भोपाल / सत्र शुरू होने के 1 माह पहले स्कूलों को नोटिस बोर्ड पर लगानी होगी किताबों की सूची
भोपाल। शिक्षण सत्र प्रारंभ होने के एक महीने पहले निजी स्कूलों को नोटिस बोर्ड पर किताबों की सूची लगानी होगी। इसके आदेश कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने जारी कर दिए हैं। हालांकि इस बार आदेश में कोई निश्चित तारीख का जिक्र नहीं किया गया है। इससे पहले जारी आदेशों में हमेशा एक निश्चित तारीख तक आदेश का पालन करने के निर्देश जारी होते रहे हैं।
हर साल पालकों की शिकायत रहती है कि स्कूल प्रबंधन उन्हें एक निश्चित विक्रेता से ही किताबें लेने के िलए मजबूर करते हैं। इससे मजबूरी में उन्हें महंगी किताबें खरीदनी पड़ती है। इसी को देखते हुए सत्र 2020-21 के लिए कलेक्टर ने पाठ्यक्रम को लेकर निर्देश जारी किए हैं। स्कूलों को सिलेबस की लिस्ट जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सत्र शुरू होने के कम से कम एक माह पहले जमा करना होगी। सिलेबस की लिस्ट स्कूल की वेबसाइट पर भी अपलोड करना होगी। स्कूलों को किसी भी दुकान से शिक्षण सामग्री खरीदने की बाध्यता नहीं है, इसका बोर्ड भी लगाना होगा।

Comments
Post a Comment