प्रेस नोट, भोपाल पुलिस🚔
*25 पुलिस एक्ट में जप्त 105 दो पहिया वाहनों की नीलामी की करवाई सम्पन्न*
भोपाल पुलिस द्वारा लगभग 2 वर्षों से
भोपाल जिले के समस्त थाना में कई वर्षों 25 पुलिस एक्ट में जप्तसुदा पुराने वाहन के निकाल की प्रक्रिया निरंतर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन की जा रही हैं, जिसमें अभी तक कुल 1992 दो व चार पहिया वाहनो की नीलामी की कार्रवाई की गई है, जो कई वर्षों से थाना प्रांगण में रखे हुए थे एवं यह कार्रवाई निरंतर जारी है। जिससे अभी तक लगभग 46 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।
दिनांक 08/12/21 को भी पुलिस विभाग एवं आबकारी विभाग द्वारा जप्त किए गए वाहनो की नीलामी कार्रवाई करवाई गई थी। इसी तरह आज दिनाँक 17 दिसम्बर को थाना मिसरोद में कई वर्षों से रखे वाहनों का निकाल किया गया।
उक्त नीलामी कार्यवाही में SDM kolar व तहसीलदार श्री ललित त्रिपाठी द्वारा सम्पन्न करवाई गई एवं पुलिस थानों में पुलिस एक्ट में खड़े लंबित वाहनों का निकाल की समस्त कार्रवाई विगत ब2 वर्षो से थाना अयोध्या नगर में पदस्थ प्रधान आरक्षक आशीष श्रीवास द्वारा की जा रही है एवं लग्न व मेहनत से सराहनीय कार्य कियाजा रहा है।
आज दिनांक 17 दिसम्बर को मिसरोद थाने में 25 पुलिस एक्ट में जप्त 105 दो पहिया वाहनों की नीलामी की कार्रवाई की गई, जिसमें 8 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।



Comments
Post a Comment