प्रेस नोट, थाना कोहेफिजा🚔
*मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ,राजस्थान,दिल्ली, हरियाणा व उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यो का वांछित मछली पालन के नाम पर धोखाधडी करने वाला व 30,000/- रूपये का इनामी धोखेवाज बदमाश थाना कोहेफिजा की गिरफ्त मे*
अपराधों की रोकथाम व फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में साहयक पुलिस आयुक्त शाह.बाद श्री नागेन्द्र पटेरिया के नेतृत्व मे आरोपियों की धर पकड के लिए टीम गठित की गई जिसमें थाना कोहेफिजा के अप.क्र. 607/21,629/21,630/21,632/21 धारा 409,420,34 भादवि के अपराध में फरार आरोपी सी.ई.ओ विनय शर्मा व अन्य की तलास जारी की गई ।
*घटनाक्रम -* आरोपी विजेन्द कुमार कश्यप द्वारा अपने साथी विनय शर्मा के साथ मिलकर फिश फारच्यून प्रोड्यूस नाम से एक कम्पनी वनाई उक्त कम्पनी का कार्यालय सेक्टर न. 15 जूडिसियल काम्पलेक्स के फस्ट व फोर्थ फ्लोर गुरूग्राम हरियाणा मे था । उक्त आरोपियो द्वारा किसानो को उनकी जमीन पर तलाब खुदवाकर उसमे मछलीपलान का लालच देकर धोखाधडी करने के आरोपी है उक्त कम्पनी द्वारा फिश पालन के नाम पर तीन प्लान तैयार किये गये जिसमे प्रथम प्लान 27500/- रुपये द्तीय प्लान 05,50,000/- रुपये व तृतीय प्लान 11लाख का बताया गया था जिसमे तलाब खुदवाई, नेटजाल लगवाना, सीसीटीवी कैमरा, मछली के वच्चे व दाना डलवाना आदि का काम करवाना बताया गया था जिसके एवज मे बतौर प्रोफिट 60 हजार से 75 हजार रुपये हर महीने 15 माह तक देना व चौकीदारी व बिजली का खर्च देने का प्लान बताया गया था उक्त कम्पनी द्वारा मघ्यप्रदेश के स्थानीय प्रतिनिधि प्रहलाद शर्मा व राजेन्द्र सिंह राजपूत के द्वारा की गई प्रहलाद शर्मा द्वारा फिश फारच्यून प्रोड्यूस कम्पनी शाप न.03 सिटी वाक माल हलालपुर लालघाटी भोपाल मे संचालित किया गया प्रहलाद शर्मा एवं राजेन्द्र सिह राजपूत द्वारा प्लान के पूर्ण सुरक्षित एवं लाभ का आश्वासन कम्पनी के प्रतिनिधि वनकर पूरे म.प्र का नेतृत्व करना बताया कम्पनी द्रारा कम्पनी के प्लान के मुताविक ग्राहको से क्रमश साढे 5 लाख रुपये व 11 लाख रुपये कम्पनी के एकाउन्ट मे व नगद प्राप्त कर उनकी जमीनो पर तलाब हेतु खुदाई का कार्य किया गया लेकिन तलाब खुदाई के बाद एग्रीमेन्ट मे लेख की गई की शर्तो का पालन नही किया गया । मछली के वच्चे डालना,तलाब पर जाल लगाना, दाना, सीसीटीवी कैमरा आदि की कार्यवाही नही की गई ग्राहको को मात्र आश्वासन ही देते रहे ।
फिश फारच्यून प्रोड्यूस कम्पनी के बैंक स्टेटमेंट के अनुसार करिब 06 राज्यो मे मछली पालन निवेश के नाम पर करिब 2000 - से अधिक ग्राहको / निवेशकों से कम्पनी के प्लान 05,50,000/- रूपये ,11,00,000/-रूपये के मुताबिक करिब कुल 0240,00,00,000/- रूपये का प्राप्त किये गये है और प्राप्त राशि को स्वंय के द्वारा करिब 14 कम्पनी का निर्माण कर उक्त राशि क्त कम्पनीयो मे निवेश किया गया ।
*पुलिस कार्यवाही -* थाना कोहेफिजा पुलिस द्वारा दिल्ली नोएडा व गुरुग्राम हरियाणा मे आठ दिन डेरा डालकर आरोपी बिजेन्द कुमार को दिनांक 03-12-21 को गिऱप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जो न्यायिक अभिरक्षा में केन्द्रीय जेल भोपाल में बन्द है । आज दिनांक 16-12-2021 को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अपने साथी बिजेन्द्र कश्यप की जमानत कराने क लिये उसका साथी विनय शर्मा भोपाल आया है जो नादरा वस स्टैण्ड सपना लाज के पास खडा है सूचना पर आरोपी विनय शर्मा को मुखविर के वताये अनुसार स्थान नादरा बस स्टेण्ड सपना लॉज के पास से पकडने में सफलता हासिल की है।
फिश फारच्यून प्रोड्यूस कम्पनी के विरूध्द मध्य प्रदेश के जिला भोपाल ,राजगढ,विदीशा,धार ,सागर व छिदंवाडा मे अपराध पंजीबध्द हैं। उक्त अपराध के आरोपीयो कि गिरफ्तारी हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल द्वारा 30,000/-रूपये के पुरस्कार की उदघोषणा की गई है।
*पुलिस टीम -* अनिल बाजपेई थाना प्रभारी ,स.उ.नि. राम प्रकाश सिंह ,स.उ.नि. दिनेश प्रताप सिंह ,आर ऋषीकेश त्यागी, की सराहनीय भूमिका रही है ।
*पकडे गये आरोपी का विवरण-*
क्रं. नाम आरोपी शैक्षणिक योग्यता
1 विनय शर्मा पिता नरेश कुमार शर्मा आयु 24 साल निवासी शंकर गार्डन बाहदुरगढ लाइनपार जिला झजर हरियाणा BSC, Hm फिश फारच्यून प्रोड्यूस कम्पनी का CEO
पकडे गये आरोपी का आपराधीक रिकार्ड
क्र. थाना अपाराध क्रं. धारा विवरण
1 कोहेफिजा भोपाल 607/21 409,420,34 भा.द.वि. मछली पालन निवेश के लिये कम्पनी के नाम पर फरियादीगणो को धोखा देकर राशि गवन करने के संबंध मे
2 कोहेफिजा भोपाल 629/21 409,420,34 भा.द.वि. मछली पालन निवेश के लिये कम्पनी के नाम पर फरियादीगणो को धोखा देकर राशि गवन करने के
3 कोहेफिजा भोपाल 630/21 409,420,34 भा.द.वि. मछली पालन निवेश के लिये कम्पनी के नाम पर फरियादीगणो को धोखा देकर राशि गवन करने के संबंध मे
4 कोहेफिजा भोपाल 632/21 409,420,34 भा.द.वि. मछली पालन निवेश के लिये कम्पनी के नाम पर फरियादीगणो को धोखा देकर राशि गवन करने के संबंध मे
5 करनवाश जिला राजगढ 118/21 409,420,34 भा.द.वि. मछली पालन निवेश के लिये कम्पनी के नाम पर फरियादीगणो को धोखा देकर राशि गवन करने के संबंध मे
6 सिटी कोतवाली जिला धार 21/418 409,420,34 भा.द.वि. मछली पालन निवेश के लिये कम्पनी के नाम पर फरियादीगणो को धोखा देकर राशि गवन करने के संबंध मे
7 सिटी कोतवाली विदीशा 311/21 409,420,34 भा.द.वि. मछली पालन निवेश के लिये कम्पनी के नाम पर फरियादीगणो को धोखा देकर राशि गवन करने के संबंध मे
8 क्राईम ब्रांच भोपाल 178/21 409,420,34 भा.द.वि. मछली पालन निवेश के लिये कम्पनी के नाम पर फरियादीगणो को धोखा देकर राशि गवन करने के संबंध मे
9 निशातपुरा भोपाल 1335/21 420,406,34, भा.द.वि. मछली पालन निवेश के लिये कम्पनी के नाम पर फरियादीगणो को धोखा देकर राशि गवन करने के संबंध मे
10 ताजगन्ज आगरा उ.प्र. 21/413 420,467,468,471,120 बी
भा.द.वि. मछली पालन निवेश के लिये कम्पनी के नाम पर फरियादीगणो को धोखा देकर राशि गवन करने के संबंध मे
11 कोतवाली
जिला छिदंवाडा 380/21 409,420,34 भा.द.वि.धारा 6 म.प्र निक्षेपको के हितो का संरक्षण मछली पालन निवेश के लिये कम्पनी के नाम पर फरियादीगणो को धोखा देकर राशि गवन करने के संबंध मे
12 शुभाष नगर जिला भिलवाडा (रजि.) 274/21 420,406,120बी,भा.द.वि. मछली पालन निवेश के लिये कम्पनी के नाम पर फरियादीगणो को धोखा देकर राशि गवन करने के संबंध मे

Comments
Post a Comment