खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल, थाना अवधपुरी🚔*थाना अवधपुरी पुलिस ने पकडा वाहन चोर*
चोरी की वारदातों को रोकने एवं संपत्ति संबंधी अपराधों की पतारसी तथा बरामदगी एवं अवैध हथियारो की धरपकड हेतु वरिष्ठ अधिकारियो व्दारा समुचित दिशा निर्देश दिये गये है ।
दिनांक 27.12.2021 फरियादी खुशीलाल पिता स्व. शंकर लाल उम्र 40 साल निवासी मकान नम्बर 128 गोपाल नगर दुर्गा मंदिर के सामने पिपलानी भोपाल ने थाना आकर रिपोर्ट किया था कि श्रीराम परिसर के सामने से मेरी मोटर सायकिल हीरो होण्डा स्प्लेन्डर नम्बर MP 04 MN 7560 ब्लेक नीले कलर कि खडा किया था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 429/2021 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
विवेचना के दौरान आज दिनांक 29.12.2021 को चोरी गयी मोटर सायकिल आरोपी गिरधारी लाल पिता मंशा बसोड उम्र 27 साल निवासी ग्राम डेडोगरा तहसील पटेरा जिला दमोह के कब्जे से चोरी गयी मोटर सायकिल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।
उक्त कार्यवाही मे- सहायक पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस गोविन्दपुरा भोपाल श्री राकेश श्रीवास्तव के नेतृत्व मे पुलिस टीम थाना प्रभारी उनि विजय त्रिपाठी थाना अवधपुरी भोपाल, उनि रामकुमार प्रजापति, प्रआर.396 रामेश्वर सिंह व आर.2647 विनय शर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।

Comments
Post a Comment