NARSINGHPUR NEWS: नरसिंहपुर। प्रार्थना में देर से पहुंचना ,दो छात्राओं को इस कदर भारी पड़ा कि शिक्षक ने उनकी ऐसी पिटाई कर दी कि वे गश खाकर जमीन पर गिर गईं। स्वजनों ने उन्हें पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया, जहां चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर किया। ये घटनाक्रम तेंदूखेड़ा तहसील की कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला का है। प्रकरण में तेंदूखेड़ा पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर पीड़ित पक्ष ने अभी तक कोई मुकदमा कायमी का आवेदन नहीं दिया है। वहीं शिक्षा विभाग इस मामले में लीपापोती करने में जुटा है।
जानकारी के अनुसार बीती 17 सितंबर को तेंदूखेड़ा के कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में दोपहर के वक्त जब नियमित प्रार्थना हो रही थी तब 8 छात्राएं इसमें शामिल होने में वंचित रह गईं। देर से पहुंची ये छात्राएं पीछे की कतार में खड़ी हो गईं। छात्राओं का कहना था कि उनकी कक्षा का कमरा पीछे की तरफ था। जिसके कारण प्रार्थना की घंटी उन्हें सुनाई नहीं दी। प्रार्थना खत्म होने के बाद छात्राओं का आरोप है कि यहां पदस्थ शिक्षक डीपी अग्रवाल ने इन छात्राओं को पहले डांटा-डपटा फिर उनके साथ हाथों से मारपीट कर दी।
इस दौरान दो छात्राएं गश खाकर गिर पड़ीं। जैसे ही छात्राएं जमीन पर गिरीं अन्य छात्राओं में चीख-पुकार सुनाई देने लगी। ये देखकर शिक्षक मौके से भाग खड़े हुए। इसी दौरान किसी ने गश खाकर गिरीं छात्राओं के स्वजनों को सूचित कर दिया। जिसके बाद वे शाला परिसर पहुंचे और उन्हें पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।

Comments
Post a Comment