खुली शिकायत न्यूज़ लाइव//महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार कल, अजित पवार को मिल सकता है डिप्टी सीएम का पद
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार कल, अजित पवार को मिल सकता है डिप्टी सीएम का पद
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार 30 दिसंबर यानी सोमवार को होगा। कैबिनेट विस्तार में करीब 36 मंत्री शपथ ले सकते हैं। फिलहाल शिवसेना चीफ और महारष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे नीत मंत्रिमंडल में उनके अलावा 6 मंत्री हैं। सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट विस्तार में सीएम उद्धव ठाकरे 28 कैबिनेट मंत्री और 8 राज्य मंत्री शामिल करेंगे। तीन दल कांग्रेस, शिवसेना और एनसपी के बीच हुए सत्ता साझेदारी के फॉर्म्युले के तहत शिवसेना के पास सीएम के अलावा 16 मंत्री होंगे। वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के 14 और कांग्रेस के 12 मंत्री होंगे। मंत्रिमंडल विस्तार में एनसीपी नेता अजित पवार का नाम उपमुख्यमंत्री पद की रेस में सबसे आगे है। कांग्रेस के होंगे 12 मंत्री कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बालासाहेब थोराट ने बताया है कि सोमवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए लिस्ट को अंतिम रूप दे दिया गया है। लिस्ट जल्दी ही जारी कर दी जाएगी। कांग्रेस के 12 मंत्री होंगे जिनमें से 10 कैबिनेट रैंक के हैं।

Comments
Post a Comment