खुली शिकायत न्यूज़ लाइव //भोपाल//सोशल मीडिया द्वारा धोखाधड़ी से सावधान
आज सभी व्यक्ति सोशल मीडिया का रोजाना इस्तेमाल कर रहे हैं जी हां दोस्तों में सोशल मीडिया की बात कर रहा हूं वो और कुछ नहीं बल्कि फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम,ओएलएक्स, बिजनेस का नेटवर्क है
और राशि को आदान प्रदान करने के लिए यूपीआई आईडी जैसे गूगल पे, फोन पे,भारत पे आदि है
जिन्हें आप अच्छी तरह से जानते हैं
जिसके माध्यम से धोखेबाज व्यक्ति आपको चूना लगा सकता है वह चुना सो रुपए से लेकर करोड़ों तक का भी हो सकता है।।।।
यदि आप से कहा जाता है की आपकी वस्तु हमें पसंद आई है या आपका कोई लकी ड्रा निकला है आपको इनाम के रूप में इतने रुपए दिए जाते हैं
(वस्तु के बदले पैसा दिया जाता है या इनाम के द्वारा पैसा दिया जाता है दोनों ही दशा में आपको पैसा प्राप्त होता है)
उनकी इसी बात को सुनकर आप बहुत खुश हो जाते हैं और उनकी बातों में फस जाते है नतीजा यह होता है कि आपका ही पैसा आपके अकाउंट से कुछ समय बाद गायब हो जाता है यह टॉपिक अत्यधिक लंबा है मैं शॉर्टकट में बताना चाहता हूं यदि
आप से
कोई आपका बैलेंस पूछे तो ना बताएं ।
आपसे धोखेबाज व्यक्ति अपना क्यूआर कोड आपको व्हाट्सएप करें तो आप उनका क्यूआर कोड स्कैन ना करें ।।
यदि धोखेबाज व्यक्ति आपसे वेरीफिकेशन के नाम पर ₹5 या ₹10 की राशि आपके अकाउंट के द्वारा धोखेबाज के अकाउंट में सेंड करने को बोले तो ना करें ।।।
कुछ बिंदुओं का ध्यान रखें
सतर्क रहें, सावधान रहें और धोखाधड़ी से बचे रहें
जनहित में जारी...…..........
हर अपराध का खुलासा
खुली शिकायत न्यूज़ लाइव
मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ
अनंत शिव नामदेव

Comments
Post a Comment