भोपाल / थिनर डालकर कुंदा काटते हुए आग से झुलसे कारीगर की मौत
भोपाल। कोलार रोड इलाके में पांच दिन पहले आग से झुलसे एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दुकान का कुंदा थिनर डालकर काटते समय आग भभकने से कारीगर उसकी चपेट में आ गया था। शनिवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। उधर, कमला नगर इलाके में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आशंका जाहिर की जा रही है कि मौत ठंड के कारण हुई है।
कोलार रोड थाना प्रभारी अनिल बाजपेयी के मुताबिक भीमनगर, जहांगीराबाद निवासी 58 वर्षीय गुलाब सिंह विश्वकर्मा 17 दिसंबर की शाम सस्ता भंडार नामक दुकान का कुंदा थिनर डालकर काट रहा था। तभी आग भभकने से वह उसकी चपेट में आने से झुलस गया था। गुलाब का अस्पताल में इलाज रहा था, जहां उसकी मौत हो गई।
कमला नगर पुलिस के मुताबिक कोटरा सुल्तानाबाद निवासी शैलेंद्र श्रीवास्तव हाउसिंग बोर्ड से रिटायर्ड हैं।
श्रीवास्तव ने कमला नगर पुलिस को शनिवार सुबह सूचना दी थी कि उनके घर की दीवार से टिका हुआ एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। उसके नाक और मुंह से खून आ रहा था। पुलिस को मृतक के पास से मिले लाल बहादुर नाम का आधार कार्ड मिला था। पूछताछ के बाद पुलिस ने भीमनगर निवासी राम बहादुर से संपर्क किया था। राम बहादुर ने मृतक की पहचान अपने जीजा 55 वर्षीय लाल बहादुर के रूप में की थी। लाल बहादुर मूलत: नेपाल के रहने वाले थे और पीएचई विभाग में राम बहादुर के साथ ही नौकरी कर रहे थे।

Comments
Post a Comment