खुली शिकायत न्यूज़ लाइव होशंगाबाद में 8 दिन से लापता युवक बंधा हुआ मिला
होशंगाबाद से 22 दिसंबर से लापता हुआ युवक पुलिस को विंध्याचल पर्वत पर रस्सी से बंधा मिला।
होशंगाबाद में 8 दिन पहले से लापता युवक को खोजने में पुलिस कामयाब रही। पुलिस द्वारा चलाए सर्च ऑपरेशन में युवक सुमित मेहरा बुधनी के विंध्याचल पर्वत पर मिरंगनाथ बाबा के पास रस्सी से बंधा हुआ मिला। युवक का कहना है कि उसका अपहरण हुआ था। शहर के रसूलिया इलाके का रहने वाला सुमित 22 दिसंबर से लापता था।

Comments
Post a Comment