खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल
राष्ट्रीय महासचिव ने की किसान मोर्चा के कार्यों की सराहना
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के पश्चात दिल्ली स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय शोध संस्थान में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आदरणीय श्री कैलाश जी विजयवर्गीय से किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह की मुलाकात हुई । इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष के बीच संगठनात्मक विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई ! विजयवर्गीय ने कहा कि संगठन को मजबूत करना और सरकार की योजना जनता तक कैसे पहुंचे इसमें किसान मोर्चा की महती भूमिका बहुत आवश्यक है। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा मध्यप्रदेश द्वारा किए गए कार्यों से अवगत कराते हुए आगामी कार्य योजना बताया जिसमें गांवों में पार्टी की मौजूदगी बढ़ाने के मकसद से भाजपा किसान मोर्चा ग्राम पंचायत स्तर पर पदाधिकारियों की नियुक्ति करेगा । किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि किसान मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के निर्णय के अनुसार किसान मोर्चा के द्वारा ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में सदस्यों को नियुक्त करने की योजना बनाई है। यह फैसला रविवार को गुरुग्राम में हुई भाजपा किसान मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान आया । देश भर में 90 प्रतिशत प्रखंड में सांगठनिक ढांचा बनाने के बाद अब पंचायत स्तर तक विस्तार करने का समय आ गया है। भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक किसान मोर्चा टीम का गठन किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत में, किसान मोर्चा एक संयोजक और एक या दो सह-संयोजक की एक टीम बनाएगा। किसान मोर्चा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के किसान हितैषी योजनाओं से अवगत कराएगा । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आदरणीय श्री कैलाश जी विजयवर्गीय ने किसान मोर्चा के कार्यो की सराहना की।

Comments
Post a Comment