जेल गए 'खाकी वर्दी' में प्याज के 'लुटेरे', आधी रात दुकान का ताला तोड दिया था वारदात को अंजाम
मैनपुरी जनपद के कुसमरा में दुकान का ताला तोड़ कर प्याज के साथ ही हजारों की नकदी चोरी करने के आरोपी होमगार्ड जेल भेजे गए हैं। सोमवार की रात ड्यूटी पर तैनात दो होमगार्ड वारदात को अंजाम देते हुए सीसीटीवी में कैद हो गए थे। सब्जी विक्रेता की ओर से मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
रात में दोनों ने एक दुकान की जंजीर में लगा ताला तोड़ कर करीब आठ किलो प्याज और 7450 रुपये की नकदी चोरी कर ली थी। मंगलवार की सुबह दुकानदार को जब जानकारी हुई तो उसने पास ही एक दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज जांचे तो होमगार्डों की करतूत सामने आई थी।


Comments
Post a Comment