खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल ,,गोविन्दपुरा पुलिस ने बलात्कार के मामले में 12 वर्षो से फरार ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार*
खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल, थाना गोविन्दपुरा🚔
*गोविन्दपुरा पुलिस ने बलात्कार के मामले में 12 वर्षो से फरार ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार*
अपराधों की रोकथाम एवं फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत गोविन्दपुरा पुलिस ने बलात्कार के मामलें में 12 साल से फरार दस हजार रुपये के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है ।
थाना गोविन्दपुरा भोपाल के अपराध क्रमांक 636/2009 धारा 363, 366 376, 376(2) एन भादवि में विगत 12 वर्षों से फरार आरोपी *दिनेश सिंह कैथवास पिता स्वण् सुन्दर लाल कैथवास उम्र 35 वर्ष नि. 756 अजहर मौलाना के मकान के सामने मुस्कान टाकीज के पीछे गली क्रण् 02 गरम गड्डा थाना स्टेशन बजरिया* भोपाल को गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय पेश किया गया।
खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल

Comments
Post a Comment