खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल
भोपाल 18 दिसंबर 21
जनसंवेदना मानव सेवा में समर्पित संस्था द्वारा दूसरी बार जनसंवेदना सेवा केंद्र पर आधार कार्ड आयुष्मान कार्ड एवं श्रमिक कार्ड का 1 सप्ताह का शिविर दिनांक 20 दिसंबर से 28 दिसंबर 2021 तक समय 11:00 से 5:00 बजे तक लगाया जाएगा। आधार कार्ड केम्प केवल निराश्रित बेसहारा लावारिस लोगों के लिए लगाया जा रहा है जो कि फुटपाथ रेन बसेरा उपासना स्थल बस स्टैंड रेलवे स्टेशन चौराहा पर पड़े हुए लोगों के लिए है पहली बार केम्प में कम लोगों के आधार कार्ड बनने के कारण दूसरी बार पुनः लगाया जा रहा है जनसंवेदना सेवा केंद्र पर आधार कार्ड बनवाने वाले लोगों के फोटो खिंचवाने की व्यवस्था केंद्र पर की गई है। 11:00 से 5:00 के बीच में 1 दिन के अंदर 30 से 40 लोगों के आधार कार्ड अपडेट होते हैं इस कारण से प्रथम आओ प्रथम पाव के क्रम में 30 लोगों को टोकन दिए जाएंगे इसके साथ ही सरकार की योजना के तहत श्रमिक कार्ड भी एवं आयुष्मान कार्ड भी लोगों के बनाए जाएंगे इसमें जो प्राथमिकता के साथ दस्तावेज मांगे गए हैं वह दस्तावेज अपने साथ लाना अनिवार्य है। यह सूचना राधेश्याम अग्रवाल द्वारा दी गई है।
दिप्ती
9425130375
9131366029
खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल
सम्पादक
अनंन्त शिव नामदेव
भोपाल

Comments
Post a Comment