खुली शिकायत न्यूज़ लाइव //न्यू दिल्ली//आर्मी चीफ जनरल नरवणे ने कहा-370 हटने के बाद घाटी में आतंकवादी गतिविधियों में आई गिरावट
नई दिल्ली :
जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (General Manoj Mukund Naravane) ने मंगलवार को देश के 28वें सेना प्रमुख का कार्यभार संभाला. पद संभालने के बाद नरवणे ने कहा कि आतंकवाद पूरी दुनिया की सबसे बड़ी समस्या है. भारत लंबे समय से इसके खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है. यह अब हुआ है जब पूरी दुनिया आतंकवाद से प्रभावित हुई और इसे खतरा मान रही है.
सेना प्रमुख नरवणे ने कहा कि अनुच्छेद 370 (Article 370) खत्म करने के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों में बहुत बड़ी गिरावट देखी गई. आतंकवादी घटनाएं कम हो गई. यह जम्मू-कश्मीर की आबादी के लिए बहुत अच्छी बात है. इस क्षेत्र में शांति और समृद्धि लाने की दिशा में एक कदम आगे है.
पाकिस्तान को निशाने पर लेते हुए सेना प्रमुख ने कहा कि जहां तक हमारे पड़ोसी की बात है तो वो हमारे खिलाफ आंतकवाद का प्रयोग कर रहे हैं. लेकिन यह लंबे वक्त तक नहीं चलेगा. आप लोगों को हर समय बेवकूफ नहीं बना सकते हैं.
सेना प्रमुख ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम का उल्लंघन हो रहा है. हमें पता है कि सीमा पार विभिन्न लॉन्चपैड्स हैं जहां आतंकवादी भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं. मगर हम इस खतरे से निपटने के लिए तैयार हैं.
वहीं चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ पर उन्होंने कहा कि देश को इसकी जरूरत थी. इससे तीनों फोर्सेज के बीच बेहतर तालमेल में मदद मिलेगी.बता दें कि सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत आज रिटायर हो गए हैं. उनकी जगह अब जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने सेना प्रमुख का पद संभाल लिया है. मंगलवार को बिपिन रावत की मौजूदगी में ही उन्होंने पदभार को ग्रहण किया.

Comments
Post a Comment