Skip to main content

Good Newwz: अक्षय कुमार की फ़िल्मों ने 4 सालों में की 1500 करोड़ से अधिक कमाई, अब टूटेगा ये रिकॉर्ड


Good Newwz: अक्षय कुमार की फ़िल्मों ने 4 सालों में की 1500 करोड़ से अधिक कमाई, अब टूटेगा ये रिकॉर्ड

नई दिल्ली, 

KHULI SHIKAYAT अक्षय कुमार की फ़िल्म गुड न्यूज़ 27 दिसम्बर को रिलीज़ हो रही है। साल 2019 में अक्षय की यह चौथी फ़िल्म है। इससे पहले आयीं तीनों फ़िल्में केसरी, मिशन मंगल और हाउसफुल 4 बॉक्स ऑफ़िस पर हिट रही हैं। अब अगर गुड न्यूज़ भी हिट हो जाती है तो अक्षय कुमार ससुर राजेश खन्ना के एक अनब्रेकेबल रिकॉर्ड के क़रीब पहुंच जाएंगे।

यह रिकॉर्ड है- बैक टू बैक 15 हिट फ़िल्में देने का। हिंदी सिनेमा का यह ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे आज तक कोई कलाकार नहीं तोड़ सका है। यहां तक कि सदी के महायनायक अमिताभ बच्चन भी नहीं। पर अब ऐसा लगता है कि राजेश खन्ना के दामाद अक्षय कुमार जल्द उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे, जिससे अक्षय सिर्फ़ चार फ़िल्म दूर हैं। अक्षय कुमार अब तक लगातार 11 हिट दे चुके हैं। गुड न्यूज़ बारहवीं होगी। 2020 में उनकी चार फ़िल्में- सूर्यवंशी, लक्ष्मी बॉम्ब, पृथ्वीराज और बच्चन पांडेय रिलीज़ होगी। 

  1. 2016 की फ़िल्म 'एयरलिफ़्ट' से अक्षय का हिट फ़िल्में देने का सिलसिला शुरू हुआ था, जिसने बॉक्स ऑफ़िस पर 129 करोड़ का कलेक्शन करके सुपर हिट का दर्ज़ा पाया। 127.49 करोड़ रुपये का कलेक्शन करके 'रुस्तम' सुपर हिट रही। 'हाउसफुल 3' ने क़रीब 108 करोड़ का कलेक्शन किया और सफल रही।
  2. 2017 में 'जॉली एलएलबी 2' (117 करोड़) और 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' (133.60 करोड़) हिट रहीं।
  3. 2018 में 'पैडमैन' (79 करोड़), 'गोल्ड' (108 करोड़) और '2.0' (188 करोड़) को हिट घोषित किया गया।
  4. 2019 में अक्षय की 'केसरी' (153 करोड़), 'मिशन मंगल' (200.16 करोड़) और 'हाउसफुल 4' (206 करोड़) हिट रहीं।

इस बॉक्स ऑफ़िस रिकॉर्ड के हिसाब से अक्षय कुमार की 11 फ़िल्में पिछले 3 सालों में लगभग 1550 करोड़ रुपये का नेट बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन कर चुकी हैं। गुड न्यूज़ से भी काफ़ी उम्मीदें हैं और माना जा रहा है कि फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर कामयाबी का नया रिकॉर्ड कायम करेगी। राज मेहता निर्देशित फ़िल्म की कहानी आईवीएफ तकनीक से संतानोत्पत्ति के विषय पर आधारित है। फ़िल्म में करीना कपूर फीमेल लीड रोल में हैं, जबकि कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा हैं।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल / सरकार ने आईएएस अफसरों से मांगी प्रॉपर्टी की जानकारी

भोपाल /  सरकार ने आईएएस अफसरों से मांगी प्रॉपर्टी की जानकारी भोपाल।  राज्य सरकार ने आईएएस अफसरों से 31 जनवरी 2020 तक प्रॉपर्टी की जानकारी मांगी है। केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने आईएएस अफसरों के लिए प्रॉपर्टी की जानकारी देने के लिए राज्य सरकारों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है। इसी तारतम्य में राज्य सरकार ने यह निर्देश जारी किए हैं। केंद्र के पत्र के अनुसार अखिल भारतीय सेवा के अफसरों को 2019 की अचल संपत्ति का ब्योरा 1 जनवरी 2020 से 31 जनवरी 2020 के बीच देना होगा। कार्मिक प्रशिक्षण मंत्रालय के पत्र में कहा है कि प्राय: अखिल भारतीय सेवा के अफसरों द्वारा अचल संपत्ति के दिए जाने वाले विवरण में कमियां देखी गई हैं। इनमें अधिकारियों ने अचल संपत्ति के विवरण में संवर्ग और आवंटित वर्ष की जानकारी नहीं दी। संपत्ति का पूरा पता नहीं दिया। ग्राम तहसील एवं जिले की जानकारी नहीं दी। यह है नियम अखिल भारतीय सेवा (आचरण) नियम, 1968 के नियम 16(2) के तहत अखिल भारतीय सेवा के अफसरों को अचल संपत्तियों यानी जमीन-जायदाद, मकान आदि के बारे में जानकारी देना होता है, जिसे इमोवेबल प्रॉपर्टी रिटर्न कहते ...

मध्यप्रदेश MP BOARD- त्रैमासिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी

खुली शिकायत न्यूज़ मध्य प्रदेश भोपाल । जैसा कि अक्सर होता है, शिक्षा विभाग के आदेशों में कोई ना कोई गड़बड़ी निकल ही आती है। परीक्षा एक गंभीर विषय है और टाइम टेबल सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जारी किया जाता है परंतु लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त अभय वर्मा ने त्रैमासिक परीक्षा को शायद गंभीरता से नहीं लिया। नतीजा, टाइम टेबल में संशोधन जारी किया गया है। दिनांक 14 सितंबर 2021 की तारीख में क्रमांक 2526 के माध्यम से संशोधन की सूचना जारी करते हुए अभय वर्मा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश शासन ने बताया है कि शिक्षा सत्र 2021-22 की हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी त्रैमासिक परीक्षा की समय सारणी जारी की गई थी। कोविड-19 गाइडलाइन के संदर्भ में परीक्षा कक्ष में विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था हेतु कतिपय जिलों द्वारा कक्षा 9 एवं कक्षा 10 की परीक्षा अलग-अलग पाली में कराने का अनुरोध किया गया है। उपरोक्त के प्रकाश में कक्षा 9 एवं कक्षा 11 की परीक्षा का समय प्रातः 10:30 से दोपहर 1:00 बजे तक तथा कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की परीक्षा का समय दोपहर 1:30 बजे से 4:00 बजे रखा गया है।

सुहाग का पर्व हरतालिका तीज कल…. जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

#खुली शिकायत न्यूज़ सुहाग का पर्व हरतालिका तीज कल…. जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि हरतालिका तीज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है. हरतालिका तीज को तीजा के नाम से भी जाना जाता है. इस बार हरतालिका तीज 9 सितंबर को पड़ रहा है यानी कल. इसे सुहाग का पर्व भी कहते हैं. पति की लंबी उम्र स्वास्थ्य के लिए सुहागिन निर्जल निराहार रहकर इस पर्व को करती है. इस दिन भगवान शिव माता पार्वती की पूजा की जाती है. 24 घंटे सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत करती हैं. कहा जाता है कि हरतालिका तीज के दिन भगवान शिव माता पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था. माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तप किया था. इस तप को देखकर भगवान शिव ने उन्हें दर्शन दिए माता पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया. तभी से मनचाहे पति की इच्छा लंबी आयु के लिए हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. हरतालिका तीज में महिलाएं दिन भर उपवास रखती हुई शाम को प्रदोष काल में पूजा करती हैं. भगवान शिव, मां पार्वती भगवान गणेश की बालू या फिर मिट्टी की प्रतिमा बनाया जाता है. पूजा के जगह पर चौक पूरा कर उसे फूलों से सजाए एक चौ...