खुली शिकायत न्यूज़ लाइव एयू फाइनेंस बैंक उपभोक्ताओं से कर रही धोखाधड़ी
भोपाल क्षेत्र मैं ए यू स्माँल बैंक फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड भोपाल ब्रांच के अधिकारियों की आपसी सांठगांठ और मिलीभगत से सीधे साधे अवैधानिक रूप से ऋण को प्रदत कर रही है
मोहम्मद वसीम खान निवासी शिवनगर भानपुर जो मकान ए यू स्माँल बैंक फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड भोपाल ब्रांच ने बीते 6 महीनों से अपने कब्जे में ले रखा था जबकि वसीम खान ने किसी भी प्रकार का लोन राशि एयू बैंक ब्रांच होशंगाबाद रोड से नहीं लिया उसके बाद भी जबरन वसीम खान के घर को सील करके मात्र 5 मिनट में एयू बैंक रवाना हो गई ।
वहां आज अथक प्रयासों के बाद माननीय तहसील न्यायालय के आदेश उपरांत बंधन मुक्त हुआ और ए यू स्माँल बैंक फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड भोपाल ब्रांच ने अपनी गलती स्वीकारी
संबंधित अधिकारियों और ऋण स्वीकृत कर्ताओं को न्यायालय ने किया तलब और संबंधित अधिकारियों तथा ए यू स्माँल बैंक फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड भोपाल पर आगे भी होगी वैधानिक कार्यवाही
इसमें फरियादी वसीम की पैरवी एडवोकेट प्रदीप पाठक ने की
भोपाल खुली शिकायत न्यूज़ लाइव
एमपी ब्यूरो चीफ
अनंत शिव नामदेव

Comments
Post a Comment