फेसबुक पर एड डालकर पेस्टीसाईट/ खाद बेचने के नाम पर 02 लाख 50 हजार रूपये की धोखाधडी करने वाले गिरोह को सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल द्वारा किया गया गिरफ्तार*
http://khulishikayatnewslive.blogspot.com/2021/12/12.h
खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल, साइबर क्राइम ब्रांच, भोपाल🚔
*फेसबुक पर एड डालकर पेस्टीसाईट/ खाद बेचने के नाम पर 02 लाख 50 हजार रूपये की धोखाधडी करने वाले गिरोह को सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल द्वारा किया गया गिरफ्तार*
खरीदारों की जानकारी फेसबुक पर एड डालकर प्राप्त करता है ।
आरोपी द्वारा फेसबुक पर फर्जी ग्रुप बनाया गया है ।
फेसबुक ग्रुप मे खाद, पेस्टीसाईड, फर्टीलाईजर आदि का एड डालकर करता है धोखाधडी ।
आरोपी द्वारा अभी तक गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र मे भी कई लोगो के साथ इस प्रकार की धोखाधडी की गई है जिसकी जांच है जारी ।
भोपाल- दिनांक 23 दिसम्बर 2021 - पुलिस आयुक्त भोपाल श्री मकरन्द देउस्कर, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री इरशाद वली एवं पुलिस उपायुक्त श्री सांई कृष्णा थोटा के द्वारा दिये गये निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1 भोपाल श्री अंकित जायसवाल एवं सहायक पुलिस आयुक्त सायबर क्राईम भोपाल के मार्गदर्शन में सायबर क्राईम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा खाद, पेस्टीसाईड, फर्टीलाईजर, आदि का फेसबुक पर एड डालकर 02 लाख 50 हजार रूपये की धोखाधडी करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफतार किया गया है।
*घटनाक्रम-* दिनांक 05/07/2021 को आवेदिका के द्वारा शिकायत की गई कि मेरी वीडीसाईट की कम्पनी है मैने फेसबुक पर पेस्टीसाईड का एड देखा जिस पर दिए गए मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क करने पर 210 लीटर पेस्टीसाईड खरीदने की डील फिक्स हुई, आरोपी द्वारा एडवांस के तौर पर आवेदक से 02 लाख 50 हजार रूपये धोखाधडीपूर्वक खाते में डलवा लिए, जिससे आवेदिका द्वारा 02 लाख 50 हजार रूपये की धोखाधडी करने के संबंध में आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था ।
प्राप्त आवेदन की जांच की गई जिसमें केनरा बैंक खाते में फरियादिया से पैसा जमा कराया गया । बैंक से प्राप्त जानकारी के आधार पर बैंक खातो के उपयोगकर्ताओं एवं मोबाइल नंबरो के उपयोगकर्ताओं के विरूद्ध अपराध क्र. - 301/2021 धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
*तरीका वारदातः-* मुख्य आरोपी राहुल गोयल (विनोद बंसल) ने फेसबुक पर FERTILIZER DEALER AND BUYER के नाम से एक ग्रुप बनाया जिस पर पेस्टीसाईड, खाद आदि बेचने का एड दिया उक्त ग्रुप मे आरोपी द्वारा मो.न. दिया गया, जिससे खरीददार उनसे संपर्क कर सके फिर आवेदक द्वारा दिए गए मोबाईल नम्बर पर संपर्क किया गया तो आरोपी द्वारा सस्ता पेस्टीसाईड बेचने का बोलकर डील फिक्स की गई डील फिक्स हो जाने के बाद एडवांस के नाम पर आरोपी द्वारा फर्जी खाते (अन्य व्यक्ति के नाम से) मे पैसे डलवा लिए, जैसे ही खाते मे पैसे आये आरोपी द्वारा खाते से पैसे निकाल लिए गए फिर बाद मे आरोपी अपना मोबाईल बंद कर लेता है ।
*पुलिस कार्यवाहीः-* सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात तकनीकी एनालिसिस के आधार पर त्वरित कार्यवाही कर प्राप्त साक्ष्यो के आधार पर आरोपी को गिरफतार किया गया एवं आरोपी से प्रकरण में प्रयुक्त 02 मोबाइल फोन को जप्त किया गया है तत्काल कार्यवाही कर आरोपी के खाते में 11,913/- रुपये फ्रीज किये गये है ।
*पुलिस टीम-* उनि देवेन्द्र साहू, प्र.आर मुरली, आर अजीत राव, आर. जितेंद्र मेहरा, आर. सुनील सिलावट ।
क्र. नाम आरोपी निवास पता शिक्षा जाहिरा व्यवसाय
01 राहुल गोयल नई दिल्ली ग्रेजुएट कॉल करके डील करना।

Comments
Post a Comment