किसानों को प्राकृतिक खेती की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से होगा सेमिनार
खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल
कार्यक्रम को लेकर किसान मोर्चा ने किए जिला प्रभारी तय
प्राकृतिक खेती पर आयोजित तीन दिवसीय कृषि सेमिनार का आयोजन को लेकर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने किसान मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्यों को जिला प्रभारी नियुक्त किए । प्राकृतिक खेती को लेकर तीन दिवसीय कृषि सेमिनार का आयोजन दिनांक 14,15, 16 दिसंबर को आणंद गुजरात में किया जा रहा है । कार्यक्रम में माननीय केंद्रीय कृषि मंत्री महोदय, माननीय राज्यपाल महोदय , माननीय मुख्यमंत्री महोदय सहित कृषि वैज्ञानिक कृषि अर्थशास्त्री एवं उन्नतशील किसानों के साथ भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे ।
कार्यक्रम को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी 16 दिसंबर को संबोधित करेंगे ।कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मंडल स्तर तक किसानों के साथ सुनते हुए प्रधानमंत्री जी का कुशल मार्गदर्शन प्राप्त करना है । कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला अध्यक्षों के मार्गदर्शन में होना है कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा मध्यप्रदेश की ओर से प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों को जिलो के प्रभारी नियुक्त करते हुए जिम्मेदारी सौंपी। जिसमें समस्त प्रभारीयों को अपने प्रभार वाले जिले में जिला अध्यक्षों से चर्चा कर मंडल स्तर तक प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन को सुनने के लिए स्थानों का चयन कर प्रदेश कार्यालय को प्रेषित करने के लिए कहा गया। साथ ही समस्त किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष जिले के चयनित स्थानों की सूची तैयार कर प्रभारी तय करें एवं उनकी सूची कार्यालय को प्रेषित करने के लिए कहा मंडल के प्रभारी व सह प्रभारी की सूची तैयार कर कार्यालय को प्रेषित करेंगे ।
रसायनों का प्रयोग बंद कर किसानों को प्राकृतिक खेती की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से यह सेमिनार आयोजित किया जा रहा है जिसका प्रसारण सभी मंडी प्रांगण एवं कृषि विज्ञान केंद्रों में किया जावेगा ।





Comments
Post a Comment