Skip to main content

खुली शिकायत न्यूज़ लाइव//ठंड का कहर पूरे प्रदेश में चलेगी शीतलहर, पड़ेगा पाला


पूरे प्रदेश में चलेगी शीतलहर, पड़ेगा पाला

विशेष संवाददाता,राज्य मुख्यालय। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के दौरान पूरे प्रदेश में शीतलहर चलने और पाला पड़ने की चेतावनी जारी की है। मौसम के इस बिगड़े मिजाज के चलते किसानों को अपनी तैयार होती चना, मटर,सरसों, आलू आदि की तैयार होती फसलों को बचाने के लिए सतर्क रहने की जरूरत है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार रात का तापमान पांच डिग्री से नीचे जाने पर पाला पड़ने के आसार बढ़ जाते हैं। मौसम विभाग के अनुसार गुरूवार की रात प्रदेश में सबसे कम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस सुल्तानपुर में दर्ज किया गया जो कि सामान्य से चार डिग्री कम रहा। फुर्सतगंज में भी रात का तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस रहा। राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में रात का तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम यानि 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बाराबंकी में यह 3.4 डिग्री सेल्सियस रहा। शुक्रवार को दिन का तापमान सबसे कम हरदोई में 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा। राजधानी लखनऊ और आसपास में यह 11.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से नौ डिग्री कम रहा।शुक्रवार की सुबह लखनऊ और आसपास घना कोहरा छाया रहा जिसकी वजह से 25 मीटर से आगे कुछ भी नजर आना मुश्किल था। फुर्सतगंज और झांसी में यह विजिबिलिट पचास मीटर की रही। लखनऊ और आसपास के इलाकों में शुक्रवार को पूरा दिन 'कोल्ड डे' के चलते कुहासा बना रहा और धूप नहीं निकली। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार नौ जनवरी तक उत्तर प्रदेश का मौसम ऐसा ही बना रहेगा, इसमें किसी सुधार की उम्मीद नहीं है।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल / सरकार ने आईएएस अफसरों से मांगी प्रॉपर्टी की जानकारी

भोपाल /  सरकार ने आईएएस अफसरों से मांगी प्रॉपर्टी की जानकारी भोपाल।  राज्य सरकार ने आईएएस अफसरों से 31 जनवरी 2020 तक प्रॉपर्टी की जानकारी मांगी है। केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने आईएएस अफसरों के लिए प्रॉपर्टी की जानकारी देने के लिए राज्य सरकारों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है। इसी तारतम्य में राज्य सरकार ने यह निर्देश जारी किए हैं। केंद्र के पत्र के अनुसार अखिल भारतीय सेवा के अफसरों को 2019 की अचल संपत्ति का ब्योरा 1 जनवरी 2020 से 31 जनवरी 2020 के बीच देना होगा। कार्मिक प्रशिक्षण मंत्रालय के पत्र में कहा है कि प्राय: अखिल भारतीय सेवा के अफसरों द्वारा अचल संपत्ति के दिए जाने वाले विवरण में कमियां देखी गई हैं। इनमें अधिकारियों ने अचल संपत्ति के विवरण में संवर्ग और आवंटित वर्ष की जानकारी नहीं दी। संपत्ति का पूरा पता नहीं दिया। ग्राम तहसील एवं जिले की जानकारी नहीं दी। यह है नियम अखिल भारतीय सेवा (आचरण) नियम, 1968 के नियम 16(2) के तहत अखिल भारतीय सेवा के अफसरों को अचल संपत्तियों यानी जमीन-जायदाद, मकान आदि के बारे में जानकारी देना होता है, जिसे इमोवेबल प्रॉपर्टी रिटर्न कहते ...

मध्यप्रदेश MP BOARD- त्रैमासिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी

खुली शिकायत न्यूज़ मध्य प्रदेश भोपाल । जैसा कि अक्सर होता है, शिक्षा विभाग के आदेशों में कोई ना कोई गड़बड़ी निकल ही आती है। परीक्षा एक गंभीर विषय है और टाइम टेबल सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जारी किया जाता है परंतु लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त अभय वर्मा ने त्रैमासिक परीक्षा को शायद गंभीरता से नहीं लिया। नतीजा, टाइम टेबल में संशोधन जारी किया गया है। दिनांक 14 सितंबर 2021 की तारीख में क्रमांक 2526 के माध्यम से संशोधन की सूचना जारी करते हुए अभय वर्मा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश शासन ने बताया है कि शिक्षा सत्र 2021-22 की हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी त्रैमासिक परीक्षा की समय सारणी जारी की गई थी। कोविड-19 गाइडलाइन के संदर्भ में परीक्षा कक्ष में विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था हेतु कतिपय जिलों द्वारा कक्षा 9 एवं कक्षा 10 की परीक्षा अलग-अलग पाली में कराने का अनुरोध किया गया है। उपरोक्त के प्रकाश में कक्षा 9 एवं कक्षा 11 की परीक्षा का समय प्रातः 10:30 से दोपहर 1:00 बजे तक तथा कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की परीक्षा का समय दोपहर 1:30 बजे से 4:00 बजे रखा गया है।

सुहाग का पर्व हरतालिका तीज कल…. जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

#खुली शिकायत न्यूज़ सुहाग का पर्व हरतालिका तीज कल…. जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि हरतालिका तीज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है. हरतालिका तीज को तीजा के नाम से भी जाना जाता है. इस बार हरतालिका तीज 9 सितंबर को पड़ रहा है यानी कल. इसे सुहाग का पर्व भी कहते हैं. पति की लंबी उम्र स्वास्थ्य के लिए सुहागिन निर्जल निराहार रहकर इस पर्व को करती है. इस दिन भगवान शिव माता पार्वती की पूजा की जाती है. 24 घंटे सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत करती हैं. कहा जाता है कि हरतालिका तीज के दिन भगवान शिव माता पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था. माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तप किया था. इस तप को देखकर भगवान शिव ने उन्हें दर्शन दिए माता पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया. तभी से मनचाहे पति की इच्छा लंबी आयु के लिए हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. हरतालिका तीज में महिलाएं दिन भर उपवास रखती हुई शाम को प्रदोष काल में पूजा करती हैं. भगवान शिव, मां पार्वती भगवान गणेश की बालू या फिर मिट्टी की प्रतिमा बनाया जाता है. पूजा के जगह पर चौक पूरा कर उसे फूलों से सजाए एक चौ...