यातायात पुलिस भोपाल द्वारा आज दिनांक 30.12.2021 को ट्रिनिटी काॅलेज, रायसेन रोड़ भोपाल में यातायात अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया गया।
खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल
बेहतर ट्रैफिक, बेहतर भोपाल सुरक्षा सहित सेवा
दिनांक 30.12.2021
यातायात पुलिस भोपाल द्वारा आज दिनांक 30.12.2021 को ट्रिनिटी काॅलेज, रायसेन रोड़ भोपाल में यातायात अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया गया।
प्रोग्राम मे यातायात नियमों की जानकारी से संबंधित वीडियों फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। इस कार्यक्रम मे सायबर क्राइम से संबंधित फ्राॅड के बारे काॅलेज के छात्र/छात्राओं को एसीपी सायबर क्राइम नीतू सिंह द्वारा जानकारी दी गई। छात्र/छात्राओं को वर्तमान में हो रहे सायबर संबंधी वित्तीय अपराध जैसे-जाॅब फ्राॅड, एडमिशन फ्राॅड, वर्क फ्राॅड एवं होम फ्राॅड, सोशल मीडिया फ्राॅड संबंधी जानकारी दी गई। छात्र/छा़त्राओं को इन फ्राॅड से कैसे बचा जाए इस संबंध में एसीपी सायबर क्राइम नीतू सिंह द्वारा अवगत कराया गया। कार्यक्रम में नवीन सिंटीजन काॅप ऐप के संबंध में सिटी सर्विलांस के निरीक्षक इरशाद अली एवं उपनिरीक्षक सुरभि शुक्ला द्वारा सभी छात्र/छात्राओं को अवगत कराया गया कि किस प्रकार उक्त ऐप्लीकेशन के माध्यम से आम जनता यातायात के समस्या के निराकरण हेतु पुलिस को सूचना दे सकती हैं।
यातायात नियमों से संबंधित जानकारी एसीपी ट्रैफिक सुशील तिवारी एवं एसीपी ट्रैफिक मनोज शर्मा द्वारा काॅलेज के छात्र/छात्राओं को दी गई। उक्त कार्यक्रम मे लगभग 250 छात्र/छात्राएं एवं काॅलेज स्टाफ उपस्थित थे।
इस कार्यशाला मे एसीपी नीतू सिंह, एसीपी सुशील तिवारी, एसीपी मनोज शर्मा, टीआई इरशाद अली, उनि. सुरभि शुक्ला तथा लगभग 250 काॅलेज के छात्र-छात्राएं एवं काॅलेज स्टाॅफ सम्मिलित हुए।
ट्रैफिक पुलिस, भोपाल



Comments
Post a Comment