Khuli shikayat news खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल भोपाल पुलिस🚔 *भोपाल पुलिस में लंबे समय से सेवाएं दे रहे 10 अधिकारी/कर्मचारियों को सेवानिवृति के अवसर पर दी गई भावभीनी विदाई*
Khuli shikayat news
खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल
भोपाल पुलिस🚔
*भोपाल पुलिस में लंबे समय से सेवाएं दे रहे 10 अधिकारी/कर्मचारियों को सेवानिवृति के अवसर पर दी गई भावभीनी विदाई*
भोपाल पुलिस में लंबे समय से विभिन्न शाखाओं में सेवाएं दे रहे 10 अधिकारियों/कर्मचारियों को सेवा निवृत्ति के अवसर पुलिस कमिश्नर भोपाल श्री मकरंद देऊसकर द्वारा आज शाम नए पुलिस कंट्रोल रूम में पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया एवं शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सेवानिवृति की बधाई व स्वस्थ व सुखी जीवन की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री विनीत कपूर एवं एडिशनल DCP श्रीमती रश्मि मिश्रा, एडिशनल DCP मुख्यालय श्रीमति ऋचा चौबे, एससीपी एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों के परिवारजन मौजूद रहे।
पुलिस आयुक्त भोपाल श्री देऊसकर द्वारा सेवानिवृत्त सभी अधिकारी/कर्मचारी को संबोधित करते हुए उनके स्वस्थ व सुखी जीवन की शुभकामनाएं दी एवं अपने व परिवार के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने हेतु आग्रह किया गया। श्री देऊसकर द्वारा भोपाल पुलिस में विभिन्न शाखाओं में लंबे समय तक सेवाएं देने के लिए भोपाल पुलिस की ओर से आभार व्यक्त किया गया एवं कहा कि भविष्य में किसी भी प्रकार की आवश्यकता/परेशानी होने पर भोपाल पुलिस आपके परिवार की मदद के लिए हमेशा तैयार रहेगी।
सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं उनके परिजनों द्वारा भी सेवाकाल के दौरान हुए यादगार पल एवं अच्छे-बुरे अनुभव साझा किए एवं भोपाल पुलिस को धन्यवाद दिया गया।
सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारी:-
1- SI श्री नरेंद्र सिंह सोमवंशी- एमपीनगर
2-SI श्री कौशल सिंह चौहान-बिलखिरिया
3-SI श्री रईस अहमद खान- जहांगीराबाद
4- SI श्री रमेश कुमार मेहरा- रक्षित केंद्र
5- कार्य. SI श्री गंगाराम गुर्जर- बैरसिया
6- ASI श्री स्वामीदीन बैस- अयोध्या नगर
7- कार्य.ASI श्री तेजनारायण यादव-श्यामला हिल्स
8- कार्य. ASI श्री विजय प्राप्त सिंह-रक्षित केंद्र
9-HC श्री रामकिशन नोरिया-रक्षित केंद्र
10- कार्य.HC श्री राजेन्द्र कुमार-रक्षित केंद्र



Comments
Post a Comment