BCCL के चालक, परिचालक एवं प्वाइंटरों की संयुक्त बैठक*
यातायात दुरुस्तीकरण के मद्देनजर विगत दिवस ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी सर्विलांस के माध्यम से पुराने शहर के मुख्य चौराहे/तिराहे पर ट्रैफिक के दबाव के कारणों के अध्ययन में एक कारण मेट्रो बसों का चौराहों-तिराहों पर ही सवारी उतारने चढ़ाने का गलत तरीका भी पाया गया था।
इसी क्रम में आज बीसीसीएल कार्यालय के सभागार में बीसीसीएल की मेट्रो बसों के चालक,परिचालक, प्वाइंटर तथा उनके कार्यकारी अधिकारियों की एक कार्यशाला आयोजित की गई।
इस कार्यशाला में बसों के संचालन में किस तरह सहयोग करें की ट्रैफिक सुगमता से चल सके। इस कार्यशाला में चालक परिचालकों द्वारा शपथ ली गई कि उन्हें बताई गई दिशानिर्देशों का वे पालन करेंगे।
इस कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री संदीप दीक्षित, सहायक पुलिस आयुक्त श्री मनोज खत्री बीसीसीएल के अधिकारीगण तथा करीब ढाई सौ चालक परिचालक एवं ज्वाइंटर सम्मिलित हुए
शिव नामदेव
खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल


Comments
Post a Comment