*यातायात दुरुस्तीकरण हेतु यातायात पुलिस कर रही नई पहल*
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मेट्रो सिटी बस चालक/परिचालको को विगत दिनों कार्यशाला में दिये गये दिशा निर्देश के अनुरूप आज से नादरा बस स्टैंड चौराहे की तरह ही अल्पना टॉकीज तिराहा मेट्रो बस स्टॉपेज की भी नई व्यवस्था का अमल शुरू करवा दिया है।
इस व्यवस्था को मेट्रो बस प्रबंधन और यातायात पुलिस के संयुक्त प्रयास से अभी दो महत्वपूर्ण स्टॉपेज क्रमशः नादरा बस स्टैंड चौराहा व अल्पना टॉकीज तिराहा पर निरन्तर रखा जायेगा।
यातायात पुलिस आम नागरिकों/ यात्रियों से अपील करती है कि कृपया व्यवस्था अनुसार निर्धारित स्थान पर ही बस मे बैठें तथा उतरें।
खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल



Comments
Post a Comment