Skip to main content

Posts

Showing posts from 2021

Welcome into 2022 स्वागत है 2022 नया वर्ष नया शाल का खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल भारत

Welcome into 2022 स्वागत है 2022 नया वर्ष नया शाल का खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल भारत आप सभी देशवासियों नागरिको को नए शाल की ढेरों बधाई ,, साल जरूर बदल रहा है,लेकिन साथ नहीं। हमारा आपके साथ  मित्रतापूर्ण  संबंध हमेशा बना रहेगा । समाप्त होते वर्ष 2021में मेरे मन कर्म और वाणी से यदि आपको ठेस पहुंची हो तो हृदय से क्षमा प्रार्थी हूं। 🙏🙏🙏❤️💚💜💚💛🙏 साल जरूर बदल रहा है,लेकिन साथ नहीं। हमारा आपके साथ  मित्रतापूर्ण  संबंध हमेशा बना रहेगा । समाप्त होते वर्ष 2021में मेरे मन कर्म और वाणी से यदि आपको ठेस पहुंची हो तो हृदय से क्षमा प्रार्थी हूं। 🙏🙏🙏❤️💚💜💚💛🙏      : :आपका यह प्रेम, सहयोग व आशीर्वाद सदा मुझे यूं ही मिलता रहे। सभी शुभचिंतकों का हार्दिक आभार। आप का शिव नामदेव भोपाल नागरिक अधिकार विकास मंच
खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल , भोपाल पुलिस🚔 *नवागत पुलिस उपायुक्त मुख्यालय ने कार्यायलीन स्टॉफ से परिचयात्मक भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं* नवीन कमिश्नर कार्यालय के भवन में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय की समस्त कार्यायलीन शाखाओं के आगमन पर नवागत पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) श्री विनीत कपूर द्वारा आज शाम नए पुलिस कंट्रोल रूम में कार्यायलीन स्टॉफ से परिचयात्मक भेंट की गई एवं नई कमिश्नर प्रणाली में आने वाली समस्त चुनौतियों से अवगत कराया गया तथा सभी शाखाओं में कार्यरत स्टॉफ को अपना कार्य अत्यंत लगन व मेहनत से करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं कार्यायलीन कार्रवाइयों की रूपरेखा तय की गई तथा स्टॉफ को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री कपूर ने स्टॉफ को संबोधित करते हुए बताया कि नवगठित पुलिस व्यवस्था के अंतर्गत नवीन पुलिस कमिश्नर कार्यालय में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय की समस्त शाखाओं एवं लिपिकों का नई कमिश्नर प्रणाली के अंतर्गत समावेशीकरण कर स्थानांतरण व स्थापन की कार्रवाई पूर्ण हो चुकी है तथा पुराना सचिवालय स्थित डीआईजी कार्यालय एवं पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कार्यालय में ...

Khuli shikayat news खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल भोपाल पुलिस🚔 *भोपाल पुलिस में लंबे समय से सेवाएं दे रहे 10 अधिकारी/कर्मचारियों को सेवानिवृति के अवसर पर दी गई भावभीनी विदाई*

Khuli shikayat news  खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल  भोपाल पुलिस🚔 *भोपाल पुलिस में लंबे समय से सेवाएं दे रहे 10 अधिकारी/कर्मचारियों को सेवानिवृति के अवसर पर दी गई भावभीनी विदाई* भोपाल पुलिस में लंबे समय से विभिन्न शाखाओं में सेवाएं दे रहे 10 अधिकारियों/कर्मचारियों को सेवा निवृत्ति के अवसर पुलिस कमिश्नर भोपाल श्री मकरंद देऊसकर द्वारा आज शाम नए पुलिस कंट्रोल रूम में पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया एवं शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सेवानिवृति की बधाई व स्वस्थ व सुखी जीवन की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री विनीत कपूर एवं एडिशनल DCP श्रीमती रश्मि मिश्रा, एडिशनल DCP मुख्यालय श्रीमति ऋचा चौबे,  एससीपी एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों के परिवारजन मौजूद रहे। पुलिस आयुक्त भोपाल श्री देऊसकर द्वारा  सेवानिवृत्त सभी अधिकारी/कर्मचारी को संबोधित करते हुए उनके स्वस्थ व सुखी जीवन की शुभकामनाएं दी एवं अपने व परिवार के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने हेतु आग्रह किया गया। श्री देऊसकर द्वारा भोपाल पुलिस में विभिन्न शाखाओं में लंबे समय तक सेवाएं देने के लिए भोपाल पुलिस की ओर से आभार व...

खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल, थाना अवधपुरी🚔*थाना अवधपुरी पुलिस ने पकडा वाहन चोर*

खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल, थाना अवधपुरी🚔*थाना अवधपुरी पुलिस ने पकडा वाहन चोर*    चोरी की वारदातों को रोकने एवं संपत्ति संबंधी अपराधों की पतारसी तथा बरामदगी एवं अवैध हथियारो की धरपकड हेतु वरिष्ठ अधिकारियो व्दारा समुचित दिशा निर्देश दिये गये है ।        दिनांक 27.12.2021 फरियादी खुशीलाल पिता स्व. शंकर लाल उम्र 40 साल निवासी मकान नम्बर 128 गोपाल नगर दुर्गा मंदिर के सामने पिपलानी भोपाल ने थाना आकर रिपोर्ट किया था कि श्रीराम परिसर के सामने से मेरी मोटर सायकिल हीरो होण्डा स्प्लेन्डर नम्बर MP 04 MN 7560 ब्लेक नीले कलर कि खडा किया था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 429/2021 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।  विवेचना के दौरान आज दिनांक 29.12.2021 को चोरी गयी मोटर सायकिल आरोपी गिरधारी लाल पिता मंशा बसोड उम्र 27 साल निवासी ग्राम डेडोगरा तहसील पटेरा जिला दमोह के कब्जे से चोरी गयी मोटर सायकिल जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।  उक्त कार्यवाही मे-             सहायक पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस गोविन्दपुरा भोपाल श्री राकेश श्रीवास्तव के नेतृत्व मे पुलिस...

अवैध हथियार बेचने की फिराक मे घुमते पकडाये बदमाश*

Khuli shikayat news bhopal खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल , थाना अवधपुरी🚔 *अवैध हथियार बेचने की फिराक मे घुमते पकडाये बदमाश*   *विवरण-* दिनांक 29.12.2021 को थाना अवधपुरी पुलिस को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुयी की मोटर साईकल डीलक्स एमपी-37- एमटी-1410 से दो लडके विधासागर कालेज के सामने देशी पिस्टल लिए बेचने की फिराक मे घुम रहे है ।  मुखबिर सूचना के आधार पर घेराबंदी कर विधासागर कालेज के सामने अवधपुरी भोपाल से मोटर साईकल डीलक्स एमपी-37- एमटी-1410 मे दो व्यक्तियो को पकडा नाम पता पूछा तो अपना नाम *शिवराम उर्फ शिवा पिता बदामी लाल बरखने उम्र 31 साल निवासी ग्राम कारकरिया थाना रेहटी जिला सीहोर व राम निवास मीना पिता रामनारायण मीना उम्र 43 साल निवासी ग्राम मगरिया थाना गोपालपुर जिला सीहोर* का बताये ।                                       आरोपी शिवराम उर्फ शिवा पिता बदामी लाल बरखने उम्र 31 साल निवासी ग्राम कारकरिया थाना रेहटी जिला सीहोर से एक देशी पिस्टल एवं आरोपी राम निवास मीना पिता रामनारायण मीना उम्र 43 साल निवासी ग्राम मगरिया थाना गोपालपुर जिला सीहोर से मोटर साइकिल डीलक्स एमपी-37- एमटी-1410 जप्त कर ...

यातायात पुलिस भोपाल द्वारा आज दिनांक 30.12.2021 को ट्रिनिटी काॅलेज, रायसेन रोड़ भोपाल में यातायात अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया गया।

खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल  बेहतर ट्रैफिक, बेहतर भोपाल सुरक्षा सहित सेवा दिनांक 30.12.2021 यातायात पुलिस भोपाल द्वारा आज दिनांक 30.12.2021 को ट्रिनिटी काॅलेज, रायसेन रोड़ भोपाल में यातायात अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया गया। प्रोग्राम मे यातायात नियमों की जानकारी से संबंधित वीडियों फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। इस कार्यक्रम मे सायबर क्राइम से संबंधित फ्राॅड के बारे काॅलेज के छात्र/छात्राओं को एसीपी सायबर क्राइम नीतू सिंह द्वारा जानकारी दी गई। छात्र/छात्राओं को वर्तमान में हो रहे सायबर संबंधी वित्तीय अपराध जैसे-जाॅब फ्राॅड, एडमिशन फ्राॅड, वर्क फ्राॅड एवं होम फ्राॅड, सोशल मीडिया फ्राॅड संबंधी जानकारी दी गई। छात्र/छा़त्राओं को इन फ्राॅड से कैसे बचा जाए इस संबंध में एसीपी सायबर क्राइम नीतू सिंह द्वारा अवगत कराया गया। कार्यक्रम में नवीन सिंटीजन काॅप ऐप के संबंध में सिटी सर्विलांस के निरीक्षक इरशाद अली एवं उपनिरीक्षक सुरभि शुक्ला द्वारा सभी छात्र/छात्राओं को अवगत कराया गया कि किस प्रकार उक्त ऐप्लीकेशन के माध्यम से आम जनता यातायात के समस्या के निराकरण हेतु पुलिस को सूचना दे सकती हैं। यातायात नियमों स...

खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल,,यातायात दुरुस्तीकरण के मद्देनजर अवैध फर्नीचर दुकानों को हटाया गया*

*यातायात दुरुस्तीकरण के मद्देनजर अवैध फर्नीचर दुकानों को हटाया गया* शहर में यातायात दुरुस्तीकरण हेतु चलाई जा रही विशेष मुहिम के तहत यातायात पुलिस द्वारा सुभाष नगर रेलवे फाटक से मैदा मिल की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात के मुक्त प्रवाह में बाधक बने नवनिर्मित फ्लाई ओवर के नीचे बैठे फर्नीचर दुकानदारों को आज नगर निगम के सहयोग से हटवाया गया।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी दुआरा पोल खोल अभियान समिति के अध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता एवं आरटीआई प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पुनीत टंडन की संयुक्त पत्रकार वार्ता

खुली शिकायत न्यूज़, भोपाल ............................................ प्रदेश कांग्रेस कमेटी दुआरा पोल खोल अभियान समिति के अध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता एवं आरटीआई प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पुनीत टंडन की संयुक्त पत्रकार वार्ता ------------------ आदिवासी कल्याण की योजनाओं में लूट सरकार के खाने के दांत और दिखाने के दांत अलग-भूपेन्द्र गुप्ता घोटाले पर सीबीआई ने दर्ज की प्राथमिक जांच विलुप्त हो रही जनजातियों का फंड सामान्य जातियों में बांटा-पुनीत टंडन भोपाल 30 दिसम्बर, 2021 मध्यप्रदेश में आदिवासी जनजाति के कल्याण के लिए केंद्र से आने वाली योजनाओं और धन का दुरुपयोग बदस्तूर जारी है ।मध्य प्रदेश सरकार रोज आदिवासियों के कल्याण के लिए मर मिटने का दावा करती और टांट्या मामा के रूप में अवतार ले चुकने की कहानियां सुनाती है ।किंतु आदिवासियों के हिस्से की थाली से भोजन चुराने में कोताही नहीं करती।इसी संदर्भ में आज आपके सामने और इस स्वयंभू जीरो टालरेंस सरकार के सामने कांग्रेस पार्टी उन तथ्यों को उजागर कर रही है जिनके माध्यम से आदिवासी समाज के विलुप्तप्राय समूहों के हित के पैसों का इस सरकार में गबन हो रहा है । म...

खुली शिकायत न्यूज़ भोपा,यातायात दुरुस्तीकरण हेतु यातायात पुलिस कर रही नई पहल

*यातायात दुरुस्तीकरण हेतु यातायात पुलिस कर रही नई पहल* वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मेट्रो सिटी बस चालक/परिचालको को विगत दिनों कार्यशाला में दिये गये दिशा निर्देश के अनुरूप आज से नादरा बस स्टैंड चौराहे की तरह ही अल्पना टॉकीज तिराहा मेट्रो बस स्टॉपेज की भी नई व्यवस्था का अमल शुरू करवा दिया है। इस व्यवस्था को मेट्रो बस प्रबंधन और यातायात पुलिस के संयुक्त प्रयास से अभी दो महत्वपूर्ण स्टॉपेज क्रमशः नादरा बस स्टैंड चौराहा व अल्पना टॉकीज तिराहा पर निरन्तर रखा जायेगा। यातायात पुलिस आम नागरिकों/ यात्रियों से अपील करती है कि कृपया व्यवस्था अनुसार निर्धारित स्थान पर ही बस मे बैठें तथा उतरें। खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल 

रायसेन// खुली शिकायत न्यूज़ ,,गैरतगंज अनुविभागिय कार्यालय में SDM एवं उनके दो सहयोगी OSD एवं आपरेटर को कल साम को लोक आयुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकडा

खुली शिकायत न्यूज़ जिला रायसेन गैरतगंज अनुविभागिय कार्यालय में SDM एवं उनके दो सहयोगी OSD एवं आपरेटर को कल साम को लोक आयुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकडा ग्राम गुंदरही के निवासी तनवीर पटेल के द्वारा ग्राम अगरिया कलां में गिटटी क्रेशर लगाने के लिए आबेदन किया था लेकिन उपरोक्तों के द्वारा एक लाख रुपये की मांग की थी लेकिन पचास हजार में मामला सैट करके काम किया जा रहा था । लोक आयुक्त टीम के अधिकारी प्रेसवार्ता करते हुए। खुली शिकायत न्यूज़ गेरतगंज रायसेन

प्रेस नोट :- सभी मीडिया बंधु सादर आमंत्रित हैं।

 खुली शिकायत न्यूज भोपाल DCP जोन-3 श्री रियाज़ इकबाल आज दोपहर 12:15 बजे DCP जोन-3 कार्यालय (थाना शाहजहांनाबाद के पास) में पदभार ग्रहण करेंगे...सभी मीडिया बंधु सादर आमंत्रित हैं। संपादक शिव नामदेव भोपाल

खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल,,नववर्ष आगमन के मद्देनजर होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट व डीजे संचालकों की ली गई बैठक*

*नववर्ष आगमन के मद्देनजर होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट व डीजे संचालकों की ली गई बैठक* नववर्ष आगमन/उत्सव के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में आज दिनांक 29/12/21 को शहर के सभी थाना क्षेत्रों मे व परिसर में होटल, ढाबा, लॉज, धर्मशाला, रेस्टोरेंट एवं डीजे संचालकों की मीटिंग ली गई। मीटिंग में वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार कोविड गाइडलाइन का पालन करने हेतु समझाइश दी गई एवं रात्रि कर्फ्यू 11:00 से सुबह 5:00 बजे तक किसी भी प्रकार का कार्यक्रम आदि संचालित नहीं किया जाएगा तथा डीजे पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा इस बारे में सभी को वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की एक-एक प्रति दी जाकर समझाइश दी गई। सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में BD&DS टीम द्वारा आज बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन, मॉल आदि सार्वजनिक स्थानों व भीड़भाड़ वाली जगहों पर सघन चेकिंग की गई। थाना प्रभारी व स्टॉफ द्वारा थाना क्षेत्र के भीड़भाड़ व संवेदनशील इलाकों में पैदल भ्रमण किया जा रहा है साथ ही विभिन्न स्थानों व आउटर नाकों पर संदिग्ध वाहनों व लोगों की सघनता से चेकिंग की जा रही है तथा जन संवाद कर...
  खुली शिकायत न्यूज़  , यातायात पुलिस, भोपाल🚔 खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल  *मेट्रो बस के बेहतर संचालन व यातायात प्रबंधन के मद्देनजर BCCL के चालक, परिचालक एवं प्वाइंटरों की संयुक्त बैठक *  यातायात दुरुस्तीकरण के मद्देनजर विगत दिवस ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी सर्विलांस के माध्यम से पुराने शहर के मुख्य चौराहे/तिराहे पर ट्रैफिक के दबाव के कारणों के अध्ययन में एक कारण मेट्रो बसों का चौराहों-तिराहों पर ही सवारी उतारने चढ़ाने का गलत तरीका भी पाया गया था।          इसी क्रम में आज बीसीसीएल कार्यालय के सभागार में बीसीसीएल की मेट्रो बसों के चालक,परिचालक, प्वाइंटर तथा उनके कार्यकारी अधिकारियों की एक कार्यशाला आयोजित की गई।  इस कार्यशाला में बसों के संचालन में किस तरह सहयोग करें की ट्रैफिक सुगमता से चल सके। इस कार्यशाला में चालक परिचालकों द्वारा शपथ ली गई कि उन्हें बताई गई दिशानिर्देशों का वे पालन करेंगे।              इस कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री संदीप दीक्षित, सहायक पुलिस आयुक्त श्री मनोज खत्री बीसीसीएल के अधिकारीगण तथा करीब ढाई सौ चालक परिचालक एवं ज्वाइंटर सम्मिलित हुए शिव नामदेव खुली शि...

नववर्ष आगमन के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर BD&DS चेकिंग व स्टॉफ द्वारा पैदल भ्रमण के दौरान नववर्ष शांतिपूर्ण तरीके से मनाने हेतु आमजन को दी गई समझाइस*

* नववर्ष आगमन के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर BD&DS चेकिंग व स्टॉफ द्वारा पैदल भ्रमण के दौरान नववर्ष शांतिपूर्ण तरीके से मनाने हेतु आमजन को दी गई समझाइस*    शहरवासियों द्वारा नववर्ष आगमन/उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, इस दौरान घटना/दुर्घटना की संभावनाएं बनी रहती है, जिसके मद्देनजर व सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में BD&DS टीम द्वारा आज बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन, मॉल आदि सार्वजनिक स्थानों व भीड़भाड़ वाली जगहों पर सघन चेकिंग की गई। थाना प्रभारी व स्टॉफ द्वारा थाना क्षेत्र के भीड़भाड़ व संवेदनशील इलाकों में पैदल भ्रमण किया जा रहा है साथ ही विभिन्न स्थानों व आउटर नाकों पर संदिग्ध वाहनों व लोगों की सघनता से चेकिंग की जा रही है तथा जन संवाद कर आमजनों से सभी त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से एवं धारा 144 crpc के नियमों का पालन करते हर्षोल्लास के साथ मनाने हेतु समझाइश दी जा रही है। खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल 

खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल , भोपाल पुलिस🚔 *बैरागढ क्षेत्र में यातायात सुदृढ़ीकरण हेतु भोपाल पुलिस ने कराई ज्वाइंट स्टडी*

खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल , भोपाल पुलिस🚔 *बैरागढ क्षेत्र में यातायात सुदृढ़ीकरण हेतु भोपाल पुलिस ने कराई ज्वाइंट स्टडी*  खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल बैरागढ क्षेत्र में मेन मार्केट होने से व इंदौर-भोपाल हाइवे होने से तथा सिंगल रोड होने के कारण अत्यधिक यातायात दबाव बना रहता है, जिससे आये दिन ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है एवं यातायात दुर्घटना होती रहती है।       यातायात व्यवस्था को दुरस्त करने हेतु पुलिस कमिश्नर भोपाल श्री मकरंद देऊसकर द्वारा विशेष पहल करते हुए डीसीपी यातायात श्री विजय खत्री को निर्देश दिए गए थे, जिसके पालन में बैरागढ क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु ACP यातायात व ASP बैरागढ  की ज्वाइंट स्टडी कराई गई।  ज्वॉइंट स्टडी में लाईट की कमी, साइन बोर्ड नहीं होना, अत्यधिक स्पीड, सकरी रोड, बेरिगेट्स की कमी, स्पीड ब्रेकर नही होना आदि विभिन्न बिंदुओं पर अध्ययन/समीक्षा की गई है, जिसके आधार पर विश्लेषण कर यातायात सुधार हेतु आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कुशाभाऊ ठाकरे एवं पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा की पुण्यतिथि पर ओबैदुल्लागंज में सुंदरकांड के पाठ आयोजन

कुशाभाऊ ठाकरे एवं पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा की पुण्यतिथि पर ओबैदुल्लागंज में सुंदरकांड के पाठ आयोजन खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल ओबैदुल्लागंज में सुंदरकांड के पाठ आयोजन कार्यक्रम में  पहुंचे भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा की पुण्यतिथि पर ओबैदुल्लागंज जिला रायसेन में सुंदरकांड पाठ आयोजित किया गया । कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह सहित पार्टी के पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश मीणा सहित भारतीय जनता पार्टी के मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही । सुंदरकांड के पश्चात चौधरी दर्शन सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि श्रद्धेय ठाकरे जी एवं पटवा जी अपने कार्यों और विचारों के माध्यम से जन-जन के हृदय में विशिष्ट स्थान बनाया है। यह वर्ष कुशाभाऊ ठाकरे का जन्मशताब्दी वर्ष भी है । ऐसे में पार्टी ने इसे संगठन पर्व के रूप में मनाने का फैसला किय...

किसानों को पर्याप्त विद्युत प्रदाय से खेती की तस्वीर और बेहतर होगी : चौधरी दर्शन सिंह

किसानों को पर्याप्त विद्युत प्रदाय से खेती की तस्वीर और बेहतर होगी : चौधरी दर्शन सिंह खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रदुम सिंह तोमर से भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने होशंगाबाद भाजपा जिला प्रभारी माननीय राकेश जी जादोन  राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ होशंगाबाद जिला अध्यक्ष एवं राज्य नियामक आयोग के सदस्य आदरणीय राकेश कुमार गौर सहित टीम के साथ मुलाकात की इस अवसर पर विधुत में आवश्यक सुधार एवंं नवीन विधुत सव स्टेशन के निर्माण के विषय में विस्तृत चर्चा हुई । कृषि क्षेत्र में ट्यूबेलों की संख्या बढ़ने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में सव स्टेशनों की क्षमता वृद्धि एवं नवीन सभी स्टेशनों के निर्माण की आवश्यकता बढ़ गई है। जिससे विधुत व्यवस्था मैं सुधार होगा और किसानों को पर्याप्त विद्युत मिल सकेगी जिससे खेती की तस्वीर और बेहतर होगी। ग्रामीण क्षेत्र में किसानों को पर्याप्त वोल्टेज के साथ बिजली उपलब्ध कराने के लिए सब स्टेशन का निर्माण किया जाना आवश्यक है। साथ ही किसानों को अनु...

खुली शिकायत न्यूज़ ,, महिला कांग्रेस ने प्रदेश भर में काली पट्टी बांधकर किया धरना-प्रदर्शन

खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस महिला कांग्रेस ने प्रदेश भर में काली पट्टी बांधकर किया धरना-प्रदर्शन सत्य की विजय हुई-भाजपा की ओबीसी आरक्षण विरोधी पोल खुली इंदौर/ भोपाल 27 दिसम्बर 2021 राज्य सरकार द्वारा ओबीसी आरक्षण को धता बताते हुए बिना परिसीमन, बिना रोटेशन के प्रदेश में पंचायत चुनाव कराये पर भाजपा सरकार के खिलाफ मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष डॉ. श्रीमती अर्चना जायसवाल द्वारा महिला कांग्रेस की सभी जिला इकाईयों में धरना-प्रदर्शन किये जाने का निर्णय लिया गया था। राज्य सरकार के इस तुगलकी निर्णय को लेकर आज महिला कांग्रेस ने काली पट्टी बाधकर प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर श्रीमती जायसवाल ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी के अथक प्रयासों से पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण, परिसीमन और रोटेशन को लेकर राज्य सरकार को मंुह की खानी पड़ी और बिना ओबीसी आरक्षण, रोटेशन और परिसीमन के पंचायत चुनाव कराये जाने की प्रक्रिया को निरस्त करना पड़ा, इससे सत्य की जीत हुई हैं और भाजपा सरकार की ओबीसी विरोधी होने की पोल खुल गई है। श्रीमती जायसवाल ने कमलनाथ जी का आभार व...

खुली शिकायत न्यूज़ ,,प्रदेश में प्राकृतिक खेती की मुहिम को आगे बढ़ायेगा किसान मोर्चा : चौधरी दर्शन सिंह

प्रदेश में प्राकृतिक खेती की मुहिम को आगे बढ़ायेगा किसान मोर्चा : चौधरी दर्शन सिंह खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गुजरात के गवर्नर आचार्य देवव्रत के प्राकृतिक खेती पर उद्बोधन को सुना । भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेज़ी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और कृषि इसका सबसे बड़ा हिस्सा है केंद्र सरकार कृषि और किसानों के लिए कई पहलें कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी एवं गुजरात के गवर्नर आचार्य देवव्रत ने प्राकृतिक खेती पर देश के किसानों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री किसानों को उत्पादकता बढ़ाने और रसायनों के इस्तेमाल को कम करने की सीख देते हुए प्राकृतिक खेती को अपनाने की सलाह दी। प्रधानमंत्री की इस सीख को किसान बखूबी अपना रहे है। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने कहा कि प्रदेश के कोने कोने से किसान इस कार्यक्रम के माध्यम से जुड़े इनका भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा मध्यप्रदेश की ओर से सभी किसान भाई-बहनों का अभिनंदन करते है। हमने पूरे ध्यान...

उपभोक्ता संरक्षण एवं समन्वय संगठन मध्यप्रदेश के साथ खुली शिकायत न्यूज़ अब जनता की आवाज

उपभोक्ता संरक्षण एवं समन्वय संगठन आज के युग मे अत्यधिक काला बाजारी ,उपभोक्ताओ के साथ धोखा धडी की जा रही है आप ऐसे किसी समस्या से परेशान हो तो आप को इस के चलते उपभोक्ता फर्म का दरवाजा खटखटाना चाहिये ।हर जिले में एक उपभोक्ता फोरम शासन ने तैयार किया है मामला कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 1986 के तहत मामला चलता है जिस में उपभोक्ताओं को प्रतितोष न्यालय से मिलता है >जनहित में जारी > उपभोक्ता संरक्षण एवं समन्वय संगठन मध्यप्रदेश के साथ खुली शिकायत न्यूज़ अब जनता की आवाज अनंन्त शिव नामदेव भोपाल

क्रिसमस त्यौहार एवं आगामी नववर्ष के आगमन/उत्सव के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पैदल भ्रमण व चेकिंग अभियान*

*क्रिसमस त्यौहार एवं आगामी नववर्ष के आगमन/उत्सव के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पैदल भ्रमण व चेकिंग अभियान* खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल में लॉगिन करे और पॉय ताजा खबर अब ऑन लाइन.... क्रिसमस त्यौहार एवं आगामी नववर्ष के आगमन/उत्सवके दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी व स्टॉफ द्वारा थाना क्षेत्र के भीड़भाड़ व संवेदनशील इलाकों में पैदल भ्रमण किया जा रहा है साथ ही विभिन्न स्थानों व आउटर नाकों पर संदिग्ध वाहनों व लोगों की सघनता से चेकिंग की जा रही है तथा जन संवाद कर आमजनों से सभी त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से एवं धारा 144 crpc के नियमों का पालन करते हर्षोल्लास के साथ मनाने हेतु समझाइश दी जा रही है।

सुशासन दिवस" पर नगरीय पुलिस, कमिश्नरी भोपाल की पहल*

खुली शिकायत न्यूज़ , भोपाल पुलिस🚔 *"सुशासन दिवस" पर नगरीय पुलिस, कमिश्नरी भोपाल की पहल* सुशासन दिवस के अवसर पर बेहतर और जवाबदेह व्यवस्था की मप्र शासन की प्रतिबद्धता का पालन करते हुए हाल ही में लागू पुलिस आयुक्त प्रणाली के अन्तर्गत भोपाल पुलिस ने भोपाल के नागरिकों को त्वरित और बेहतर सुविधा तथा पुलिस में उत्तरदायित्व की भावना विकसित करने को ध्यान में रखकर कई योजनाएं बनाई हैं, उनमें से दो योजनाओं का शुभारंभ आज सुशासन दिवस पर किया जा रहा है।  इनमें से एक योजना थाना पर आने वाले नागरिकों को दी जाने वाली सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार हेतु और दूसरी योजना भोपाल की सड़कों पर सुगम यातायात के दृष्टिकोण से बनाई गई है। पहली योजना थाने पर जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति से समुचित व्यवहार और वैधानिक कार्यवाही को लेकर है। इसके अंतर्गत भोपाल पुलिस आयुक्त प्रणाली के प्रत्येक थाना पर एक आगुन्तक रजिस्टर रखा जा रहा है। इस रजिस्टर में थाने पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह किसी भी कार्य से आया हो उसका रिकॉर्ड दर्ज किया जायेगा। इसमें प्रत्येक आगुन्तक का नाम के साथ मोबाइल नंबर भी अंकित किया जायेगा। आगुन्...

खुली शिकायत न्यूज़ मध्य प्रदेश की और से आप सभी देश बासियों को तुलसी पूजन की ढेरों शुभ कामनाएं

खुली शिकायत न्यूज़ मध्य प्रदेश की और से आप सभी देश बासियों को तुलसी पूजन की ढेरों शुभ कामनाएं  तुलसी का धार्मिक, आयुर्वेदिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक महत्त्व है ।  साथ ही यह स्वास्थ्य व पर्यावरण-सुरक्षा की दृष्टि से भी अहम है । जिस घर में तुलसी का वास होता है वहाँ आध्यात्मिक उऩ्नति के साथ सुख-शांति एवं आर्थिक समृद्धि स्वतः होती है । वातावरण में स्वच्छता एवं शुद्धता, प्रदूषण-शमन, घर परिवार में आरोग्य की जड़ें मजबूत करना आदि तुलसी के अनेक लाभ हैं  तुलसी का धार्मिक, आयुर्वेदिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक महत्त्व है । साथ ही यह स्वास्थ्य व पर्यावरण-सुरक्षा की दृष्टि से भी अहम है । जिस घर में तुलसी का वास होता है वहाँ आध्यात्मिक उऩ्नति के साथ सुख-शांति एवं आर्थिक समृद्धि स्वतः होती है । वातावरण में स्वच्छता एवं शुद्धता, प्रदूषण-शमन, घर परिवार में आरोग्य की जड़ें मजबूत करना आदि तुलसी के अनेक लाभ हैं  तुलसी के नियमित सेवन से सौभाग्यशालिता के साथ ही सोच में पवित्रता, मन में एकाग्रता आती है और क्रोध पर नियंत्रण होता है । आलस्य दूर होकर शरीर में दिनभर स्फूर्ति बनी रहती है । तुलसीदल एक उत्कृष्ट रसायन है...

खुली शिकायत न्यूज भोपाल,,भोपाल पुलिस द्वारा कमिश्नर प्रणाली के मद्देनजर की मॉक कोर्ट की कार्रवाई*

खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल, भोपाल पुलिस🚔 *भोपाल पुलिस द्वारा कमिश्नर प्रणाली के मद्देनजर की मॉक कोर्ट की कार्रवाई* कमिश्नर प्रणाली के मद्देनजर भोपाल पुलिस द्वारा आज दिनाँक 24 दिसम्बर 2021 को पुलिस उपायुक्त जोन-1 कार्यालय में न्यायालय की मॉक ड्रिल की गई। मॉक कोर्ट में थाना कमला नगर का 107, 116 जा. फ़ौ.(CRPC) का इस्तगासा पेश किया गया, जिसमे आवेदक, अनावेदक व साक्षी सभी पुलिसकर्मी अधिकारी व कर्मचारी बनकर कोर्ट के सामने उपस्थित हुए एवं कोर्ट में पैरवी के लिए अनावेदक की तरफ से अधिवक्ता श्री संतोष तिवारी उपस्थित हुए। पुलिस द्वारा प्रस्तुत इस्तगासा पर अनावेदक का जवाब लिया गया। जवाब देने से मना करने पर साक्षियों व आवेदक का ट्रायल/परीक्षण अनावेदक की उपस्थिति में उपस्थित अधिवक्ता के समक्ष नियमानुसार किया गया। अधिवक्ता द्वारा प्रतिपरीक्षण किया गया। सम्पूर्ण सुनवाई उपस्थित अनावेदक के शांति बनाए रखने हुए 5000 रुपये का बंध पत्र निष्पादित किया गया। इसी तरह थाना टीटीनगर के प्रकरण में अनावेकों को धारा 151 जा. फ़ौ. के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। अनावेदकों की पैरवी उपस्थित अधिवक्ता ...

Khuli shikayat news Bhopal,, पंचायत चुनाव का बिगुल बजा, गांवों में चौपालों पर फिर चढ़े भगवा रंग : चौधरी दर्शन सिंह

किसान मोर्चा उज्जैन संभाग की बैठक संपन्न Khuli shikayat news Bhopal पंचायत चुनाव का बिगुल बजा, गांवों में चौपालों पर फिर चढ़े भगवा रंग : चौधरी दर्शन सिंह कार्यकर्ताओं ने प्राकृतिक खेती का लिया संकल्प पंचायती आम चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रदेश में चुनाव की सरगर्मी शुरू हो गई। भाजपा जिला कार्यालय उज्जैन में किसान मोर्चा की संभागीय बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश चुनाव संचालन समिति सदस्य भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। भारतीय जनता पार्टी के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुई बैठक के आरंभ में सभी जिले के पदाधिकारियों के द्वारा अपने अपने परिचय के साथ बीते दायित्वों के अनुभवों को साझा किया गया एवं माननीय प्रधानमंत्री जी के शुन्य बजट खेती के कार्यक्रम से सीखे गए गुणों पर प्रकाश डाला। माननीय अध्यक्ष जी ने बैठक में जानकारी दी कि सभी पदाधिकारी कार्यकारिणी पर आधारित ना होकर कार्यकर्ता भाव से स्वयं फील्ड पर उतर कर कार्य करें, संगठन का निर्देश हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए सर्वोपरि है।...

खुली शिकायत न्यूज़ भोपाल,,भारतीय जनता पार्टी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल।

भारतीय जनता पार्टी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल। भारतीय जनता पार्टी मे कोई कार्यकर्ता छोटा- बड़ा नही है, सब एक समान- पूर्व मंत्री विपुल गोयल पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने बतौर कैबिनेट मंत्री रहते हुए अपने अनुभव कार्यकर्ताओ के साथ किये सांझे । लोकतंत्र की होने वाली छोटी सी जीत दूसरे राज्यों ओर बड़े चुनावो को भी प्रभावित करती है-विपुल् गोयल पूर्व मंत्री हरियाणा सभी कार्यकर्ताओ को लोगो से भारतीय जनता पार्टी के कार्य ओर विचारधारा को साँझा करने के लिए किया प्रेरित- पूर्व मंत्री विपुल गोयल। पंचायत चुनाव हो या नगर निकाय चुनावों में भाजपा बेहतर प्रदर्शन करते हुए और अधिक बहुमत से प्रदेश में पुनः नगर निकाय ओर पंचायत स्तर पर सरकार बनाएगी- पूर्व मंत्री विपुल गोयल ।