Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2019

नव वर्ष की आप सभी भारत के नागरिकों को हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं खुली शिकायत न्यूज़ लाइव

नव वर्ष की आप सभी भारत के नागरिकों को खुली शिकायत न्यूज़ लाइव की तरफ से हार्दिक-हार्दिक शुभकामनाएं  खुली शिकायत न्यूज़ लाइव  हर अपराध का खुलासा खुली शिकायत  मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ अनंत से नामदेव समाचार ,किसी प्रकार की सूचना स्वाभिमानी पत्रकार बनने के लिए और विज्ञापन के लिए संपर्क सूत्र 70007-3-5678

खुली शिकायत न्यूज़ लाइव होशंगाबाद में 8 दिन से लापता युवक बंधा हुआ मिला

खुली शिकायत न्यूज़ लाइव होशंगाबाद में 8 दिन से लापता युवक बंधा हुआ मिला होशंगाबाद से 22 दिसंबर से लापता हुआ युवक पुलिस को विंध्याचल पर्वत पर रस्सी से बंधा मिला।  होशंगाबाद में 8 दिन पहले से लापता युवक को खोजने में पुलिस कामयाब रही। पुलिस द्वारा चलाए सर्च ऑपरेशन में युवक सुमित मेहरा बुधनी के विंध्याचल पर्वत पर मिरंगनाथ बाबा के पास रस्सी से बंधा हुआ मिला। युवक का कहना है कि उसका अपहरण हुआ था। शहर के रसूलिया इलाके का रहने वाला सुमित 22 दिसंबर से लापता था।

खुले शिकायत न्यूज़ लाइव//Bhopal// : सिंधी समाज नहीं करेगा परिचय सम्मेलन, बचत को बच्चों की पढ़ाई पर करेंगे खर्च

खुले शिकायत न्यूज़ लाइव//Bhopal// : सिंधी समाज नहीं करेगा परिचय सम्मेलन, बचत को बच्चों की पढ़ाई पर करेंगे खर्च Bhopal News सिंधु समाज ने युवक-युवती परिचय नहीं करने का निर्णय लिया है। इससे जो बचत होगी, उसको अन्य सेवा के कार्य बच्चों को छात्रवृति व विधवाओं को पेंशन आदि में खर्च करेंगे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इस बार राजधानी में मप्र सिंधु भवन ट्रस्ट की ओर से 24वां युवक-युवती परिचय सम्मेलन किया जाना प्रस्तावित था। इन सम्मेलनों में अक्सर यह पाया गया कि सम्मेलन में खर्च पानी की तरह बहता है और उसके परिणाम उसके अनुरूप नहीं आते हैं। शिवाजी नगर स्थित मप्र सिंधु भवन ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष व मैरिज ब्यूरो के चेयरमेन श्याम कुमार चंदनानी ने बताया कि गत 23 वर्षों से सिंधु भवन ट्रस्ट युवक-युवती परिचय सम्मेलन करता आ रहा है, ताकि जीवनसाथी खोजने की राहें आसान हो सकें। इन सम्मेलनों में युवक-युवतियां कम, उनके अभिभावक ज्यादा संख्या में ज्यादा आते हैं, जो सिवाय भीड़ के हिस्सा और फिजूलखर्ची बढ़ाते हैं इससे नतीजा कुछ नहीं निकलता है। सम्मेलन पर लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी युवक-युवतियों के योग्य रिश्ते...

खुली शिकायत न्यूज़ लाइव //मध्य प्रदेश//Madhya Pradesh News : सात अफसर नए साल में बनेंगे प्रमुख सचिव

खुली शिकायत न्यूज़ लाइव //मध्य प्रदेश//Madhya Pradesh News : सात अफसर नए साल में बनेंगे प्रमुख सचिव Madhya Pradesh News 25 साल की सर्विस में प्रवेश के साथ ही 1996 बैच के सात आईएएस अफसरों के प्रमुख सचिव बनने का रास्ता खुल गया है। केंद्र सरकार से अनुमति मिलते ही इन्हें पदोन्नत करने की कार्रवाई शुरू होगी। वहीं, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ 1995 बैच के एक मात्र अधिकारी सचिन सिन्हा को प्रोफार्मा पदोन्नति दी जाएगी। जून-जुलाई 2020 में 1990 बैच के अधिकारी अपर मुख्य सचिव बनना शुरू हो जाएंगे। सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 1996 बैच के अफसर एक जनवरी 2020 को सेवा के 25वें साल में प्रवेश कर जाएंगे। नियमानुसार 25 साल की सेवा होने पर आईएएस अधिकारियों को प्रमुख सचिव बनाया जा सकता है, लेकिन इनके अभी 24 साल पूरे हुए हैं और 25वें साल में प्रवेश किया है। इस वजह से पदोन्न्ति प्रक्रिया नहीं हो पाई। विभाग ने केंद्र सरकार से इसको लेकर परामर्श मांगा है, लेकिन अभी तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि नए साल में 1996 बैच के अधिकारियों को प्रमुख सचिव पद पर पदोन्नत कर दिया जाएगा। ...

खुली शिकायत न्यूज़ लाइव//मध्य प्रदेश//Madhya Pradesh Weather Update : साल का अंतिम दिन कड़ाके की सर्दी की चपेट में रहा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पचमढ़ी में बारिश

खुली शिकायत न्यूज़ लाइव//मध्य प्रदेश//Madhya Pradesh Weather Update : साल का अंतिम दिन कड़ाके की सर्दी की चपेट में रहा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पचमढ़ी में बारिश भोपाल।  Madhya Pradesh Weather Update साल का अंतिम दिन कड़ाके की सर्दी की चपेट में रहा। कुछ जिलों में बारिश हुई। जबकि अन्य जगह देर तक कोहरा छाया रहा। दतिया 1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। ठंड से पक्षियों की मौत भी हो गई।जबलपुर में शाम को बारिश हुई।बैतूल में बारिश से कृषि उपज मंडी परिसर में रखी उपज भीग गई। इसके अलावा छिंदवाड़ा, पचमढ़ी, तवानगर, होशंगाबाद में भी बारिश हुई। अन्य जिलों में दिन भर धुंध छाई रही और धूप नहीं निकली। दिन में भी लोग अलाव जलाकर तापते देखे गए। सर्वाधिक फजीहत रेल यात्रियों की हुई। ट्रेनें घंटों तक देरी से चलने के कारण वे स्टेशन पर तेज सर्दी के बीच इंतजार करते देखे गए। भीषण ठंड के दौर में बने वेदर सिस्टम के कारण प्रदेश में बरसात भी शुरू हो गई है। इससे दिन में भी ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अभी 3-4 दिन तक मौसम का मिजाज इसी तरह बने रहने की संभावना है। मौसम साफ होने के बाद क...

Khulishikayat news live// MP//Madhya Pradesh Vyapam Scam : व्यापमं घोटाले के आरोपितों को 5-5 साल का कारावास

Khulishikayat news live// MP//Madhya Pradesh Vyapam Scam : व्यापमं घोटाले के आरोपितों को 5-5 साल का कारावास जबलपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि।  Madhya Pradesh Vyapam Scam न्यायालय सीबीआई (व्यापमं) के विशेष न्यायाधीश दीपक कुमार पांडे की अदालत ने मंगलवार को व्यापमं घोटाले के आरोपित बालाघाट निवासी दिलीप रावत व मनोज शर्मा को 5-5 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई। साथ ही दोनों पर साढ़े 4-साढ़े 4 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। अभियोजन की ओर से दलील दी गई कि आरोपितों ने व्यापमं द्वारा आयोजित वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2013 में गड़बड़ी की थी। दिलीप रावत वास्तविक उम्मीदवार के स्थान पर फर्जी परीक्षार्थी बनकर शामिल हुआ। उसने आपराधिक षड्यंत्र कर मनोज शर्मा नामक अभ्यर्थी को पास कराने का कार्य किया। बाद में साक्षात्कार के दौरान फोटो व हस्ताक्षर का मिलान न होने पर आरोपित पकड़ में आ गया। बालाघाट के थाना कोतवाली में वन विभाग के अधिकारियों ने रिपोर्ट दर्ज कराई। सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश पर सीबीआई (व्यापमं) कोर्ट ने अग्रिम अनुसंधान कर प्रकरण में आरोपित दिलीप रावत व मनोज शर्मा के खिलाफ पूरक अभियोग-पत्र प्रस्तुत कर दि...

खुली शिकायत न्यूज़ लाइव// न्यू दिल्ली//दानिश कनेरिया ने भगवा कपड़े पहन लगाए जय श्री राम के नारे, कट्टरपंथियों की छाती पर रेंग उठे सांप

खुली शिकायत न्यूज़ लाइव// न्यू दिल्ली//दानिश कनेरिया ने भगवा कपड़े पहन लगाए जय श्री राम के नारे, कट्टरपंथियों की छाती पर रेंग उठे सांप नई दिल्ली:    पाकिस्तान के पूर्व स्पिन गेंदबाज दानिश कनेरिया का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दानिश ने वीडियो की शुरुआत नमस्कार के साथ की. नमस्कार बोलने के बाद पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज ने सलाम और फिर जय श्री राम बोला. इस वीडियो के जरिए दानिश कनेरिया ने हिंदू होने की वजह से टीम के साथी खिलाड़ियों द्वारा किए गए अत्याचार पर मिले समर्थन के बाद सभी लोगों को धन्यवाद कहा. वीडियो में आप देखेंगे कि दानिश ने भगवा जैसे दिखने वाले रंग की जर्सी भी पहनी हुई है. वीडियो में दानिश ने उन लोगों को करारा जवाब दिया है, जिन्होंने उन पर आरोप लगाए कि वे सस्ती शोहरत और अपने यूट्यूब चैनल के लिए झूठी अफवाहें उड़ा रहे हैं. दानिश ने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि उनके साथ हुए अन्याय का खुलासा उन्होंने खुद नहीं बल्कि उनके साथी खिलाड़ी शोएब अख्तर ने किया था. दानिश ने कहा कि उन्होंने कभी भी खुद पर हुए अन्याय को क्रिकेट से ज्यादा तवज्जो नहीं दी....

खुली शिकायत न्यूज़ लाइव //न्यू दिल्ली//आर्मी चीफ जनरल नरवणे ने कहा-370 हटने के बाद घाटी में आतंकवादी गतिविधियों में आई गिरावट

खुली शिकायत न्यूज़ लाइव //न्यू दिल्ली//आर्मी चीफ जनरल नरवणे ने कहा-370 हटने के बाद घाटी में आतंकवादी गतिविधियों में आई गिरावट नई दिल्ली :    जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (General Manoj Mukund Naravane) ने मंगलवार को देश के 28वें सेना प्रमुख का कार्यभार संभाला. पद संभालने के बाद नरवणे ने कहा कि आतंकवाद पूरी दुनिया की सबसे बड़ी समस्या है. भारत लंबे समय से इसके खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है. यह अब हुआ है जब पूरी दुनिया आतंकवाद से प्रभावित हुई और इसे खतरा मान रही है. सेना प्रमुख नरवणे ने कहा कि अनुच्छेद 370 (Article 370) खत्म करने के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों में बहुत बड़ी गिरावट देखी गई. आतंकवादी घटनाएं कम हो गई. यह जम्मू-कश्मीर की आबादी के लिए बहुत अच्छी बात है. इस क्षेत्र में शांति और समृद्धि लाने की दिशा में एक कदम आगे है. पाकिस्तान को निशाने पर लेते हुए सेना प्रमुख ने कहा कि जहां तक हमारे पड़ोसी की बात है तो वो हमारे खिलाफ आंतकवाद का प्रयोग कर रहे हैं. लेकिन यह लंबे वक्त तक नहीं चलेगा. आप लोगों को हर समय बेवकूफ नहीं बना सकते हैं. सेना प्रमुख ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम का...

खुली शिकायत न्यूज़ लाइव// न्यू दिल्ली//सीडीएस पद पर बिपिन रावत की नियुक्ति पर कांग्रेस ने उठा सवाल, कही ये बातें

खुली शिकायत न्यूज़ लाइव // न्यू दिल्ली//सीडीएस पद पर बिपिन रावत की नियुक्ति पर कांग्रेस ने उठा सवाल, कही ये बातें नई दिल्ली :    कांग्रेस  ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (सीडीएस) के तौर पर जनरल बिपिन रावत (bipin rawat) की नियुक्ति को लेकर मंगलवार को कई सवाल खड़े किए.  कांग्रेस  का आरोप है कि 'वैचारिक झुकाव' की वजह से ही बिपिन रावत को सरकार ने सीडीएस नियुक्त किया है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और मनीष तिवारी ने बिपिन रावत के पहले सीडीएस नियुक्त करने पर कई सवाल दागे.  कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, 'अंत में मिस्टर रावत पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बन गए हैं. सरकार ने निश्चित तौर पर उनके सभी प्रदर्शन और वैचारिक झुकाव को ध्यान में रखकर नियुक्ति की है. भारतीय सेना गैर-राजनीतिक संस्था है, जिसके लिए जाति-धर्म और समुदाय से ऊपर उठकर सभी भारतीयों को गर्व है.' रंजन चौधरी ने आगे कहा कि बिपिन रावत जी के वैचारिक झुकाव का असर गैरराजनीतिक संस्था सेना पर नहीं पड़ना चाहिए.' उधर, पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी (Manish tiwari) ने कहा, 'बहुत ही अफसोस और पूरी जिम्मेदारी के साथ कहना चाह...

खली शिकायत न्यूज़ लाइव //न्यू दिल्ली//नए साल से रेलवे का सफर महंगा, 1 जनवरी से रिजर्वेशन कराने पर देने होंगे इतने रुपए

खली शिकायत न्यूज़ लाइव //न्यू दिल्ली//नए साल से रेलवे का सफर महंगा, 1 जनवरी से रिजर्वेशन कराने पर देने होंगे इतने रुपए नई दिल्ली :    नए साल के पहले दिन से आम आदमी को रेलवे बड़ा झटका देने जा रही है. रेलवे ने यात्री किराये में बढ़ोतरी कर दी है. यह बढ़ोतरी अधिकतम 4 पैसे तक की गई है. मतलब अब यात्रियों को पहले की तुलना में ज्यादा रकम चुकाने होंगे. किराये की बढ़ी हुई दरें 1 जनवरी, 2020 से लागू हो जाएंगी. नॉन एसी सेकेंड क्लास के किराये में प्रति किलोमीटर 1 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. स्लीपर क्लास के लिए भी किराये में 1 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. जबकि फर्स्ट क्लास के किराये में 1 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में सेकेंड क्लास के किराये में 2 पैसे, स्लीपर क्लास के किराये में 2 पैसे तथा फर्स्ट क्लास के किराये में 2 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में सेकेंड क्लास के किराये में 2 पैसे, स्लीपर क्लास के किराये में 2 पैसे तथा फर्स्ट क्लास के किराये में 2 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, एसी कोच की बात करें तो एसी चेयर कार के किराये में 4 पैसे, एसी-3 टीयर के लिए 4 पैसे,...

खुली शिकायत न्यूज़ लाइव //न्यू दिल्ली//नए साल की पूर्व संध्या पर बोले PM मोदी, उम्मीद है साल 2020 देशवासियों के लिए लाएगा खुशहाली

खुली शिकायत न्यूज़ लाइव //न्यू दिल्ली//नए साल की पूर्व संध्या पर बोले PM मोदी, उम्मीद है साल 2020 देशवासियों के लिए लाएगा खुशहाली दिल्ली:    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि साल 2020 में लोगों के साथ मिलकर भारत में बदलाव और 130 करोड़ भारतीयों के जीवन को सशक्त बनाने का प्रयास जारी रहेगा. प्रधानमंत्री ने ट्विटर एकाउंट नमो 2.0 को रिट्वीट किया जिसमें ‘वर्ष 2020 गीत’ शीर्षक वाला वीडियो जारी किया गया है. उन्होंने अपने ट्वीट में इस गीत को सुंदर संकलन बताया. उन्होंने कहा कि इसमें 2019 में हमने जो प्रगति हासिल की उसके बारे में उल्लेख है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि 2020 में लोगों के साथ मिलकर भारत में बदलाव और 130 करोड़ भारतीयों के जीवन को सशक्त बनाने का प्रयास जारी रहेगा. गौरतलब है कि ट्विटर एकाउंट नमो 2.0 से ‘वर्ष 2020 गीत’ वीडियो जारी कर पूछा गया कि ‘उम्मीद करते हैं कि नरेन्द्र मोदी जी आपको यह पसंद आया होगा’. इस गीत में 2019 में सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख किया गया है और वर्ष 2020 में सरकार के लक्ष्यों का भी जिक्र है. प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में भी नया वर्ष के संकल्प एवं उसकी पूर्...

खुली शिकायत न्यूज़ लाइव//भोपाल // टोक्यो ओलिंपिक्स की तैयारी के लिए भोपाल की शूटिंग रेंज बेस्ट है; क्योंकि यह भी टोक्यो की तरह विंडी है

खुली शिकायत न्यूज़ लाइव//भोपाल // टोक्यो ओलिंपिक्स की तैयारी के लिए भोपाल की शूटिंग रेंज बेस्ट है; क्योंकि यह भी टोक्यो की तरह विंडी है नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने भोपालपहुंचीं अंजुम मौदगिल ने दैनिक भास्कर से बातचीत की अनंत शिव नामदेव भोपाल टोक्यो ओलिंपिक्स की तैयारी के लिए भोपाल की शूटिंग रेंज बेस्ट है, क्योंकि यह भी टोक्यो की तरह विंडी (हवा का बहाव ज्यादा) है। यह कहना है राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने पहली बार भोपाल आईं अंजुम मौदगिल का। 10 मीटर एयर राइफल में दुनिया में चौथी रैंकिंग हासिल करने वालीं अंजुम ने इसी साल अर्जुन अवॉर्ड भी जीता है। इसके इतर दिल्ली, पुणे और चंडीगढ़ की रेंज के बारे में अंजुम ने कहा- चंडीगढ़ में 50 मीटर की रेंज नहीं है। मुझे आज भी अभ्यास के लिए दिल्ली-मुंबई जाना पड़ता है। जब से शूटिंग शुरू की है तब से यही दिक्कत है। चंडीगढ़ की 10 मीटर रेंज में इलेक्ट्रॉनिक टारगेट नहीं है, हमें आज भी हाथ से कागज लगाकर शूट करना होता है। दिल्ली और पुणे की रेंज को टूर्नामेंट होने पर ही मेंटेन किया जाता है।अंजुम ने कहा-  यहां किसी इंटरनेशनल इवेंट जैसी फीलिंग...

khulishikayat news live//New Delhi//Reliance JioFiber यूजर्स के लिए खुशखबरी, ₹199 में मिलेगा 1000GB डेटा

khulishikayat news live//New Delhi//Reliance JioFiber यूजर्स के लिए खुशखबरी, ₹199 में मिलेगा 1000GB डेटा यूजर्स के लिए खुशखबरी है। कंपनी अब अपने 199 रुपये वाले टॉप-अप वाउचर पर 1TB (1000GB) डेटा ऑफर कर रही है। पहले इस प्लान में केवल 100GB डेटा ही मिलता था। प्लान की वैलिडिटी में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह अभी भी सात दिन ही है। प्लान में किए गए इस बदलाव का फायदा उन जियो फाइबर यूजर्स को होगा जो 699 रुपये और 849 रुपये वाले बेसिक प्लान्स को इस्तेमाल करते हैं। ये दोनों प्लान FUP लिमिट के साथ आते हैं। ऐसे में 199 रुपये के प्लान में हुए इस बदलाव से यूजर्स को डेटा खत्म होने की चिंता नहीं होगी। जियो फाइबर को कमर्शल लॉन्च के बाद यूजर्स का वह रिस्पॉन्स नहीं मिला जिसकी उम्मीद की जा रही थी। इसकी सबसे बड़ी वजह रही प्लान्स का महंगा और FUP लिमिट के साथ आना रहा। हालांकि, अब कंपनी यूजर्स को लुभाने के लिए प्लान्स और टॉप-अप वाउचर्स में नए-नए कर रही है। एयरटेल से है टक्कर मार्केट में जियो फाइबर की टक्कर एयरटेल के ब्रॉडबैंड प्लान्स से है। एयरटेल हैदराबाद के यूजर्स को 799 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड डेटा ऑ...

खुली शिकायत न्यूज़ लाइव //भोपाल//सोशल मीडिया द्वारा धोखाधड़ी से सावधान

  खुली शिकायत न्यूज़ लाइव //भोपाल//सोशल  मीडिया द्वारा धोखाधड़ी से सावधान आज सभी व्यक्ति सोशल मीडिया का रोजाना इस्तेमाल कर रहे हैं जी हां दोस्तों में सोशल मीडिया की बात कर रहा हूं वो और कुछ नहीं बल्कि फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम,ओएलएक्स, बिजनेस का नेटवर्क है  और राशि को आदान प्रदान करने के लिए यूपीआई आईडी जैसे गूगल पे, फोन पे,भारत पे आदि है   जिन्हें आप अच्छी तरह से जानते हैं  जिसके माध्यम से धोखेबाज व्यक्ति आपको चूना लगा सकता है वह चुना सो रुपए से लेकर करोड़ों तक का भी हो सकता है।।।। यदि आप से कहा जाता है की आपकी वस्तु हमें पसंद आई है या आपका कोई लकी ड्रा निकला है आपको इनाम के रूप में इतने रुपए दिए जाते हैं (वस्तु के बदले पैसा दिया जाता है या इनाम के द्वारा पैसा दिया जाता है दोनों ही दशा में आपको पैसा प्राप्त होता है) उनकी इसी बात को सुनकर आप बहुत खुश हो जाते हैं और उनकी बातों में फस जाते है नतीजा यह होता है कि आपका ही पैसा आपके अकाउंट से कुछ समय बाद गायब हो जाता है यह टॉपिक अत्यधिक लंबा है मैं शॉर्टकट में बताना चाहता हूं यदि  आप से  कोई आपका बैलेंस पूछे तो ना बताएं । आपसे धोखेबाज व्य...

मौसम अपडेट / मप्र में शीतलहर से दो व्यक्तियों की मौत; लगातार तीसरे दिन शीतलहर और कड़ाके की ठंड से ठिठुरा प्रदेश

मौसम अपडेट / मप्र में शीतलहर से दो व्यक्तियों की मौत; लगातार तीसरे दिन शीतलहर और कड़ाके की ठंड से ठिठुरा प्रदेश भोपाल. भोपाल समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों मेंलगातार तीसरे दिन कई शहर और जिले शीतलहर और तीव्र शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड की चपेट में रहे। भीषण ठंड की वजह से शिवपुरी और हरदा में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई है। राज्य में ग्वालियर एवं दतिया में रात का तापमान सबसे कम 2.2 डिग्री रिकार्ड किया गया। कोहरे में ढंके भिंड-मुरैना राजधानी भोपाल भी ठंड से कांप रही है। यहां कल की तुलना में न्यूनतम पारा हालांकि एक डिग्री बढ़ कर सोमवार को 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। यह सामान्य से 4 डिग्री कम है। यहां भी सर्द हवाएं चल रही है। अगले 24 घंटों के दौरान भी सागर, रीवा, शहडोल, जबलपुर, ग्वालियर और चंबल संभागों के जिलों में शीतलहर चलने और कहीं-कहीं शीतल दिन (कोल्ड डे) रहने की संभावना है। ग्वालियर-चंबल संभाग के भिंड और मुरैना शहर कोहरे से ढंके हुए हैं और यहां भी 'सीवियर कोल्ड वेव’ चल रही है। प्रदेश में कहीं-कहीं सोमवार को 'कोल्ड डे’ भी रहा। भिंड में जिला प्रशासन ने 4 जनवरी तक स्कूलों में अवका...

खुली शिकायत न्यूज़ लाइव//नई दिल्ली//₹2000 की रिश्वत लेते पकड़ा था, जांच की तो 1.22 करोड़ का आसामी निकला

  ₹2000 की रिश्वत लेते पकड़ा था, जांच की तो 1.22 करोड़ का आसामी निकला मात्र 3 साल की नौकरी में 1.22 करोड़ रुपए काला धन नई दिल्ली।  महाराष्ट्र पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक ऐसा मामला दर्ज किया है, जिसके बारे में जानकर हर कोई आश्चर्यचकित रह जाता है। सहायक मोटार वाहन निरीक्षक (AMVI) के पद पर मात्र 3 साल पहले नियुक्त हुए एक व्यक्ति के पास से 1.22 करोड़ रुपए की काली कमाई की जानकारी मिली है। एसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि नागपुर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में तैनात मिथुन रामेश्वर डोंगरे पिछले तीन साल से सेवारत था। उसे अप्रैल 2018 में एसीबी ने 2,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए कथित तौर पर पकड़ा था और जांच शुरू की गई थी। जांच में उसके पास 1,22,25,641 रुपये की संपत्ति का खुलासा हुआ है, जिसमें एक करोड़ रुपये की सावधि जमा, वाहन, अचल संपत्ति और निवेश शामिल हैं। मामले की जांच में जुटी टीम ऐंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी ने यह भी कहा, 'डोंगरे के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। अब इस मामले की जांच हर पहलू की से की जा रही है।' मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ अन...

KHULI SHIKAYAT NEWS भ्रष्टाचारियों के मसीहा शिवराज सिंह के पार्ट 2 है मुख्यमंत्री कमलनाथ*

भ्रष्टाचारियों के मसीहा शिवराज सिंह के पार्ट 2 है मुख्यमंत्री कमलनाथ* भोपाल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने झूठ की इंतहा कर दी है 17 दिसंबर 2018 को शपथ के समय तथा उससे पहले कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में हर सभा में बोलने वाले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मुझे फोटो छपवाने का शौक नहीं है मेरी सरकार विज्ञापन की सरकार नहीं है मैं किसी माफिया के साथ संबंध नहीं रखता दिसंबर 2019 में पूरा 1 वर्ष निकल चुका है परिणाम पूरी जनता देख सकती है पूरे वर्ष भर केवल और केवल मुख्यमंत्री कमलनाथ के फोटो ही छपे हैं पत्रकारों को तो भले ही इन्होंने दरकिनार कर दिया लेकिन मीडिया माफिया को अरबों रुपए के भुगतान केवल अपनी फोटो चमकाने के लिए दिए हैं।  इनकी कार्य करने की शैली भी ऐसी है खुद की टेबल पर एक -दो-दोमहीने तक फाइलों पर हस्ताक्षर नहीं होते हैं । मंत्रियों के यहां पर तो विधायकों की भी कोई हैसियत नहीं है कि उनकी कोई बात सुन सके ,समझ सके । कार्यकर्ताओं की क्या दुर्दशा हो रही होगी एक आम कार्यकर्ता ही समझ सकता है।मंत्रियों के हाथ में भी कुछ ऐसा कोई साक्ष्य नहीं है जिसे वह दिखा सके कि हमने 1 साल में कुछ विशेष  ...

KHULI SHIKAYAT//मौसम / पलकों पर सर्दी, भोपाल में लगातार दूसरी रात पारा 6 डिग्री से कम

मौसम /  पलकों पर सर्दी, भोपाल में लगातार दूसरी रात पारा 6 डिग्री से कम भोपाल |  प्रदेश में ठंड प्रचंड हो चली है। भोपाल में लगातार दूसरी रात पारा 6 डिग्री से कम (5.9 डिग्री) था। रविवार को 8 शहरों में सीवियर कोल्ड डे, दो में कोल्ड डे रहा, जबकि लगभग पूरे प्रदेश में शीतलहर चली। घने कोहरे ने खजुराहो, ग्वालियर समेत कई शहरों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित किया। खजुराहो में सुबह 6:30 से 7:30 बजे तक विजिबिलिटी शून्य रही यानी कोहरे में एक फीट दूर देखना भी मुश्किल था। ग्वालियर-दतिया सबसे ठंडे : प्रदेश में ग्वालियर व दतिया का दिन सबसे ठंडा रहा। ग्वालियर में दिन का तापमान 10 डिग्री गिरकर 13 डिग्री पर पहुंचा। जबकि दतिया में यह 13.6 डिग्री रहा। ग्वालियर में सीवियर कोल्ड डे का 10वां दिन रहा। इससे पहले दिसंबर 2003 में 8 दिन सीवियर कोल्ड डे रहे हैं। बर्फीली हवाओं से नए साल का स्वागत मौसम वैज्ञानिक एचएन साहू ने बताया कि प्रदेश में नए सालका स्वागत बर्फीली हवाओं से होने के आसार हैं। राजस्थान के पास चक्रवाती घेरा बना है। इससे 31 दिसंबर को भोपाल समेत प्रदेश के कई शहरों में बूंदाबांदी भी हो सकती है। फिलहाल दो द...

हेमंत ने संभाली झारखंड की बागडोर, जानिए कौन हैं उनके 3 मंत्री

हेमंत ने संभाली झारखंड की बागडोर, जानिए कौन हैं उनके 3 मंत्री झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. वे राज्य के 11वें मुख्यमंत्री बने हैं. राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ने उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई है. हेमंत सोरेन के अलावा कांग्रेस के विधायक आलमगीर आलम, रामेश्वर उरांव और आरजेडी विधायक सत्यानंद भोक्ता ने हेमंत सोरेन के साथ मंत्री पद की शपथ ली है. (PTI)  

Khulishikayat news live//पीएनआर लिंक सेवा शुरू / कनेक्टिंग ट्रेन छूटने पर आसानी से मिलेगा रिफंड

Khulishikayat news live//पीएनआर लिंक सेवा शुरू / कनेक्टिंग ट्रेन छूटने पर आसानी से मिलेगा रिफंड भोपाल . अगर आप ट्रेन से भोपाल से इटारसी और इटारसी से पटना जा रहे हैं और यदि भोपाल से ट्रेन लेट होने के चलते इटारसी से कनेक्टिंग ट्रेन छूट गई है, तो अब रिफंड के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए पीएनआर लिंक सेवा की शुरुआत कर दी है। पश्चिम-मध्य रेलवे की सीपीआरओ प्रियंका दीक्षित का कहना है कि पीएनआर लिंक करने से रिफंड में आसानी होगी। अब तक एक ट्रेन से सफर शुरू करने के बाद जब दूसरी लिंक ट्रेन छूट जाती थी, तो यात्री को उसके टिकट का रिफंड नहीं मिल पाता था। इसी असुविधा से यात्रियों को बचाने के लिए रेलवे ने अब कंफर्म टिकट को आरएसी के पीएनआर तक लिंक करना शुरू कर दिया है। लंबे ट्रायल के बाद इसकी शुरुआत शुक्रवार को कर दी गई है। ट्रेन रिफंड टिकट तमिलनाडु 592 पंजाब मेल 481 आंध्र एक्सप्रेस 386 पंचवेली एक्सप्रेस 372 श्रीधाम एक्सप्रेस 293 (एक महीने के दौरान भोपाल व हबीबगंज स्टेशन पर रिफंड टिकटों की संख्या। दोनों ही स्टेशनों पर करीब दो लाख रुपए यात्रियों ...

खुली शिकायत न्यूज़ लाइव//BSP विधायक ने किया CAA का समर्थन, पार्टी ने किया निलंबित

खुली शिकायत न्यूज़ लाइव//BSP विधायक ने किया CAA का समर्थन, पार्टी ने किया निलंबित एसपी का एक्शन रमाबाई के बीएसपी के किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पर रोक बहुजन समाज पार्टी (BSP) नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) का विरोध कर रही है. इस बीच, मध्य प्रदेश में पार्टी विधायक को सीएए और एनआरसी का समर्थन करना भारी पड़ गया है. बीएसपी ने तुरंत एक्शन लेते हुए मध्य प्रदेश में पथेरिया से बीएसपी विधायक को पार्टी से निलंबित कर दिया है. बीएसपी सुप्रीम मायावती ने ट्वीट करते हुए बताया, 'BSP अनुशासित पार्टी है और इसे तोड़ने पर पार्टी के MP/MLA आदि के विरूद्ध भी तुरंत कार्रवाई की जाती है. इसी क्रम में MP में पथेरिया से BSP MLA रमाबाई परिहार द्वारा CAA का समर्थन करने पर उनको पार्टी से निलंबित कर दिया है.' मायावती ने बताया, 'उन पर पार्टी कार्यक्रम में भाग लेने पर भी रोक लगा दी गई है. जबकि BSP ने सबसे पहले इसे विभाजनकारी और असंवैधानिक बताकर इसका तीव्र विरोध किया, संसद में भी इसके विरूद्ध वोट दिया और इसकी वापसी को भी लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया. फिर भी विधायक परिहार ...

खुली शिकायत न्यूज़ लाइव//रांची : भावुक हुए हेमंत सोरेन, लोगों से की अपील- बुके नहीं बुक करें भेंट by Prabhat Khabar

खुली शिकायत न्यूज़ लाइव//रांची : भावुक हुए हेमंत सोरेन, लोगों से की अपील- बुके नहीं बुक करें भेंट  रांची : नामित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आमलोगों और उनसे मिलनेवाले लोगों से अपील की है कि वे उन्हें भेंट में बुके नहीं बल्कि बुक (किताब) भेंट करें. किताब में अपना नाम लिखकर दें, ताकि इससे एक लाइब्रेरी वह बनवा सकें. गौरतलब है कि दिनभर हेमंत से मिलनेवालों का तांता लगा रहता है. अलग-अलग इलाकों से लोग उनसे मिलने सुबह नौ बजे ही आवास में आ जाते हैं. दो-दो घंटे इंतजार करते रहते हैं कि जैसे ही श्री सोरेन निकलें और वे उनसे मिलें. श्री सोरेन एक-एक आदमी से मिल रहे हैं. सबका अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं.  भावुक हुए हेमंत  विकलांग राहत सेवा समिति पिठोरिया के छह दिव्यांग श्री सोरेन से मिलने सुबह 10:00 बजे कांके रोड स्थित उनके आवास आ गये थे. करीब दो बजे हेमंत खुद उनके पास आये. समिति के लोगों ने उन्हें शॉल और बुके भेंट किया. कैसा लग रहा है यह पूछे जाने पर हेमंत सोरेन भावुक हो गये. उन्होंने कहा : लोगों का प्यार इतना है, क्या कह सकता हूं. यह कहते ही उनकी आंखें डबडबा गयीं. ट्वीट कर की अपील मैं अभिभूत हूं आप झा...

खुली शिकायत न्यूज़ लाइव//मप्र / कांग्रेस नेता की जमीन पर अवैध फैक्टरी में भीषण आग

खुली शिकायत न्यूज़ लाइव//मप्र / कांग्रेस नेता की जमीन पर अवैध फैक्टरी में भीषण आग भोपाल . गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र के समीप रूप नगर झुग्गीबस्ती में एक अवैध फर्नीचर फैक्टरी में शुक्रवार देर रात 3:30 बजे भीषण आग लग गई। लगभग पांच हजार वर्ग फीट में बनी यह फैक्टरी आग में जलकर खाक हो गई। आग फैक्टरियों से सटी आठ झुग्गियों में फैल गई। झुग्गियों की पीछे की दीवार में दरारें आ गईं हैं। नींद से जागे इन झुग्गीवासियों ने अपने घर के पानी से आग बुझाने की कोशिश की। करीब साढ़े चार बजे गोविंदपुरा फायर स्टेशन से पहली फायर ब्रिगेड पहुंची। उसके पीछे-पीछे पूरे शहर के फायर स्टेशन से 20 से ज्यादा दमकलों ने सुबह 11:30 बजे तक आग पर काबू पाया। गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में वीनू पैटर्न फैक्टरी के पीछे मो यूनुस की अमन फर्नीचर नाम से फैक्टरी है। वीनू पैटर्न के एमडी कांग्रेस नेता एचएल शर्मा ने मो यूनुस को फैक्टरी के लिए यह जमीन दी है। यूनुस, शर्मा से ही लकड़ी लेकर फर्नीचर बनाते हैं। अमन फर्नीचर में जाने का रास्ता भी वीनू पैटर्न के भीतर से ही जाता है। मौके पर मौजूद मो यूनुस के छोटे भाई मो. रफीक ने माना कि उन्होंने...

मप्र / एयरपोर्ट पर यात्रियों को दो माह बाद मिलेगी तीसरे एयरोब्रिज की सुविधा

मप्र /  एयरपोर्ट पर यात्रियों को दो माह बाद मिलेगी तीसरे एयरोब्रिज की सुविधा भोपाल . राजाभोज एयरपोर्ट पर बनाए जा रहे तीसरे एयरोब्रिज की सुविधा यात्रियों को अब दो महीने बाद ही मिल सकेगी। इस बार ज्यादा दिनाें तक हुई बारिश का असर इसके निर्माण पर भी पड़ा है। एयरपोर्ट प्रबंधन का दावा है कि दो महीने बाद इसका निर्माण कार्य पूरा कर फ्लाइट्स में आवागमन में इसका उपयोग किया जाने लगेगा। एयरपोर्ट डायरेक्टर अनिल विक्रम ने इस बात की पुष्टि की है। करीब आठ महीने पहले एयरपोर्ट पर लगातार बढ़ रही फ्लाइट्स की संख्या के मद्देनजर तीसरे एयरोब्रिज का निर्माण शुरू करवाया गया था। पूर्व में आवागमन करने वाली फ्लाइट्स की संख्या कुल 18 थी। यह अब बढ़कर 44 तक पहुंच गई है। इस वजह से तीसरे एयरोब्रिज की जरूरत महसूस की जाने लगी। करंट के कारण बंद रखा काम प्रबंधन का कहना है कि एयरोब्रिज में लोहे व कांक्रीट का ही सबसे ज्यादा उपयोग होता है। इसे जोड़ने के लिए वेल्डिंग वर्क करना पड़ता है। बारिश के कारण करंट फैलने का डर था, जिस कारण निर्माण कार्य को लगातार कई दिनों तक बंद रखना पड़ा। इस वजह से भी देरी हो रही है। लगभग 80 लाख रुपए लागत ए...

खुली शिकायत न्यूज़ लाइव ////माफियामुक्त मध्यप्रदेश / प्रदेश में 100 से ज्यादा माफिया पर कार्रवाई लेकिन कई दबंग अब भी गिरफ्त से बाहर

खुली शिकायत न्यूज़ लाइव ////माफियामुक्त मध्यप्रदेश / प्रदेश में 100 से ज्यादा माफिया पर कार्रवाई लेकिन कई दबंग अब भी गिरफ्त से बाहर भोपाल . प्रदेश को माफियामुक्त बनाने के लिए 30 नवंबर से शुरू किए गए अभियान में अब तक 100 से ज्यादा माफिया पर कार्रवाई की जा चुकी है। इनमें विभिन्न शहरों के 30 से ज्यादा बड़े माफिया भी शामिल हैं। कई माफिया के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। इनमें भू-माफिया, हाउसिंग सोसायटियों में फर्जीवाड़ा करने वालों के साथ ही खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले शामिल हैं। हालांकि कई जिले ऐसे भी हैं जहां माफिया के विरुद्ध मामले तो दर्ज किए गए लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो सकी। कई माफिया फरार चल रहे हैं। सरकार ने मुख्य रूप से जमीन माफिया के िवरुद्ध इंदौर-भोपाल में कार्रवाई की है। इनमें ऐसे माफिया भी शामिल हैं जो बरसों से सक्रिय थे और उन पर विभिन्न मामले दर्ज थे। इनमें मुख्य रूप से इंदौर के जीतू सोनी, अमित सोनी, बाबी छाबड़ा, चंपू अजमेरा, चिराग शाह, बब्बू-छब्बू आदि शामिल हैं। इसी तरह भोपाल में भी घनश्याम राजपूत के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इन जिलों में गिरफ्तारी ...