लड़के की पिटाई का Video Viral होने के बाद एक्शन में कमलनाथ, दिए जांच के आदेश
भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ (Chief Minister Kamal Nath) ने दमोह में पुलिसकर्मियों द्वारा एक लड़के की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने के बाद जांच के आदेश दिए हैं. इस मामले में एसपी ने दोनों पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच कर दिया था. इस वीडियो में एक लड़के को दो पुलिस कर्मी लाठी-डंडों से पीट रहे हैं.
9 दिसंबर की है घटना
सूत्रों के मुताबिक यह वीडियो दमोह के कोतवाली थाने में 9 दिसंबर को शूट किया गया था. कोतवाली परिसर में कुछ पुलिस वाले एक टेंट के नीचे बैठे हैं और दो पुलिस कर्मी सिविल ड्रेस में एक बच्चे को पीट रहे हैं. वीडियो में बिना कपड़ों के एक लड़के को दो पुलिस कर्मी लाठी-डंडों से पीट रहे हैं और बाकी के पुलिस वाले इस घटना को देख रहे हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया कि दमोह में एक निर्दोष लड़के की पिटाई का वीडियो उनके संज्ञान में आया है. पुलिस प्रशासन को इस पूरे मामले में जांच का आदेश दिया गया है.

Comments
Post a Comment