डीएवीवी में गर्ल्स होस्टल की घटना की जांच रिपोर्ट कुलपति को सौंपी
इंदौर | देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के न्यू कमला नेहरू गर्ल्स होस्टल में हुई घटना की जांच रिपोर्ट गुरुवार को कुलपति प्रो. रेणु जैन को सौंप दी गई। कुलपति का कहना है कि शुक्रवार को देखेंगे कि रिपोर्ट में क्या अनुशंसा की गई है। उसके बाद ही कुछ कह पाऊंगी। होस्टल में 7 दिसंबर को एक सफाईकर्मी को छात्रा के वॉशरूम में तांकझाक करते हुए पाया गया था। अन्य छात्राओं ने उसे देख लिया था। इसके बाद आरोपी भाग गया था। यूनिवर्सिटी ने छह दिन तक घटना छिपाकर रखी थी। बवाल मचने पर पुलिस में एफआईआर करवाई गई थी। इसके बाद आरोपी अंकित को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसी मामले में अब तक चीफ वार्डन अजय तिवारी और वार्डन नम्रता शर्मा को हटाया जा चुका है। अब तीन सदस्यीय जांच कमेटी ने रिपोर्ट सौंप दी है।

Comments
Post a Comment