सुकन्या योजना के लिए मोदी सरकार ने मप्र को सौंपा विशेष टास्क
भोपाल। नईदुनिया स्टेट ब्यूरो। Sukanya Samriddhi Yojana केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा डाक विभाग के जरिए संचालित महत्वाकांक्षी सुकन्या समृद्धि योजना के पांच साल पूरे होने पर मध्य प्रदेश सहित अन्य सभी राज्यों को लक्ष्य सौंपे हैं। इस अभियान में पिछले वर्ष मध्य प्रदेश ने देश के सभी राज्यों को पीछे छोड़ अव्वल स्थान हासिल किया था। इस बार भी मध्य प्रदेश से ऐसी ही अपेक्षा की जा रही है। विशेष टास्क पूरा करने डाक विभाग के अफसर गांव-गांव जाकर पसीना बहा रहे हैं।
मध्य प्रदेश को अव्वल बनाने के लिए राज्य सरकार की ओर से भी डाक विभाग को मदद दी जा रही है। बताया जाता है कि अब तक एक लाख से अधिक खाते खोले जा चुके हैं। सभी जिलों में जिला प्रशासन और आंगनबाड़ियों के जरिए बालिकाओं के खाते खोले जा रहे हैं।
प्रदेश के सभी सर्किल में डाक विभाग ने गांव-गांव में बालिका शक्ति मुहिम शुरू की है। आठ जनवरी तक चलने वाली इस मुहिम में छिंदवाड़ा जिला अभी शिखर पर है, जहां हर दिन न्यूनतम एक हजार खाते खोले जा रहे हैं। पिछले 10 दिन के दौरान प्रदेश में 16 हजार 295 खाते खोले गए।

Comments
Post a Comment