Skip to main content

सूर्य ग्रहण से पहले मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर, फरवरी तक रहें संभलकर


सूर्य ग्रहण से पहले मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर, फरवरी तक रहें संभलकर

ब्रह्मांड में समस्त ग्रह अपने निर्धारित व नियमित समय पर गोचर करते हैं। इसी कड़ी में 25 दिसंबर दिन बुधवार को रात 09 बजकर 27 मिनट पर ग्रहों के सेनापति मंगल तुला राशि से निकलकर अपनी राशि वृश्चिक में प्रवेश करने जा रहे हैं। मंगल अपनी राशि में 8 फरवरी, 2020 की सुबह 03 बजकर 50 मिनट तक रहेंगे। मंगल को पृथ्वी, युद्ध, क्रोध प्राकृतिक आपदा का कारक माना जाता है। यह वैवाहिक जीवन को भी प्रभावित करता है। ऐसे 26 तारीख को लगने वाले सूर्य ग्रहण से पहले मंगल का अपनी राशि में आना प्राकृतिक आपदा के कारण जान-माल का नुकसान कर सकता है। देश में कुछ अप्रिय घटनाएं हो सकती हैं। आइए जानें मंगल के इस गोचर का राशियों पर कैसा प्रभाव रहेगा

1/12मेष राशि

Khuli Shikayat 
Mangal आपकी राशि के आठवें भाव में गोचर करने जा रहा है। इस दौरान अपने लक्ष्यों की प्राप्त करने में कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में कुछ लोग आपके खिलाफ साजिश कर सकते हैं। पार्टनरशिप वाले काम में तनाव बढ़ेगा, मतभेद भी हो सकता है। इसके साथ ही जमीन-जायदाद से जुड़े कानूनी विवादों का भी समाधान होगा।

2/12वृषभ राशि

Mangal आपकी राशि के सातवें भाव में गोचर करने जा रहा है। इस दौरान वैवाहिक जीवन में सुधार आएगा और यह गोचर पारिवारिक जीवन के लिए काफी सकारात्मक रहेगा। इस दौरान आपको पेट संबंधित समस्या हो सकती है, साथ ही अनिद्रा आपको परेशान कर सकती है। व्यावसायिक पक्ष की बात करें तो इस समय आपको अच्छे फल मिलने की उम्मीद है। वहीं जो लोग विदेश संबंधी व्यापार आदि करते हैं उन्हें लाभ मिलेगा।

3/12मिथुन राशि

Mangal आपकी राशि के छठवें भाव में गोचर करने जा रहा है। इस दौरान आपको कई क्षेत्र में लाभ होगा। साथ ही आपके आसपास के लोग भी सकारात्मक रहेंगे। नौकरी पेशा से जुड़े लोग अपनी सूझबूझ से अच्छे परिणाम लाएंगे। प्रेम संबंध के मामलों में जातकों को लाभ होगा। विद्यार्थी अपनी शिक्षा व अध्ययन पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। इस दौरान स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

4/12कर्क राशि

Mangal आपकी राशि के पांचवें भाव में गोचर करने जा रहा है। इस दौरान आपके सभी कार्य पूरे होते नजर आएंगे। अगर कोई लटका हुआ काम है तो इस दौरान पूरा कर लेंगे। पारिवारिक जीवन में भी आप काफी एक्टिव रहेंगे। अगर आप कारोबार करना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए अनुकूल नहीं है। अगर आप नौकरी बदलने का प्रयास कर रहे हैं तो कामयाबी मिल सकती है।

5/12सिंह राशि


Mangal 
आपकी राशि के चौथे भाव में गोचर करने जा रहा है। इस दौरान आपको थोड़ा संभलकर चलने की जरूरत है। साथ ही आपको विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। सामाजिक जीवन को बेहतर बनाने के लिए पुराना मित्र आपका साथ देगा। पारिवारिक संपत्ति को लेकर कहासुनी हो सकती है। इस दौरान आपको छोटी-मोटी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं।

6/12कन्या राशि

Mangal आपकी राशि के तीसरे भाव में गोचर करने जा रहा है। इस दौरान आपको अच्छे फल मिलेंगे। जीवनसाथी के साथ रोमांटिक पल बिताएंगे। बिजनस संबंधित यात्राएं आपके लिए लाभदायी साबित होंगी। अधिकारियों की तरफ से लाभ होगा। ऐसे जो लोग विवाहित हैं उन्हें भी किसी प्रकार के बहस से इस दौरान बचना चाहिए। व्यवसाय में किसी रिश्तेदार की सलाह से मुनाफा होने के योग हैं।

7/12तुला राशि

Mangal 
आपकी राशि के दूसरे भाव में गोचर करने जा रहा है। इस दौरान आपको पारिवारिक जीवन में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आपको इस दौरान किसी विदेशी श्रोत से लाभ प्राप्त हो सकता है। हालांकि आपको नकारात्मक विचारों से दूर रहना होगा। ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे आपके ऑफिस के अधिकारी आपसे नाराज हो जाएं।

8/12वृश्चिक राशि

Mangal 
आपकी राशि के लग्ने भाव यानी पहले स्थान में गोचर करने जा रहा है। इस दौरान आप स्वास्थ्य और आत्मज्ञान के बारे में विचार करते हैं। छात्र इस समय अपने स्कूल या कॉलेज में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। पारिवारिक जीवन में तालमेल बनाकर चलना होगा। जोखिम वाले काम से बचें। आपके सामाजिक मान सम्मान में वृद्धि होगी। साथ ही आप कई सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले सकते हैं।

9/12धनु राशि

Mangal 
आपकी राशि के 12वें भाव में गोचर करने जा रहा है। इस दौरान आप मानसिक उलझनों का सामना कर सकते हैं। आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकती है। जो लोग जीवनसाथी से दूर रहते हैं, उन्हें मिलने का मौका मिलेगा। अपने खान-पान और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें। परिवार का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। प्रेम संबंधों में सुधार आएगा।

10/12मकर राशि

Mangal आपकी राशि के 11वें भाव में गोचर करने जा रहा है। यह गोचर आपके लिए कई क्षेत्रों में लाभदायक होगा। इस दौरान आप कोई प्रोपर्टी खरीदना चाहेंगे। साथ ही आप कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और साथ काम करने वाले लोगों एवं बॉस के साथ संबंध अच्छे बनेंगे। वैवाहिक जीवन भी इस समय अच्छा रहेगा। सामाजिक मान-प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा।

11/12कुंभ राशि

Mangal आपकी राशि के 10वें भाव में गोचर करने जा रहा है। इस दौरान आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और कई क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। आपका कोई रिश्तेदार आर्थिक मामलों में आपकी मदद कर सकता है। प्रॉपर्टी में निवेश और शेयर बाजार में पैसा लगाना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा और नए दोस्त भी बनाएंगे

12/12मीन राशि

Mangal आपकी राशि के नौवें भाव में गोचर करने जा रहा है। इस दौरान आप कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे, जिसमें अपने जीवनसाथी और माता-पिता का सहयोग ले सकते हैं। कारोबारियों को इस दौरान बड़ा लाभ हो सकता है, इस समय भरपूर फायदा लें। जो जातक नौकरी में परिवर्तन करना चाहते हैं, उनके लिए समय अनुकूल है। हालांकि आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है।
खुली शिकायत न्यूज़ लाइव टीम




Comments

Popular posts from this blog

भोपाल / सरकार ने आईएएस अफसरों से मांगी प्रॉपर्टी की जानकारी

भोपाल /  सरकार ने आईएएस अफसरों से मांगी प्रॉपर्टी की जानकारी भोपाल।  राज्य सरकार ने आईएएस अफसरों से 31 जनवरी 2020 तक प्रॉपर्टी की जानकारी मांगी है। केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने आईएएस अफसरों के लिए प्रॉपर्टी की जानकारी देने के लिए राज्य सरकारों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है। इसी तारतम्य में राज्य सरकार ने यह निर्देश जारी किए हैं। केंद्र के पत्र के अनुसार अखिल भारतीय सेवा के अफसरों को 2019 की अचल संपत्ति का ब्योरा 1 जनवरी 2020 से 31 जनवरी 2020 के बीच देना होगा। कार्मिक प्रशिक्षण मंत्रालय के पत्र में कहा है कि प्राय: अखिल भारतीय सेवा के अफसरों द्वारा अचल संपत्ति के दिए जाने वाले विवरण में कमियां देखी गई हैं। इनमें अधिकारियों ने अचल संपत्ति के विवरण में संवर्ग और आवंटित वर्ष की जानकारी नहीं दी। संपत्ति का पूरा पता नहीं दिया। ग्राम तहसील एवं जिले की जानकारी नहीं दी। यह है नियम अखिल भारतीय सेवा (आचरण) नियम, 1968 के नियम 16(2) के तहत अखिल भारतीय सेवा के अफसरों को अचल संपत्तियों यानी जमीन-जायदाद, मकान आदि के बारे में जानकारी देना होता है, जिसे इमोवेबल प्रॉपर्टी रिटर्न कहते ...

मध्यप्रदेश MP BOARD- त्रैमासिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी

खुली शिकायत न्यूज़ मध्य प्रदेश भोपाल । जैसा कि अक्सर होता है, शिक्षा विभाग के आदेशों में कोई ना कोई गड़बड़ी निकल ही आती है। परीक्षा एक गंभीर विषय है और टाइम टेबल सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जारी किया जाता है परंतु लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त अभय वर्मा ने त्रैमासिक परीक्षा को शायद गंभीरता से नहीं लिया। नतीजा, टाइम टेबल में संशोधन जारी किया गया है। दिनांक 14 सितंबर 2021 की तारीख में क्रमांक 2526 के माध्यम से संशोधन की सूचना जारी करते हुए अभय वर्मा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश शासन ने बताया है कि शिक्षा सत्र 2021-22 की हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी त्रैमासिक परीक्षा की समय सारणी जारी की गई थी। कोविड-19 गाइडलाइन के संदर्भ में परीक्षा कक्ष में विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था हेतु कतिपय जिलों द्वारा कक्षा 9 एवं कक्षा 10 की परीक्षा अलग-अलग पाली में कराने का अनुरोध किया गया है। उपरोक्त के प्रकाश में कक्षा 9 एवं कक्षा 11 की परीक्षा का समय प्रातः 10:30 से दोपहर 1:00 बजे तक तथा कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की परीक्षा का समय दोपहर 1:30 बजे से 4:00 बजे रखा गया है।

सुहाग का पर्व हरतालिका तीज कल…. जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

#खुली शिकायत न्यूज़ सुहाग का पर्व हरतालिका तीज कल…. जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि हरतालिका तीज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है. हरतालिका तीज को तीजा के नाम से भी जाना जाता है. इस बार हरतालिका तीज 9 सितंबर को पड़ रहा है यानी कल. इसे सुहाग का पर्व भी कहते हैं. पति की लंबी उम्र स्वास्थ्य के लिए सुहागिन निर्जल निराहार रहकर इस पर्व को करती है. इस दिन भगवान शिव माता पार्वती की पूजा की जाती है. 24 घंटे सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत करती हैं. कहा जाता है कि हरतालिका तीज के दिन भगवान शिव माता पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था. माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तप किया था. इस तप को देखकर भगवान शिव ने उन्हें दर्शन दिए माता पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया. तभी से मनचाहे पति की इच्छा लंबी आयु के लिए हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. हरतालिका तीज में महिलाएं दिन भर उपवास रखती हुई शाम को प्रदोष काल में पूजा करती हैं. भगवान शिव, मां पार्वती भगवान गणेश की बालू या फिर मिट्टी की प्रतिमा बनाया जाता है. पूजा के जगह पर चौक पूरा कर उसे फूलों से सजाए एक चौ...