‘‘बेहतर ट्रैफिक
बेहतर भोपाल’’
खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल
भोपाल, दिनांक- 14 .12 .2021
*-ःःभोपाल शहर में ड्रोन कैमरे के माध्यम से यातायात व्यवस्था का संचालन:ः-*
यातायात पुलिस भोपाल द्वारा यातायात व्यस्ततम स्थानों पर व्यस्ततम समय में ड्रोन कैमरे के माध्यम से सुगम यातायात संचालन हेतु व्यवस्था की गयी है ।
प्रारंभिक चरण में बोर्ड आॅफिस चैराहा, 10 नम्बर मार्केट, न्यू मार्केट में व्यस्ततम समय में ड्रोन कैमरे के माध्यम से यातायात संचालन पर निगरानी रखी जाएगी। ड्रोन कैमरों से प्राप्त फीड का टैªफिक कण्ट्रोल एवं सिटी सर्विलांस में उपस्थित टीम द्वारा मानीटंरिग की जाएगी एवं यातायात के संचालन हेतु आवष्यक निर्देष दिए जाएंगे । टैªफिक व्यवस्था से जुड़े अधिकारीगण इस फीड को अपने मोबाईल पर देखकर मार्गदर्षन प्रदान कर सकेंगे ।
ट्रेफिक पुलिस, भोपाल
खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल
अनंन्त शिव नामदेव


Comments
Post a Comment