किसानों को पर्याप्त विद्युत प्रदाय से खेती की तस्वीर और बेहतर होगी : चौधरी दर्शन सिंह
विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रदुम सिंह तोमर से भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने होशंगाबाद भाजपा जिला प्रभारी माननीय राकेश जी जादोन राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ होशंगाबाद जिला अध्यक्ष एवं राज्य नियामक आयोग के सदस्य आदरणीय राकेश कुमार गौर सहित टीम के साथ मुलाकात की इस अवसर पर विधुत में आवश्यक सुधार एवंं नवीन विधुत सव स्टेशन के निर्माण के विषय में विस्तृत चर्चा हुई । कृषि क्षेत्र में ट्यूबेलों की संख्या बढ़ने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में सव स्टेशनों की क्षमता वृद्धि एवं नवीन सभी स्टेशनों के निर्माण की आवश्यकता बढ़ गई है। जिससे विधुत व्यवस्था मैं सुधार होगा और किसानों को पर्याप्त विद्युत मिल सकेगी जिससे खेती की तस्वीर और बेहतर होगी। ग्रामीण क्षेत्र में किसानों को पर्याप्त वोल्टेज के साथ बिजली उपलब्ध कराने के लिए सब स्टेशन का निर्माण किया जाना आवश्यक है। साथ ही किसानों को अनुदान पर ट्रांसफार्मर रखने एवं किसानों को कृषि कार्य के लिए कनेक्शन दिये जाने की विषय में विस्तृत चर्चा हुई इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ होशंगाबाद जिला मंत्री देवकीनंदन गौर डोलरिया ब्लॉक अध्यक्ष सुधीर गौर राहुल गौर सहित किसान प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

Comments
Post a Comment