खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल,,नववर्ष आगमन के मद्देनजर होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट व डीजे संचालकों की ली गई बैठक*
*नववर्ष आगमन के मद्देनजर होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट व डीजे संचालकों की ली गई बैठक*
नववर्ष आगमन/उत्सव के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में आज दिनांक 29/12/21 को शहर के सभी थाना क्षेत्रों मे व परिसर में होटल, ढाबा, लॉज, धर्मशाला, रेस्टोरेंट एवं डीजे संचालकों की मीटिंग ली गई। मीटिंग में वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार कोविड गाइडलाइन का पालन करने हेतु समझाइश दी गई एवं रात्रि कर्फ्यू 11:00 से सुबह 5:00 बजे तक किसी भी प्रकार का कार्यक्रम आदि संचालित नहीं किया जाएगा तथा डीजे पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा इस बारे में सभी को वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की एक-एक प्रति दी जाकर समझाइश दी गई।
सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में BD&DS टीम द्वारा आज बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन, मॉल आदि सार्वजनिक स्थानों व भीड़भाड़ वाली जगहों पर सघन चेकिंग की गई। थाना प्रभारी व स्टॉफ द्वारा थाना क्षेत्र के भीड़भाड़ व संवेदनशील इलाकों में पैदल भ्रमण किया जा रहा है साथ ही विभिन्न स्थानों व आउटर नाकों पर संदिग्ध वाहनों व लोगों की सघनता से चेकिंग की जा रही है तथा जन संवाद कर आमजनों से सभी धारा 144 crpc के नियमों का पालन करने हेतु समझाइश दी जा रही है।



Comments
Post a Comment