राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर
बैरसिया में किसान संगोष्ठी का हुआ आयोजन
मध्यप्रदेश कृषि के क्षेत्र में अग्रिण : चौधरी दर्शन सिंह
राष्ट्रीय किसान दिवस पर मानस भवन बैरसिया में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के द्वारा किसान संगोष्ठी कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह जी के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया । इस अवसर पर किसानों चौधरी दर्शन सिंह ने राष्ट्रीय किसान दिवस पर प्रदेश के किसानों को बधाई शुभकामना प्रेषित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के हमारे परिश्रमी नवाचारी और समर्पित किसान भाई - बहनों की लगन का परिणाम है कि मध्यप्रदेश कृषि के क्षेत्र में अग्रिण है । और उन्होंने ने बताया कि मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान जी ने प्रदेश के किसानों के लिए दिन - रात प्रत्यन्नशील है । मध्यप्रदेश शासन के द्वारा किसानों के हितों में किये गये कार्य भी उन्होने बताया । जिसमें प्रदेश का कुल कृषि क्षेत्र ढाई करोड़ हेक्टेयर से भी अधिक तथा कुल कृषि उत्पादन अब बढ़कर 6 करोड़ मीट्रिक टन से भी अधिक पहुंचाया । जिसमें सिचाई क्षेत्र 7 लाख हेक्टेयर से 42 लाख हेक्टेयर संचित क्षेत्र होने पर महत्वपूर्ण भूमिका है । बीते 17 सालों में कृषि विकास दर लगभग 18 प्रतिशत हो गयी है । कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिये मध्यप्रदेश सरकार को लगातार 7 बार कृषि कर्मण पुरूस्कार प्राप्त हुआ । प्रदेश अध्यक्ष श्री दर्शन सिंह चौधरी ने मध्यप्रदेश शासन के फसल बीमा का जिक्र करते हुए बताया कि मध्यप्रदेश पहला ऐसा राज्य है । जहां 45 लाख 65 हजार से अधिक किसानो को फसल बीमा के रूप में 9 हजार करोड़ रूपये से अधिक की राशि का भुगतान किया जा चुका है । आज राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री दर्शन सिंह चौधरी ने पुनः सभी किसान बंधुओं को राष्ट्रीय किसान दिवस की बधाई व शुभकामना दी ।
खुली शिकायत न्यूज़ बैरसिया

Comments
Post a Comment