भोपाल खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल
थाना हनुमागंज पुलिस को सफलता
बैटरी चोर गिरफ्तार
ई-रिक्शा वाहन सहित लाखो रूपये की बैटरिया बरामद
भोपाल दिनांक - 15.12.21
पुलिस आयुक्त भोपाल श्री मकरन्द देउस्कर, अति. पुलिस आयुक्त भोपाल श्री इरशाद वली एवं पुलिस उपायुक्त श्री विजय खत्री के द्वारा वर्तमान परिदृश्य को दृष्टिगत रखते हुए सम्पत्ति संबंधी अपराधिक घटनाओ पर नियंत्रण रखते हुए अपहृत मशरूका की बरामदगी सुनिश्चत करने निर्देशित किया गया है। प्राप्त निर्देश के पालन में अति. पुलिस उपायुक्त जोन-3 भोपाल श्री रामसनेही मिश्रा एवं सहायक पुलिस आयुक्त श्री गोपाल सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर थाना हनुमानगंज जिला भोपाल द्वारा सम्पत्ति संबंधी प्रकरणो मे अपहृत मसरूका की बरामदगी सुनिश्चित करने मुखबिर तंत्र विकसित किया गया है जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 14.12.21 को मुखबिर सूचना पर आरोपी शाहरुख शेख पिता अफजल शेख निवासी म.नं.444 हाउसिंग बोर्ड इशा मस्जिद के आगे लाला क्वार्टर के पास अय्यूब किराना स्टोर थाना निशातपुरा भोपाल एवं अरसान पिता मो.सुलेमान निवासी कांग्रेस नगर थाना टीलाजमालपुरा भोपाल से थाना हनुमानगंज मे पंजीबद्ध वाहन चोरी के प्रकरण मे अपहृत ई-रिक्शा वाहन MP/04/RB/0650 मय चार बैटरियो के कीमती 1,50,000 रूपये तथा थाना क्षेत्र से चोरी गये पीतल के कलश कीमती 10,000 रूपये एवं धारा 102 जा.फौ. मे 4 बैटरिया कीमती 1,20,000 रूपये की बरामद की गई है आरोपियो द्वारा हाल ही मे थाना क्षेत्रान्तर्गत हमीदिया रोड पर स्थित दुकान मे नकबजनी का प्रयास करने घटना कारित करना स्वीकार करते हुए घटना मे प्रयुक्त आलाजरर पेश करने पर जप्त किया गया है मामलो का विवरण निम्नानुसार है –
बरामद मशरूका
01)833/21-U/S 379 भादवि-पीतल कलश कीमती 10,000
(02)1251/21 -U/S 457, 380, 511 भादवि.-
घटना मे प्रयुक्त आलाजरर
(03)1253/21 U/S 379 भादवि -ई-रिक्शा मय बैटरी कीमती 1,50000
(04)
03/21
U/S 102 जा.फौ.
औकाय कंपनी की 4 बैटरी कीमती 1,20,000
प्रकरण मे आरोपी शाहरुख शेख के विरूद्ध पूर्व से थानो मे अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध होने जानकारी प्राप्त हुई है। गिरफ्तार आरोपियो को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जा रहा है।
भूमिका – वरिष्ट अधिकारियो के निर्देशन मे थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर, उनि. विजय भामरे, प्र.आर.749 लोकेश जोशी, प्र.आर.1351 कृपाशंकर गौतम, 1392 गोपाल सिंह राजपूत, आर.960 चतर, आर.3077 आकाश श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही है ।

Comments
Post a Comment