खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल
, भोपाल पुलिस🚔
*नवागत पुलिस उपायुक्त मुख्यालय ने कार्यायलीन स्टॉफ से परिचयात्मक भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं*
नवीन कमिश्नर कार्यालय के भवन में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय की समस्त कार्यायलीन शाखाओं के आगमन पर नवागत पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्री विनीत कपूर द्वारा आज शाम नए पुलिस कंट्रोल रूम में कार्यायलीन स्टॉफ से परिचयात्मक भेंट की गई एवं नई कमिश्नर प्रणाली में आने वाली समस्त चुनौतियों से अवगत कराया गया तथा सभी शाखाओं में कार्यरत स्टॉफ को अपना कार्य अत्यंत लगन व मेहनत से करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं कार्यायलीन कार्रवाइयों की रूपरेखा तय की गई तथा स्टॉफ को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री कपूर ने स्टॉफ को संबोधित करते हुए बताया कि नवगठित पुलिस व्यवस्था के अंतर्गत नवीन पुलिस कमिश्नर कार्यालय में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय की समस्त शाखाओं एवं लिपिकों का नई कमिश्नर प्रणाली के अंतर्गत समावेशीकरण कर स्थानांतरण व स्थापन की कार्रवाई पूर्ण हो चुकी है तथा पुराना सचिवालय स्थित डीआईजी कार्यालय एवं पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कार्यालय में देहात आईजी के कार्यालय के कार्य से सम्बंधी स्टॉफ का कार्य निर्धारण प्रारम्भ हो चुका है।


Comments
Post a Comment