तलैया पुलिस ने नरसिंहगढ के शातिर वाहन चोर को रंगे हाथो चोरी की मो/सा सहित किया गिरफ्तार, 75,000 रुपये-/ का मशरुका जप्त*
खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल थाना तलैया🚔
*तलैया पुलिस ने नरसिंहगढ के शातिर वाहन चोर को रंगे हाथो चोरी की मो/सा सहित किया गिरफ्तार, 75,000 रुपये-/ का मशरुका जप्त*
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे अपराधों के नियंत्रण एवं अपराधियों की धरपकड हेतु गुण्डे बदमाशो के विरुद्ध एवं वाहन चोरो के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत दिः-13.12.2021 को जरिये मुखबिर सूचना मिली की एक दुबला पतला काला सा लडका जो काली जैकेट टी-शर्ट पहने हुये है जो अपने पास चोरी की मो/सा लिये बुये बेचने की फिराक मे घुम रहा है ।
जिसकी सूचना पर टीम गठित कर सूचना की तस्दीक हेतु रवाना किया गया जो दौराने तलाश सूचना सही पाई गई जो उपरोक्त हुलिया का लडका खडा मिला पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे टीम व्दारा घेराबंदी कर केवडे का बाग शाहजानी पार्क से पकडा जिससे मौके पर वाहन क्र मो/सा हीरो होण्डा शाईन एमपी/04/ईएम-8609 को लिये मिला जिससे कागजात पूछा जो कोई संतोष जनक उत्तर नही दे सका और न ही कागजात पेश किया। सबब टीम के व्दारा उक्त वाहन को VDP पोर्टल पर चैक करने पर थाना तलैया से चोरी का वाहन होना पता चला जो थाना तलैया के अप क्र 588/21 धाराः-379 भादवि की मशरुका होने से मय आरोपी देवेन्द्र सेन उर्फ टाईगर पिता राजू सेन उम्र 22 साल निवासी वार्ड क्र 09 नरसिंहगढ जिला राजगढ को अपराध सदर गिरफ्तार किया जाकर 75,000 रुपये का मशरुका सुमार किया गया आरोपी से अन्य प्रकरणो के संबंध मे पूछताछ की जा रही है । जिसे आज दिः-13.12.2021 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*आपराधिक प्रकरणः-*
बदमाश थाना नरसिंहगढ मे अप क्र 116/19 धाराः-406 भादवि, अप क्रः-478/19 धाराः-379 भादवि, अप क्रः-74/2021 धाराः-379 भादवि,अप क्रः-709/21 तथा तलैया थाने के अप क्रः-588/2021 धाराः-379 भादवि के कुल आधा दर्जन अपराध पंजीबद्ध है ।
*सराहनीय भूमिकाः-* थाना प्रभारी तलैया डीपी सिंह,सउनि संजय,सउनि शैलेन्द्र सिंह,आर. नर्मदा, मनोज, नरेश, दीपेन्द्र की सराहनीय भुमिका रही ।

Comments
Post a Comment