कार्रवाई / भाजपा से जुड़े बाबू मस्तान के मकान का अवैध हिस्सा तोड़ा, राजू कबाड़ी का 42 एकड़ जमीन से कब्जा हटाया
कार्रवाई / भाजपा से जुड़े बाबू मस्तान के मकान का अवैध हिस्सा तोड़ा, राजू कबाड़ी का 42 एकड़ जमीन से कब्जा हटाया
- मारण परिवार के कब्जे से मुक्त कराई 20 करोड़ रु. मूल्य की सरकारी जमीन
- माफिया के खिलाफ चल रही मुहिम में प्रशासन ने ऐशबाग क्षेत्र में की कार्रवाई
भोपाल.माफिया के खिलाफ चल रही मुहिम में मंगलवार को प्रशासन के अमले ने ऐशबाग क्षेत्र में भाजपा से जुड़े सटोरिए बाबू मस्तान के बाग उमराव दूल्हा स्थित मकान का अवैध हिस्सा गिरा दिया। मस्तान की पत्नी मसर्रत यहां से भाजपा की पार्षद हैं।
इसके अलावा इस्माईल खान उर्फ राजू कबाड़ी से नीलबड़ स्थित शूटिंग अकादमी के पास की 42 एकड़ सरकारी जमीन भी मुक्त करा ली। राजू ने इस जमीन पर कब्जा करके रेस्तरां बना रखा था और स्वीमिंग पुल बनाने की तैयारी थी। इसी जमीन पर वह खेती और बागवानी भी कर रहा था। जमीन की कीमत करीब 21 करोड़ रुपए बताई जाती है। अमले ने नीलबड़ में कार्रवाई के दूसरेदिन भाजपा नेता सूरज मारण के परिवार के अवैध कब्जे हटाकर 20 करोड़ रु. की सरकारी जमीन भी मुक्त कराई।
मंगलवार दोपहर में एसडीएम जमील खान और नगर निगम बिल्डिंग परमिशन शाखा के सहायक यंत्री पीके जडिया जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस बल के साथ बाग उमराव दूल्हा क्षेत्र में पहुंचे। सरकारी अमले के वहां पहुंचते ही मस्तान के समर्थक और आसपास के रहवासी इकट्ठा हो गए। खास बात यह है कि मस्तान ने अपना मकान तोड़ने आए जिला प्रशासन और नगर निगम अफसरों का फूल देकर स्वागत किया। उन्होंने कार्रवाई के दौरान इकट्ठा हुए अपने समर्थकों को समझाइश दी कि वे शांति बनाए रखें। मस्तान ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ अच्छा काम कर रहे हैं।इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहना चाहिए।
नीलबड़ क्षेत्र में भाजपा नेता सूरज मारण के परिवार से 90 हजार वर्गफीट सरकारी जमीन मुक्त कराई गई। इस जमीन की कीमत 20 करोड़ रुपए से अधिक बताई गई है। यहां 100 डायल वाहन का सर्विस सेंटर और 8 मकान बने हुए थे। मस्तान सिंह मारण, गजराज सिंह मारण व अन्य ने कहा कि उनके ऊपर यह कार्रवाई राजनीतिक विद्वेष की भावना से हो रही है, लेकिन वे भाजपा का साथ नहीं छोड़ेंगे।
बाबू मस्तान जिलाबदर, लगाने होंगे 100 पेड़
मस्तान को जहांगीराबाद, ऐशबाग, मंगलवारा थानों में दर्ज 10 केसों के आधार पर 3 माह के लिए जिलाबदर किया है। कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। मस्तान को जिलाबदर की अवधि काटने के बाद 100 पेड़ लगाने होंगे, थाना हाजिरी देनी होगी।- बाबू मस्तान:उमराव दूल्हा स्थित मकान पर हुई कार्रवाई। मस्तान की पत्नी मसर्रत भाजपा पार्षद हैं।
- राजू कबाड़ी:शूटिंग अकादमी के पास सरकारी जमीन पर रेस्तरां बना रखा था, स्वीमिंग पुल बनाने की भी तैयारी थी।
- सूरज मारण:नीलबड़ में 100 डायल का सर्विस सेंटर और 8 मकान तोड़कर दो एकड़ जमीन मुक्त कराई।

Comments
Post a Comment