भोपाल। भोपाल में दिल्ली वाला कल्चर दिखाई देने लगा है। एक प्रेमी युगल का वीडियो वायरल हो रहा है। राजधानी भोपाल का फिल्मी स्टाइल में बाइक पर सवार प्रेमी युगल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में चलती बाइक की टंकी पर बैठी लड़की अपने प्रेमी से चिपककर बैठी नजर आ आई। वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस प्रेमी युगल की तलाश में जुटी हुई है। बाइक पर युवक-युवती आपत्तिजनक तरीके से सवार हैं।
भोपाल के वीआईपी रोड का यह वीडियो बताया जा रहा है, जहां चलती हुई बाइक पर एक युवक फिल्मी स्टाइल में अपनी प्रेमिका को पेट्रोल की टंकी पर बैठकर एक दूसरे को बाहों में भरते हुए नजर आया। इस कथित वीडियो को पीछे से आ रहे एक कार चालक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो एक दिन पहले का बताया जा रहा है। पुलिस अब प्रेमी युगल की तलाश में जुट गई है।

Comments
Post a Comment