*श्री मानिक चंद चौबे* जी का जन्म 24 तीन 1924 को अमरावती में हुआ आप जनसंघ के संस्थापक रहने के साथ प्रथम संगठन मंत्री भी रहे तथा भारतीय मजदूर संघ के संस्थापक सदस्य भी रहे जिनके साथ नारायण प्रसाद गुप्ता, दंतोपंत ठेगड़े जी तथा बाबूलाल गौर इत्यादि भी थे,
युवावस्था स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान दो बार जेल यात्रा भी की 1961 में गोवा आंदोलन के दौरान साथियों के साथ बढ़-चढ़कर सहभागिता की आपने कई वर्षों तक केशव निडम (संघ कार्यालय) में अपनी सेवाएं दी, तत्कालीन साथी श्री बाबा नाथू अनिल दबे जी थे, इसके उपरांत गांधीनगर में सेवा भारती के विकलांग आश्रम में सेवाएं दी तथा सेवा भारती के आजीवन सदस्य भी हैं। भारतीय जनता पार्टी का वर्तमान कार्यालय (दीनदयाल परिसर) का भूमि पूजन *श्री मानिक चंद चौबे* जी के कर कमलों द्वारा श्री कुशाभाऊ ठाकरे एवं लक्ष्मी नारायण शर्मा जी, कैलाश जोशी, सुंदरलाल पटवा, बाबूलाल गौर, नारायण प्रसाद गुप्ता की उपस्थिति में किया गया था। भोपाल प्रवास के दौरान अटल जी के साथ भी सक्रिय भूमिका में रहे अटल जी आपकी कार्यशैली से काफी प्रभावित थे।
संपादक
अनंन्त शिव नामदेव भोपाल
खुली शिकायत न्यूज़ मध्य प्रदेश
दैनिक ज्ञान संचार समाचार पत्र

ॐ शांति 🙏 विनम्र श्रद्धांजलि
ReplyDeleteॐ शांति
ReplyDelete