मंदसौर / पशुपतिनाथ दानपेटी में आए चढ़ावे की गिनती, अब तक 7 लाख 66 हजार रुपए निकले
मंदसौर. पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में बुधवार सुबह 9 दान पेटियों को खोला गया। पहले दिन की गणना में 7 लाख से अधिक की राशि निकली। बाबा के दरबार में लगी दान पेटियों को सुबह 11 बजे खोला गया। पहले दिन 7 लाख 66 हजार रुपए की गणना की गई। गणना गुरुवार को भी जारी रहेगी। पहले दिन की गणना में 4 विभागों के 12 कर्मचारियों के साथ मंदिर समिति के प्रबंधक राहुल रूनवाल, ओमप्रकाश शर्मा, घनश्याम भावसार, दिनेश बैरागी , दिनेश परमार सहित कर्मचारी मौजूद थे।कोषालय अधिकारी ब्रजमोहन सुरावत की देखरेख में गणना कार्य चल रहा है।
10 रुपए के 20 हजार नोट निकले
मंदिर में लगी 9 दान पेटियों में से 10 रुपए के 20 हजार 100 नोट निकले। 20 रुपए के 4600 नोट, 50 रुपए के 3070 नोट, 100 रुपए के 2060 नोट, 200 रुपए के 120 नोट, 500 रुपए के 167 नोट और 2000 रुपए के 3 नोट निकले।

Comments
Post a Comment