कुशाभाऊ ठाकरे एवं पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा की पुण्यतिथि पर ओबैदुल्लागंज में सुंदरकांड के पाठ आयोजन
कुशाभाऊ ठाकरे एवं पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा की पुण्यतिथि पर ओबैदुल्लागंज में सुंदरकांड के पाठ आयोजन
ओबैदुल्लागंज में सुंदरकांड के पाठ आयोजन
कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष
भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा की पुण्यतिथि पर ओबैदुल्लागंज जिला रायसेन में सुंदरकांड पाठ आयोजित किया गया । कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह सहित पार्टी के पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश मीणा सहित भारतीय जनता पार्टी के मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही । सुंदरकांड के पश्चात चौधरी दर्शन सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि श्रद्धेय ठाकरे जी एवं पटवा जी अपने कार्यों और विचारों के माध्यम से जन-जन के हृदय में विशिष्ट स्थान बनाया है। यह वर्ष कुशाभाऊ ठाकरे का जन्मशताब्दी वर्ष भी है । ऐसे में पार्टी ने इसे संगठन पर्व के रूप में मनाने का फैसला किया है। कुशाभाऊ ठाकरे के जन्म को 100 वर्ष पूरे होने पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में जन्मशताब्दी समारोह मनाया गया , जिसमें सभी जिले वर्चुअली जुड़ें प्रदेश के सभी मंडल और बूथ पर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय भोपाल में सुबह 9 बजे से सुंदरकांड का पाठ किया गया । बीजेपी प्रदेश कार्यालय में कुशाभाऊ ठाकरे के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई। प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पार्टी के पदाधिकारी समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहें। आज उनकी जयंती पर उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।

Comments
Post a Comment