रतलाम / होटल जायका पर छापा, नाबालिगों को घंटे के हिसाब से दे रखे थे दो कमरे
रतलाम. सितंबर में काॅन्वेंट स्कूल की छात्रा से गैंगरेप की घटना में होटल संचालकों द्वारा नाबालिग युवक-युवतियों को कुछ घंटों के लिए कमरे देने का गौरखधंधा फिर शुरू हो गया है।
बुधवार दोपहर स्टेशन रोड स्थित होटल जायका से पुलिस ने ऐसे ही दो प्रेमी जोड़ों को पकड़ा। नामली के पास के गांव की रहने वाली दोनों युवतियां नाबालिग हैं। वे स्कूल जाने का कहकर बस्ते लेकर घर से निकली थीं। युवक मोहित राठौड़ और नारायण पडियार कॉलेज में पढ़ते हैं। मोहित कांग्रेस नेता का बेटा, जबकि नारायण ग्राम सेमलिया का एनएसयूआई अध्यक्ष है। मैनेजर ने बिना रजिस्टर में इंट्री और आईडी कार्ड लिए होटल में दो कमरे दे दिए थे। मोहित ने कमरा दो घंटे के लिए, जबकि नारायण ने पूरे दिन के लिए बुक करा रखा था।
पुलिस ने चारों युवक-युवतियों के परिजन को थाने बुलवाया, लेकिन उन्होंने कोई भी कार्रवाई करने से मना कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवक मोहित पिता भरत राठौड़ (19) निवासी नामली और नारायण पिता दिनेश पडियार (20) निवासी सेमलिया के खिलाफ प्रतिबंधात्मक, जबकि होटल संचालक अंकित पिता रामू खंडेलवाल निवासी शास्त्री नगर और मैनेजर सुरेंद्रसिंह पिता करण सिंह चुंडावत निवासी अमलेटा के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया है। इसके बाद से होटल संचालक अंकित फरार है, जबकि मैनेजर सुरेंद्रसिंह से पुलिस पूछताछ की जा रही है।
कई होटलों में चल रहा यही धंधा, पुलिस ने बनाई सूची
पुलिसिया आदेश की धज्जियां उड़ाकर स्टेशन क्षेत्र के होटल संचालक अभी भी मनमानी कर रहे हैं। बुधवार को हुई कार्रवाई के बाद ऐसे ही कुछ घंटों के लिए कमरे देने वाले होटलों के नाम सामने आए हैं। पुलिस ने इनकी सूची बना ली है। सीएसपी कुमार के अनुसार एक-एक करके सब पर कार्रवाई करेंगे। तीन माह पहले गैंगरेप की घटना के बाद जिला व पुलिस प्रशासन ने होटल में कमरा बुक करने वालों की रजिस्ट्री में विधिवत आईडी लेकर इंट्री करने के आदेश दिए थे।
होटल में पहले दो युगल पहुंचे, आधे घंटे बाद पुलिस की दबिश
होटल में संदिग्ध गतिविधियों की सूचनाएं मिलने के बाद से ही पुलिस निगाह रख रही थी। सीएसपी हेमंत चौहान के अनुसार सुबह करीब 10.30 बजे दो छात्र और स्कूली बैग के साथ दो छात्राएं होटल के अंदर जाते दिखे। थोड़ी ही देर में पहुंचकर मैनेजर सुरेंद्र सिंह चुंडावत से पूछताछ की तो उसने कमरा नंबर एक व कमरा नंबर दो बुक होने के बारे में बताया। चेक करने पर रजिस्टर में इंट्री नहीं मिली। उसके पास आईडी सिर्फ युवकों की थी। शंका होने पर एसआई पिंकी आकाश और महिला कांस्टेबल ने कमरे में जाकर युवक-युवतियों से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ।
होटल का लाइसेंस होगा निरस्त
पुलिस ने होटल का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके लिए रिकॉर्ड चेक किए जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस होटल संचालक व मैनेजर के खिलाफ दर्ज किए प्रकरण में धाराएं बढ़ाई जा भी सकती है।

Comments
Post a Comment