नए साल पर Jio लाया 2020 प्लान, साल भर की वैलिडिटी के साथ मिलेगा रोज़ाना 1.5GB डेटा
जियो के इस 2020 प्लान (Jio 2020 Plan) के तहत आपको दूसरे जियो नंबर पर अनलिमिटेड टॉकटाइम मिलेगा, जबकि दूसरे नॉन-जियो नंबर पर 12000 एफयूपी (FUP) मिनट मिलेंगे.
मुंबई. नया साल शुरू होने वाला है. इससे पहले ही टेलीकॉम सेक्टर में प्राइस वॉर शुरू (Price war in Telecom Sector) हो गया है. ऐसे में रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने ग्राहकों के लिए सालाना प्लान (Yearly Plan of Jio) में डिस्काउंट दिया है. इस सालाना प्लान की कीमत 2199 रुपये थी, जिसे घटाकर कंपनी ने 2020 रुपये कर दिया है. जियो के इस 2020 प्लान के तहत आपको दूसरे जियो नंबर पर अनलिमिटेड टॉकटाइम मिलेगा, जबकि दूसरे नॉन-जियो नंबर पर 12000 एफयूपी (FUP) मिनट मिलेंगे. इन मिनट्स के खत्म हो जाने पर 0.06 रुपये प्रति मिनट के हिसाब से चार्जेंज़ लगेंगे.
जियो टीवी और जियो सिनेमा का भी मिलेगा फायदा
अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा यूज़र्स को 100 एसएमएस और 1.5 जीबी डेटा रोज़ाना मिलेगा. इसके साथ आप जियो टीवी और जियो सिनेमा के सब्सक्रिप्शन का लाभ भी ले सकेंगे. पहले इस प्लान की कीमत 2199 रुपये थी. अगर आप इस प्लान से अपना नंबर रिचार्ज करते हैं तो आपका मंथली खर्च 168 रुपये आएगा. इस तरह से देखा जाए तो आइडिया-वोडाफोन और एयरटेल के सालाना प्लान की तुलना में रिलायंस जियो सस्ता है.
बीएसएनएल के 1699 के प्लान से की जा सकती है तुलना
रिलायंस के इस प्लान की तुलना बीएसएनएल के 1699 के प्लान (1699 plan of BSNL) से की जा सकती है, जो 365 दिन के साथ 60 दिन की एडिशनल वैलिडिटी दे रहा है. वहीं, एयरटेल का सालाना प्लान 2398 रुपये का और वोडाफोन आइडिया का सालाना प्लान 2399 रुपये का है. बता दें कि एयरटेल और वोडाफोन ने हाल में दूसरे नेटवर्क पर किए जाने वाले एफयूपी चार्जेज़ को खत्म कर दिया है. इसका मतलब है कि इन नेटवर्क्स से दूसरे नंबरों पर किए जाने वाले कॉल फ्री होंगे.

Comments
Post a Comment