भोपाल / दसवीं की छात्रा का सुसाइड केस, डीईओ को जवाब तक नहीं दिया स्कूल प्रबंधन ने
भोपाल। शाहपुरा इलाके में 10वीं की एक छात्रा के फांसी लगाकर खुदकुशी करने के कारणों की जांच कर रहे जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने रविवार को परिजनों से चर्चा कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों के आरोप पर उन्होंने स्कूल प्रबंधन से बात करने का प्रयास किया, लेकिन प्रबंधन ने कोई जवाब नहीं दिया।
मंगलवार को परिजनों के फाइनल बयान लेने के बाद अब वे आगे की कार्रवाई करेंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के निर्देश पर चार सदस्यीय जांच टीम बनाई गई है। डीईओ नितिन सक्सेना के अनुसार ई-8 नव दूरसंचार कॉलोनी निवासी शैलेंद्र सिंह की 15 वर्षीय बेटी प्रत्यक्षा उर्फ सुनमुन सिंह माउंट कार्मल स्कूल, बाग मुगालिया में दसवीं की छात्रा थी। शुक्रवार सुबह 10 बजे उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। छात्रा के नाना सुरेंद्र सिंह का कहना है कि बच्ची को स्कूल प्रबंधन ने धमकाया था। कहा था कि अगर नंबर कम आए तो स्कूल से निकाल देंगे।

Comments
Post a Comment