आठनेर .बैतूल जिले के बिसनूर गांव में आकाश काटाेलकर नामक युवक द्वारा दूसरे समाज की युवती से घर से भागकर प्रेम विवाह करने पर गांव में विवाद की स्थिति बन गई। विवाह से गुस्साए युवती के चाचा पांडूरन, मुख्य आरोपी अतुल ठाकरे समेत समाज के लोगों ने शुक्रवार रात अाकाश की शूज की दुकान में आग लगा दी। एक अन्य दुकान का सामान बिखेर दिया। अाग बुझाने पहुंचे दमकल कर्मियाें काे राेकने के लिए अज्ञात लाेगाें ने पथराव कर दिया। पुलिस ने 27 लाेगाें के खिलाफ केस दर्ज किया है।
इनमें से मुख्य अाराेपी समेत 20 लाेगाें काे शनिवार काे गिरफ्तार कर लिया है। उधर, कलेक्टर तेजस्वी एस. नायक ने गांव में धारा 144 लगा दी है। गांव में पुलिस बल तैनात है। पुलिस के अनुसार युवक-युवती ने 27 दिसंबर काे प्रेम-विवाह कर लिया था। आकाश 23 दिसंबर अाैर युवकी 24 दिसंबर से गायब थी। दाेनाें के परिवार ने थाने में रिपाेर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस दाेनाें काे शनिवार काे सिवनी जिले से लेकर आई अाैर भैंसदेही न्यायालय में पेश किया। दाेनाें बालिग हैं। दाेनाें ने एक-दूसरे के साथ रहने की बात कही।
तोड़फोड़ के बाद बिखरा सामान।
मामला प्रेम विवाह से संबंधित है। दोनों परिवारों को बैठाकर सुलह कर मामले को सुलझाया जाएगा।- कार्तिकेयन के., एसपी, बैतूल

Comments
Post a Comment