*संस्कृति बचाओ मंच की दिग्विजय सिंह और मुनव्वर फारूकी को कड़ी चेतावनी अगर भोपाल में देवी देवताओं का अपमान करने वाले आए तो किया जाएगा कड़ा विरोध*
😡😡😡😡😡😡
*संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि दिग्विजय सिंह बुजुर्ग अवस्था के आते सठिया गए हैं और अब उनको यह ध्यान देना चाहिए कि बुढ़ापे को सुधारने के लिए वे राम भजन करें ना कि हमारे देवी देवताओं का अपमान करने वालों को खुला निमंत्रण देकर भोपाल में आमंत्रित करें। संस्कृति बचाओ मंच अगर मुनव्वर फारूकी भोपाल में आता है तो उसका कड़ा विरोध करेगा जिसकी की सारी जिम्मेदारी दिग्विजय सिंह की होगी दिग्विजय सिंह को सोचना चाहिए कि वह ना मुस्लिम को खुश कर पाए हैं और ना ही हिंदू को। हिंदू विरोधी तो उनकी हमेशा नीति रही है किंतु वह मुस्लिमों को खुश करने का जो प्रयास कर रहे हैं उसमें भी वे सफल नहीं हो पाएंगे उनकी बंटाधार वाली छवि हर कोई व्यक्ति समझ गया है इसलिए उनको यह चेतावनी है कि वह इस प्रकार के कृत्य ना करें जिससे कि हिंदू जन भावनाओं को ठेस पहुंचे और हिंदू समाज में उनके प्रति घृणा उत्पन्न हो वे देवी देवताओं का सम्मान करना सीखें और जो देवी देवताओं का अपमान करते हैं उनको आमंत्रित करके अपनी ओछी मानसिकता का परिचय ना दें*
खुली शिकायत न्यूज़
सम्पादक
अनन्त शिव नामदेव

Comments
Post a Comment