Skip to main content

KHULI SHIKAYAT Amit Shah Interview: CAA सीएए, NRC एनआरसी, NPR एनपीआर पर गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का फुल इंटरव्यू


KHULI SHIKAYAT Amit Shah Interview: CAA सीएए, NRC एनआरसी, NPR एनपीआर पर गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का फुल  इंटरव्यू

गृहमंत्री अमित शाह नागरिकता कानून (CAA), नेशनल रजिस्ट्रेशन ऑफ सिटिजन्स (NRC) नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) को लेकर कुछ देर में न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करेंगे। बता दें कि आज नरेंद्र मोदी सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिया है कि 2021 की जनगणना के साथ नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर यानी एनपीआर को भी अपडेट किया जाएगा। केंद्र सरकार ने एनपीआर के लिए 3500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है जो अगले साल अप्रैल, 2020 से सितंबर, 2020 के बीच किया जाएगा। नीचे पढ़ें उनके इंटरव्यू की पूरी बातें।

डिटेंशन सेंटर की व्यवस्था पहले से चली आ रही है। ये कोई एनआरसी के लिए नहीं बनाया गया।

एपीआर का एनआरसी और सीएए से कोई लेना देना ही नहीं है।

- नागरिकता कानून को लेकर सबसे ज्यादा उत्तर पूर्वी राज्यों में विरोध की उम्मीद थी, लेकिन वहां तुलनात्मक रूप से शांति रही। बाकी जगहों पर राजनीतिक विरोध हुआ।

 जहां तक पुलिस का सवाल है तो उनको बराबर ट्रेनिंग दी जाती है। पुलिस को फायरिंग करने का स्टेज तब आता है जब जान पर खतरा होता है।

सीएए के लिए एक भ्रांति फैलाई गई, इस प्रकार से एनपीआर के लिए भ्रांति नहीं फैलाई जाए।

हर राज्य इसके लिए अपना जनगणना अधिकारी तय करेगा। भारत सरकार तो सब जगह करने नहीं जाने वाली।

एनपीआर न तो हमारे घोषणा पत्र का एजेंडा और ना ही हमारा बनाया हुआ। ये यूपीए सरकार की एक्सरसाइज है।

जिस राज्य के सीएम ने इनकार किए हैं उनसे मैं बात करूंगा और उनको समझाने का पूरा प्रयास करूंगा। जनगणना 2021 में होना जरूरी है क्योंकि हर दस साल पर होती है। एनपीआर और जनगणना की एक्सरसाइज लगभग एक जैसा है इसलिए एनपीआर को अपडेट किया जाएगा।

एनआरसी पर अभी चर्चा करने की कोई जरूरत ही नहीं है। मेरी पार्टी का घोषणा पत्र अपनी जगह पर है। और जब होगा तो पूरी एक्सरसाइज होगी।

पूरे देश से मैं कहना चाहता हूं कि एनपीआर के डेटा का इस्तेमाल एनआरसी के लिए नहीं किया जाएगी। क्योंकि दोनों कानून अलग हैं।

- सीएए को लेकर भी लोग अब समझने लगे कि इससे किसी की भी नागरिकता नहीं जाने वाली है लेकिन अब जब विवाद खत्म हो रहा है तो एनपीआर को लेकर विवाद खड़ा किया जा रहा है।

- एनपीआर के डेटा के अनुसार भारत के आने वाले 10 साल के विकास का खाका तैयार होगा। हां, इसमें आधार कार्ड की जानकारी देने का प्रावधान है।

- इसके लिए हमने एक ऐप बनाया है जिसे लोग भर कर भेज सकते हैं। जो जानकारी आप देंगे सरकार उसका रजिस्टर बनाएगी। उसी आधार पर सरकार विकास का खाका तैयार करेगी।

- ये पूरी एक्सरसाइज कांग्रेस के बनाए कानून के अंतर्गत ही हो रही है। 2010-2011 में ये एक्सरसाइज हो चुकी है। देश की जनता से निवेदन है कि आप बहकावे में मत आइए। एनपीआर का एनआरसी से कोई लेना देना नहीं है।

राज्यसभा में भी कहा था कि ये नागरिकता देने का कानून है लेने का कही कोई प्रावधान ही नहीं है।

संसद का मेरा भाषण देख लीजिए इसमें किसी की नागरिकता जाने का कोई बात ही नहीं है।

इसके बारे में लोगों को गलत तरीके से समझाया जा रहा है।

हमने नोटिफिकेशन निकाला 31-7-19 को। अब सीएए को लोग समझने लगे तो अब एनपीआर पर बवाल खड़ा करने का प्रयास किया जा रहा है।

मैं बंगाल और केरल की सरकार से निवेदन करना चाहता हूं कि आप राजनीति के लिए ऐसे मत करिए और फैसले पर विचार करें।

सीएए के लिए अब जनता के मन से भय दूर हो गया है इसलिए कुछ लोग अब एनपीआर का भय खड़ा करना चाह रहे हैं।

सीसीए नागरिकता देने का प्रावधान है। इसमें किसी कि नागरिकता लेने का कोई सवाल ही नहीं है।

-  एनपीआर के डेटा का इस्तेमाल एनआरसी के लिए हो ही नहीं सकता।

2004 में एनपीआर में यूपीए सरकार ने कानून बनाया था, 2010 में जनगणना हुई थी, उसके साथ इसे किया गया था। इस बार भी वैसा ही किया जा रहा है, इसे बीजेपी सरकार ने शुरू नहीं किया है।

इस बार की एनपीआर प्रक्रिया में कुछ चीजे नई है। इस प्रकार के सर्वे नहीं हुए होते तो हम गरीब के घर तक गैस नहीं पहुंचा पाते। 

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं आज इसे स्पष्ट रूप से बता रहा हूं नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन और नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर का आपस में कोई संबंध नहीं है। 

- एनआरसी पर बहस करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि अभी इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है। प्रधानमंत्री ने सही कहा था इस पर न तो संसद में चर्चा हुई है और न ही मंत्रिमंडल में।

- एनपीआर के लिए अभी जो प्रक्रिया चल रही है इसका कभी भी एनआरसी के लिए उपयोग नहीं किया जा सकता है। 

- 2010 में जब जनगणना हुई तब इसके साथ एनपीआर को किया गया था। इसलिए अब 2020 में जब फिर से जनगणना हो रही है तो एनपीआर किया जा रहा है।

- एनपीआर में केवल जानकारी भरनी होगी। वो भी ऐप के जरिए भर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल / सरकार ने आईएएस अफसरों से मांगी प्रॉपर्टी की जानकारी

भोपाल /  सरकार ने आईएएस अफसरों से मांगी प्रॉपर्टी की जानकारी भोपाल।  राज्य सरकार ने आईएएस अफसरों से 31 जनवरी 2020 तक प्रॉपर्टी की जानकारी मांगी है। केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने आईएएस अफसरों के लिए प्रॉपर्टी की जानकारी देने के लिए राज्य सरकारों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है। इसी तारतम्य में राज्य सरकार ने यह निर्देश जारी किए हैं। केंद्र के पत्र के अनुसार अखिल भारतीय सेवा के अफसरों को 2019 की अचल संपत्ति का ब्योरा 1 जनवरी 2020 से 31 जनवरी 2020 के बीच देना होगा। कार्मिक प्रशिक्षण मंत्रालय के पत्र में कहा है कि प्राय: अखिल भारतीय सेवा के अफसरों द्वारा अचल संपत्ति के दिए जाने वाले विवरण में कमियां देखी गई हैं। इनमें अधिकारियों ने अचल संपत्ति के विवरण में संवर्ग और आवंटित वर्ष की जानकारी नहीं दी। संपत्ति का पूरा पता नहीं दिया। ग्राम तहसील एवं जिले की जानकारी नहीं दी। यह है नियम अखिल भारतीय सेवा (आचरण) नियम, 1968 के नियम 16(2) के तहत अखिल भारतीय सेवा के अफसरों को अचल संपत्तियों यानी जमीन-जायदाद, मकान आदि के बारे में जानकारी देना होता है, जिसे इमोवेबल प्रॉपर्टी रिटर्न कहते ...

मध्यप्रदेश MP BOARD- त्रैमासिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी

खुली शिकायत न्यूज़ मध्य प्रदेश भोपाल । जैसा कि अक्सर होता है, शिक्षा विभाग के आदेशों में कोई ना कोई गड़बड़ी निकल ही आती है। परीक्षा एक गंभीर विषय है और टाइम टेबल सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जारी किया जाता है परंतु लोक शिक्षण संचालनालय के आयुक्त अभय वर्मा ने त्रैमासिक परीक्षा को शायद गंभीरता से नहीं लिया। नतीजा, टाइम टेबल में संशोधन जारी किया गया है। दिनांक 14 सितंबर 2021 की तारीख में क्रमांक 2526 के माध्यम से संशोधन की सूचना जारी करते हुए अभय वर्मा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश शासन ने बताया है कि शिक्षा सत्र 2021-22 की हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी त्रैमासिक परीक्षा की समय सारणी जारी की गई थी। कोविड-19 गाइडलाइन के संदर्भ में परीक्षा कक्ष में विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था हेतु कतिपय जिलों द्वारा कक्षा 9 एवं कक्षा 10 की परीक्षा अलग-अलग पाली में कराने का अनुरोध किया गया है। उपरोक्त के प्रकाश में कक्षा 9 एवं कक्षा 11 की परीक्षा का समय प्रातः 10:30 से दोपहर 1:00 बजे तक तथा कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की परीक्षा का समय दोपहर 1:30 बजे से 4:00 बजे रखा गया है।

सुहाग का पर्व हरतालिका तीज कल…. जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

#खुली शिकायत न्यूज़ सुहाग का पर्व हरतालिका तीज कल…. जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि हरतालिका तीज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है. हरतालिका तीज को तीजा के नाम से भी जाना जाता है. इस बार हरतालिका तीज 9 सितंबर को पड़ रहा है यानी कल. इसे सुहाग का पर्व भी कहते हैं. पति की लंबी उम्र स्वास्थ्य के लिए सुहागिन निर्जल निराहार रहकर इस पर्व को करती है. इस दिन भगवान शिव माता पार्वती की पूजा की जाती है. 24 घंटे सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत करती हैं. कहा जाता है कि हरतालिका तीज के दिन भगवान शिव माता पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था. माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तप किया था. इस तप को देखकर भगवान शिव ने उन्हें दर्शन दिए माता पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया. तभी से मनचाहे पति की इच्छा लंबी आयु के लिए हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. हरतालिका तीज में महिलाएं दिन भर उपवास रखती हुई शाम को प्रदोष काल में पूजा करती हैं. भगवान शिव, मां पार्वती भगवान गणेश की बालू या फिर मिट्टी की प्रतिमा बनाया जाता है. पूजा के जगह पर चौक पूरा कर उसे फूलों से सजाए एक चौ...